पलवल: शहर के एक व्यापारी को भुगतान का फर्जी बैंक स्टेटमेंट बनाकर उसका स्क्रीन शॉट दिखाकर एक लाख 63 हजार रुपए ठगने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पलवल पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. यह शातिर ठग हैं, इससे पहले भी यह कई राज्यों में इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. पलवल डीएसपी विजयपाल ने प्रेस वार्ता के दौरान पलवल में साइबर गिरोह का पर्दाफाश करने की जानकारी दी.
प्रदेश में साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है. हर रोज नित नए तरीकों से साइबर अपराधी लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला पलवल का है, जहां साइबर बदमाशों ने शहर के एक व्यापारी को भुगतान की फर्जी बैंक स्टेटमेंट का स्क्रीन शॉट दिखाकर एक लाख 63 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली. इन शातिर ठगों को पलवल साइबर थाना पुलिस ने धर दबोचा.
पलवल डीएसपी विजयपाल ने बताया कि शहर में होलसेल का कार्य करने वाले दीपक कुमार ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह बाजार में सामान की सप्लाई करने के साथ ऑनलाइन आर्डर भी सप्लाई करता है. पांच जनवरी को उसके पास अमित गिरी नाम के व्यक्ति का फोन आया था. अमित ने फोन पर उसे सामान खरीदने के लिए आर्डर दिया. अमित गिरी ने रुपए ट्रांसफर करने के लिए उससे बैंक की डिटेल ले ली.
आरोपियों ने कहा कि उन्होंने सामान के एक लाख 63 हजार रुपए अमित के खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं और उसका स्क्रीनशॉट भी दिखाया. आरोपियों ने अपने बैंक की स्टेटमेंट डिटेल भी पीड़ित को व्हाट्सएप कर दी और छह जनवरी को सामान लेकर चला गया. कुछ समय बाद जब पीड़ित ने अपने बैंक अकाउंट की जांच की, तो उसे पता चला कि अमित गिरी ने उसके खाते में रुपए नहीं भेजे हैं.
पढ़ें: अस्थि विसर्जन कर हापुड़ से रोहतक लौट रहे परिवार की कार डिवाइडर से टकराई, 2 लोगों की मौत और 3 घायल
जब पीड़ित ने बैंक में अमित द्वारा दी गई डिटेल के आधार पर पड़ताल की, तो सामने आया कि अमित गिरी का कोई बैंक अकाउंट ही नहीं है. इस पर दीपक कुमार ने साइबर थाना प्रभारी सत्यनारायण को इसकी शिकायत की. पुलिस जांच में पता चला कि फरीदाबाद के इस्लामपुर के रहने वाले अमित गिरी और बृजेश तिवारी ने यह ठगी की है. आरोपियों ने एक लाख 63 हजार रुपए के सामान को एक लाख 28 हजार में बेच दिया.
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी कई राज्यों में इस तरह की ठगी कर चुके हैं. आरोपियों ने अंडमान और निकोबार के एक व्यापारी के साथ भी 40 हजार की ठगी की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड पर लिया है, ताकि अन्य मामलों का भी खुलासा किया जा सके.