ETV Bharat / state

पलवल: सिलेंडर में गैस की बाजए मिली मिट्टी, एजेंसी ने किया बदलने से इनकार - gas agency fraud

पलवल जिले से चौंकाने वाला मामला समाने आया है. यहां एक उपभोक्ता के सिलेंडर में गैस की जगह मिट्टी भरी मिली. वो जब सिलेंडर बदलवाले गैस एजेंसी पहुंचा तो एजेंसी वालों से सिलेंडर बदलने से इनकार कर दिया.

palwal hp gas agency fraud soil in gas cylinder
सिलेंडर में गैस की बाजए मिली मिट्टी
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 10:26 PM IST

Updated : Dec 25, 2019, 11:17 PM IST

पलवल: आमतौर पर एलपीजी सिलेंडर में गैस कम मिलने की शिकायतें हुआ करती है. लेकिन पलवल में एक गैस उपभोक्ता को गैस एजेंसी से लिए हुए सिलेंडर में नाम मात्र की भी गैस नहीं मिली और जब वो सिलेंडर को लेकर गैस एजेंसी डीलर के पास गया तो डीलर ने ये तो बता दिया कि गैस सिलेंडर के अंदर गैस ना होकर मिट्टी या रेत भरा हुआ है. लेकिन सिलेंडर को बदलने से साफ इनकार कर दिया.

नहीं जला सिलेंडर

दरअसल दीपक नाम का युवक अपनी बहन के लिए 10 सिलेंडर बजरंगबली गैस एजेंसी से लेकर गया था जिसमें से 8 सिलेंडर शादी में इस्तेमाल हो गए. बाकी बचे 2 सिलेंडर में एक सिलेंडर को उसने घर पर लगाना चाहा तो वो नहीं जला. लेकिन उसने वजन पूरा था.

सिलेंडर में गैस की बाजए मिली मिट्ट, एजेंसी ने किया बदलने से इनकार, देखें वीडियो

एजेंसी का सिलेंडर बदलने से इनकार

जिससे परेशान होकर जब वो गैस सिलेंडर को लेकर एजेंसी पर पहुंचा तो डीलर ने ये तो बता दिया कि गैस सिलेंडर के अंदर गैस ना होकर मिट्टी या रेत भरा हुआ है. लेकिन एजेंसी के कर्मचारियों और मालिक ने गैस सिलेंडर को बदलने से साफ इनकार करते हुए कंपनी के उच्चाधिकारियों को शिकायत करने की सलाह दे डाली.

गैस उपभोक्ता दीपक ने बताया कि जब वो गैस सिलेंडर को एजेंसी लेकर आया तो यहां के कर्मचारियों ने बताया कि इसमें मिट्टी या रेत भरी हुई है. सिलेंडर में वजन पूरा आ रहा है लेकिन एजेंसी सिलेंडर बदलने से इंकार कर रही है. वहीं एजेंसी के कर्मचारियों ने और मालिक ने गैस सिलेंडर को बदलने से साफ इनकार करते हुए कंपनी के उच्चाधिकारियों को शिकायत करने की सलाह दे डाली.
ये भी पढ़ें- हरियाणा रोडवेज को 'मनोहर' सौगात, जल्द ही बेड़े में शामिल होगी वॉल्वो और मिनी बस

पलवल: आमतौर पर एलपीजी सिलेंडर में गैस कम मिलने की शिकायतें हुआ करती है. लेकिन पलवल में एक गैस उपभोक्ता को गैस एजेंसी से लिए हुए सिलेंडर में नाम मात्र की भी गैस नहीं मिली और जब वो सिलेंडर को लेकर गैस एजेंसी डीलर के पास गया तो डीलर ने ये तो बता दिया कि गैस सिलेंडर के अंदर गैस ना होकर मिट्टी या रेत भरा हुआ है. लेकिन सिलेंडर को बदलने से साफ इनकार कर दिया.

नहीं जला सिलेंडर

दरअसल दीपक नाम का युवक अपनी बहन के लिए 10 सिलेंडर बजरंगबली गैस एजेंसी से लेकर गया था जिसमें से 8 सिलेंडर शादी में इस्तेमाल हो गए. बाकी बचे 2 सिलेंडर में एक सिलेंडर को उसने घर पर लगाना चाहा तो वो नहीं जला. लेकिन उसने वजन पूरा था.

