पलवल: पलवल प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से अलर्ट हो गया है, क्योंकि 3 मई को करीब 15 दिनों के बाद पलवल में दोबारा कोरोना केस की पुष्टि हुई है. ऐसे में प्रशासन ने एक बार फिर कोरोना से जंग के लिए कमर कस ली है.
पुलिस प्रशासन भी मोर्चा संभालते हुए शहर के व्यापारियों, दुकानदारों, रेहड़ी वालों और मजदूरों को जागरुक करने के साथ उनसे कोरोना का टेस्ट कराने की अपील कर रही है.
बता दें कि पलवल में 34 में से 32 मरीज ठीक होकर घर जा चुके थे. ऐसे में पलवल स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली थी, लेकिन 3 मई को एक साथ तीन केस आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. इसी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. फिलहाल पलवल को ऑरेंज जोन में रखा गया है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में फूटा 'कोरोना बम' एक दिन में 75 पॉजिटिव, अब कुल 257 एक्टिव केस
गौरतलब है कि हरियाणा में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सोमवार को प्रदेश से 75 कोरोना के मरीज सामने आए. जिसके बाद हरियाणा में कुल मरीजों की संख्या 517 पहुंच गई है. वहीं कुल एक्टिव केस 257 हो गए. अभी पलवल में 4 एक्टिव केस हैं.