पलवल: हरियाणा के जिला पलवल में नई अनाज मंडी में फायरिंग का मामला सामने आया है. खबर है कि दो नकाबपोश बदमाशों ने आढ़ती पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि आढ़ती को गोली नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गया. वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. सूचना मिलते ही होडल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ें: Youth Murder In Hodal: पलवल में युवक की हत्या, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, आंख फोड़ी, शरीर पर चोट के निशान
दरअसल, पलवल होडल की नई अनाज मंडी में कार सवार दो नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर पहुंचे. जहां उन्होंने आढ़ती नारायण सैनी पर फायरिंग कर दी. इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी में कार सवार दो युवक अपने मुंह पर कपड़ा बांधकर अनाज मंडी में कार से उतरते हैं. जिसके बाद दोनों युवक वारदात को अंजाम देने के लिए आगे बढ़ते हैं. आढ़ती पर फायरिंग करने के बाद आरोपी वापस आते हैं और कार में बैठकर फरार हो जाते हैं.
गनीमत रही की गोली आढ़ती पर न लग कर दीवार पर जा लगी. जिसके चलते आढ़ती बच गया. इसके बाद आरोपी हाथों में हथियार लहराते हुए आढ़ती को धमकी देकर वहां से फरार हो गए. लेकिन दिन दहाड़े हथियार लेकर घूम रहे बदमाशों के बुलंद हौसले पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठा रहे हैं.
आढ़ती ने सब्जी की दुकान किराए पर ली है. आढ़ती सुबह दुकान खोलते हैं और शाम को चले जाते हैं. सोमवार को दो नकाबपोश बदमाश अनाज मंडी पहुंचे और उन्हें सीधे आढ़ती पर फायरिंग की. फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. नकाबपोश बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. देवेंद्र सिंह, थाना प्रभारी