सिलेंडर में गैस की बाजए मिली मिट्ट, एजेंसी ने किया बदलने से इनकार, देखें वीडियो

एजेंसी का सिलेंडर बदलने से इनकार

जिससे परेशान होकर जब वो गैस सिलेंडर को लेकर एजेंसी पर पहुंचा तो डीलर ने ये तो बता दिया कि गैस सिलेंडर के अंदर गैस ना होकर मिट्टी या रेत भरा हुआ है. लेकिन एजेंसी के कर्मचारियों और मालिक ने गैस सिलेंडर को बदलने से साफ इनकार करते हुए कंपनी के उच्चाधिकारियों को शिकायत करने की सलाह दे डाली.

गैस उपभोक्ता दीपक ने बताया कि जब वो गैस सिलेंडर को एजेंसी लेकर आया तो यहां के कर्मचारियों ने बताया कि इसमें मिट्टी या रेत भरी हुई है. सिलेंडर में वजन पूरा आ रहा है लेकिन एजेंसी सिलेंडर बदलने से इंकार कर रही है. वहीं एजेंसी के कर्मचारियों ने और मालिक ने गैस सिलेंडर को बदलने से साफ इनकार करते हुए कंपनी के उच्चाधिकारियों को शिकायत करने की सलाह दे डाली.
ये भी पढ़ें- हरियाणा रोडवेज को 'मनोहर' सौगात, जल्द ही बेड़े में शामिल होगी वॉल्वो और मिनी बस

Intro:गैस लेश मात्र भी नहीं
डीलर ने गैस सिलेंडर बदलने से किया इनकार वैसे माना कोई भी कंजूमर या एजेंसी का कर्मचारी सिलेंडर को खोल कर तो मिट्टी नहीं भर सकता।

एंकर :---पलवल में एक एलपीजी उपभोक्ता को गैस के बदले मिट्टी से भरा हुआ सिलेंडर प्राप्त हुआ। डीलर नेके द्वारा सिलेंडर को बदलने से इंकार किए जाने पर उपभोक्ता काफी परेशान और टेंशन में है।

Body:वी ओ 1 आमतौर पर एलपीजी सिलेंडर में गैस कम मिलने की शिकायतें हुआ करती थी लेकिन यहां एक गैस उपभोक्ता को गैस एजेंसी से लिए हुए सिलेंडर में नाम मात्र की भी गैस नहीं मिली और जब वह सिलेंडर को लेकर गैस एजेंसी डीलर के पास गया तो डीलर ने यह तो बता दिया कि गैस सिलेंडर के अंदर गैस ना होकर मिट्टी या रेट भरा हुआ है लेकिन सिलेंडर को बदलने से साफ इनकार कर दिया जिसको लेकर डीलर तथा उपभोक्ता के बीच काफी तकरार भी हुई लेकिन डीलर गैस सिलेंडर को बदलने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हुआ है।

वी ओ 2 गैस उपभोक्ता दीपक ने बताया कि पिछले महीने मैं उनकी बहन की शादी थी जिसके लिए वह 10 कैलेंडर बजरंगबली गैस एजेंसी से लेकर गया था जिसमें से 8 सिलेंडर शादी में यूज हो गए थे बाकी बचे 2 सिलेंडर में से एक सिलेंडर को उन्होंने घर पर लगाना चाहा तो उसमें से गैस बिल्कुल भी नहीं निकली जबकि उसने वजन पूरा था परेशान होकर जब वह मिट्टी जैसे ठोस चीज से भरे हुए गैस सिलेंडर को लेकर एजेंसी पर पहुंचा तो एजेंसी के कर्मचारियों ने और मालिक ने गैस सिलेंडर को बदलने से साफ इनकार करते हुए कंपनी के उच्चाधिकारियों को शिकायत करने की सलाह दे डाली।
अगले गैस उपभोक्ता चूल्हे पर खाना बनाने के लिए मजबूर है लेकिन गैस एजेंसी मालिक ने गैस सिलेंडर को बदल कर देने से साफ इनकार कर दिया जबकि गैस एजेंसी मालिक का मानना है कि गैस सिलेंडर को कंपनी के अलावा कोई अन्य खोल ही नहीं सकताहै।

बाईट-- सिकायत कर्ता उपभोक्ता - दीपक file 2

गैस एजेंसी मालिक -- पुनीत भारद्वाज file 5Conclusion:hr_pal_03_lpg_silender_me_mitti_visual_bite_hrc100
Last Updated : Dec 25, 2019, 11:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.