पलवलः लॉकडाउन के बीच प्रदेश में लगातार शराब तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला पलवल से सामने आया है. जिसमें पलवल पुलिस ने अवैध शराब के 2 कैंटर पकड़े हैं. बरामद शराब की बाजारों में कीमत करीब 25 लाख बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को मिली थी सूचना
मुंडकटी थाना पुलिस ने अवैध शराब से भरे दो कैंटर को पकड़ा है. पुलिस ने इन कैंटरों की तलाशी ली तो इनके अंदर 747 इंग्लिश शराब की पेटियां भरी हुई थी. जिनकी कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है. जांच अधिकारी उमर मोहम्मद ने बताया कि उनको मुखबिर द्वारा सूचना मिली की दो कैंटर पलवल की तरफ से होडल की तरफ आ रहे हैं. जिनके अंदर अवैध शराब भरी हुई है.
ऐसे हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम बंचारी के पास नाकाबंदी कर दी और जैसे ही ये दोनों कैंटर नाके के पास आए थे तो ये नाके को देखकर भागने लगे. हालांकि पुलिस ने इनको भागकर काबू कर लिया. पुलिस के मुताबिक कैंटर में इन्होंने आगे लकड़ी के बुरादे की बोरियां भरी हुई थी और उनके आगे शराब की पेटियां भरी हुई थी ताकि किसी को भनक न लगे.
ये भी पढ़ेंः शराब घोटाले के लिए बनी SIT, 31 मई तक होगी जांच पूरी: विज
आरोपियों पर केस दर्ज
फिलहाल पुलिस ने दोनों कैंटर चालकों गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. बहरहाल पुलिस द्वारा लगातार नाके लगाकर की जा रही इन कार्रवाई से नशा और शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.