पलवल: देवर भाभी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. सदर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने देवर पर ब्लैकमेल कर तीन साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. 27 वर्षीय महिला ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि शादी के बाद से ही उसकी अपने पति के साथ अनबन रहती थी. इस बीच पिछले 3 वर्षों से उसके देवर का उनके घर आना-जाना लगा रहा. इसके बाद वर्ष 2018 में उसके देवर ने पति-पत्नी की अनबन का फायदा उठाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया.
लेकिन जब महिला ने उसे मना किया तो उसके देवर ने उसे ये कहकर ब्लैकमेल किया की उसने महिला की वीडियो बना ली है. इसी बात का फायदा उठा कर आरोपी देवर महिला के साथ 3 सालों तक दुष्कर्म करता रहा. पीड़िता ने बताया कि करीब 20 दिन पहले ही उसके देवर ने एक ऑडियो रिकॉडिंग उसके फोन पर भेजी जिसके बारे में पीड़िता के घर वालों लग गया. जब महिला ने अपने देवर को इसके बारे में बताया तो उसने ऑडियो रिकॉडिंग के साथ-साथ वीडियो भी भेजने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें: हरियाणाः लड़की ने शादी से किया इनकार तो आशिक ने बेहोश करके भर दी मांग, लिए 7 फेरे
पीड़िता ने आखिर तंग आकर पुलिस को इस मामले की शिकायत दे दी है. वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर उन्होंने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच पूरी होने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि आखिर सच्चाई क्या है.