पलवल: हत्या के मामले में फरार चल रहे 50 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और दो आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें आरोपी से हत्या में प्रयोग हथियार को बरामद किया जाएगा.
पलवल सीआईए इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें मुखबिर ने सूचना दी थी कि हत्या के मामले में फरार ईनामी बदमाश नूंह हाइवे पर गांव लालवा मोड़ के पास मौजूद है, जो कि कहीं बाहर जाने की फिराक में है. ये सूचना मिलते ही टीम गठित की गई और मौके पर जाकर आरोपी को काबू कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कपूर निवासी गांव सागरपुर (फरीदाबाद) बताया.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में चोरों की हो रही है मौज, बंद पड़े शराब के ठेके से 150 पेटियां की गायब
सीआईए इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर 29 मार्च को गांव जनोली के रहने वाले प्रवीण की कहासुनी के चलते गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिस संबंध में मृतक प्रवीण के भाई मुकेश की शिकायत पर गदपुरी थाना पुलिस द्वारा चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
उन्होंने बताया कि आरोपी के एक साथी जनक निवासी गांव जनोली की गिरफ्तारी 22 अप्रैल को हो चुकी है और दो साथी फिलहाल फरार है. आरोपी कपूर के खिलाफ इसके अलावा लूट, जानलेवा हमला करना और अवैध हथियार सहित 6 संगीन मामले पलवल और फरीदाबाद जिले में दर्ज हैं, जिनमें कुछ मामलों में आरोपी गिरफ्तार हो भी चुका है और जमानत पर आया हुआ था.
ये भी पढ़ें: दोस्त बने दुश्मन! गुरुग्राम के संदीप को उसके 6 दोस्तों ने पीट-पीटकर मार डाला, तीन हुए गिरफ्तार
फिलहाल आरोपी कपूर को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान आरोपी से हत्या में प्रयोग हथियार को बरामद किया जाएगा और उसके फरार साथियों के बारे में पता लगा जाएगा.