ETV Bharat / state

पलवल में अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का खुलासा, होलसेल व्यापारी से ठगी के 2 आरोपी गिरफ्तार - पलवल पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया

पलवल पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश (Cyber gang busted in Palwal) कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन पर पलवल के होलसेल व्यापारी से धोखाधड़ी कर 1 लाख 63 हजार रुपए ठगने का आरोप है.

Cyber gang busted in Palwal cyber police station
पलवल में अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का खुलासा
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 7:45 PM IST

पलवल पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया.

पलवल: शहर के एक व्यापारी को भुगतान का फर्जी बैंक स्टेटमेंट बनाकर उसका स्क्रीन शॉट दिखाकर एक लाख 63 हजार रुपए ठगने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पलवल पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. यह शातिर ठग हैं, इससे पहले भी यह कई राज्यों में इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. पलवल डीएसपी विजयपाल ने प्रेस वार्ता के दौरान पलवल में साइबर गिरोह का पर्दाफाश करने की जानकारी दी.

प्रदेश में साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है. हर रोज नित नए तरीकों से साइबर अपराधी लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला पलवल का है, जहां साइबर बदमाशों ने शहर के एक व्यापारी को भुगतान की फर्जी बैंक स्टेटमेंट का स्क्रीन शॉट दिखाकर एक लाख 63 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली. इन शातिर ठगों को पलवल साइबर थाना पुलिस ने धर दबोचा.

पढ़ें: ऑपरेशन आक्रमण-4: बदमाशों और अवैध गतिविधियों के खिलाफ हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1116 आरोपी गिरफ्तार

पलवल डीएसपी विजयपाल ने बताया कि शहर में होलसेल का कार्य करने वाले दीपक कुमार ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह बाजार में सामान की सप्लाई करने के साथ ऑनलाइन आर्डर भी सप्लाई करता है. पांच जनवरी को उसके पास अमित गिरी नाम के व्यक्ति का फोन आया था. अमित ने फोन पर उसे सामान खरीदने के लिए आर्डर दिया. अमित गिरी ने रुपए ट्रांसफर करने के लिए उससे बैंक की डिटेल ले ली.

आरोपियों ने कहा कि उन्होंने सामान के एक लाख 63 हजार रुपए अमित के खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं और उसका स्क्रीनशॉट भी दिखाया. आरोपियों ने अपने बैंक की स्टेटमेंट डिटेल भी पीड़ित को व्हाट्सएप कर दी और छह जनवरी को सामान लेकर चला गया. कुछ समय बाद जब पीड़ित ने अपने बैंक अकाउंट की जांच की, तो उसे पता चला कि अमित गिरी ने उसके खाते में रुपए नहीं भेजे हैं.

पढ़ें: अस्थि विसर्जन कर हापुड़ से रोहतक लौट रहे परिवार की कार डिवाइडर से टकराई, 2 लोगों की मौत और 3 घायल

जब पीड़ित ने बैंक में अमित द्वारा दी गई डिटेल के आधार पर पड़ताल की, तो सामने आया कि अमित गिरी का कोई बैंक अकाउंट ही नहीं है. इस पर दीपक कुमार ने साइबर थाना प्रभारी सत्यनारायण को इसकी शिकायत की. पुलिस जांच में पता चला कि फरीदाबाद के इस्लामपुर के रहने वाले अमित गिरी और बृजेश तिवारी ने यह ठगी की है. आरोपियों ने एक लाख 63 हजार रुपए के सामान को एक लाख 28 हजार में बेच दिया.

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी कई राज्यों में इस तरह की ठगी कर चुके हैं. आरोपियों ने अंडमान और निकोबार के एक व्यापारी के साथ भी 40 हजार की ठगी की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड पर लिया है, ताकि अन्य मामलों का भी खुलासा किया जा सके.

पलवल पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया.

पलवल: शहर के एक व्यापारी को भुगतान का फर्जी बैंक स्टेटमेंट बनाकर उसका स्क्रीन शॉट दिखाकर एक लाख 63 हजार रुपए ठगने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पलवल पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. यह शातिर ठग हैं, इससे पहले भी यह कई राज्यों में इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. पलवल डीएसपी विजयपाल ने प्रेस वार्ता के दौरान पलवल में साइबर गिरोह का पर्दाफाश करने की जानकारी दी.

प्रदेश में साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है. हर रोज नित नए तरीकों से साइबर अपराधी लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला पलवल का है, जहां साइबर बदमाशों ने शहर के एक व्यापारी को भुगतान की फर्जी बैंक स्टेटमेंट का स्क्रीन शॉट दिखाकर एक लाख 63 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली. इन शातिर ठगों को पलवल साइबर थाना पुलिस ने धर दबोचा.

पढ़ें: ऑपरेशन आक्रमण-4: बदमाशों और अवैध गतिविधियों के खिलाफ हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1116 आरोपी गिरफ्तार

पलवल डीएसपी विजयपाल ने बताया कि शहर में होलसेल का कार्य करने वाले दीपक कुमार ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह बाजार में सामान की सप्लाई करने के साथ ऑनलाइन आर्डर भी सप्लाई करता है. पांच जनवरी को उसके पास अमित गिरी नाम के व्यक्ति का फोन आया था. अमित ने फोन पर उसे सामान खरीदने के लिए आर्डर दिया. अमित गिरी ने रुपए ट्रांसफर करने के लिए उससे बैंक की डिटेल ले ली.

आरोपियों ने कहा कि उन्होंने सामान के एक लाख 63 हजार रुपए अमित के खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं और उसका स्क्रीनशॉट भी दिखाया. आरोपियों ने अपने बैंक की स्टेटमेंट डिटेल भी पीड़ित को व्हाट्सएप कर दी और छह जनवरी को सामान लेकर चला गया. कुछ समय बाद जब पीड़ित ने अपने बैंक अकाउंट की जांच की, तो उसे पता चला कि अमित गिरी ने उसके खाते में रुपए नहीं भेजे हैं.

पढ़ें: अस्थि विसर्जन कर हापुड़ से रोहतक लौट रहे परिवार की कार डिवाइडर से टकराई, 2 लोगों की मौत और 3 घायल

जब पीड़ित ने बैंक में अमित द्वारा दी गई डिटेल के आधार पर पड़ताल की, तो सामने आया कि अमित गिरी का कोई बैंक अकाउंट ही नहीं है. इस पर दीपक कुमार ने साइबर थाना प्रभारी सत्यनारायण को इसकी शिकायत की. पुलिस जांच में पता चला कि फरीदाबाद के इस्लामपुर के रहने वाले अमित गिरी और बृजेश तिवारी ने यह ठगी की है. आरोपियों ने एक लाख 63 हजार रुपए के सामान को एक लाख 28 हजार में बेच दिया.

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी कई राज्यों में इस तरह की ठगी कर चुके हैं. आरोपियों ने अंडमान और निकोबार के एक व्यापारी के साथ भी 40 हजार की ठगी की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड पर लिया है, ताकि अन्य मामलों का भी खुलासा किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.