पलवल: जब से सूबे में दोबारा मनोहर सरकार आई है, तब से मंत्री से लेकर विधायक तक एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. फिर चाहे वो गृह मंत्री अनिल विज हो या फिर कोई और विधायक. आए दिन औचक निरीक्षण और छापेमारी का दौर जारी है. इसी कड़ी में पलवल से बीजेपी विधायक दीपक मंगला ने सब्जी मंडी में छापा पर जुआ खेल रहे दो लोगों को पकड़ा.
विधायक ने सब्जी मंडी में मारा छापा
दरअसल विधायक दीपक मंगला सब्जी मंडी में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने विधायक को सब्जी मंडी में जुआ खेले जाने की जानकारी दी. इस पर जब विधायक पुलिस को फोन करने लगे तो लोगों ने कहा कि पुलिस के मौके पर आने तक जुआरी भाग जाएंगे. इस पर खुद विधायक दीपक मंगला ने छापेमारी की.
दो जुआरी जुआ खेलते पकड़े गए
दीपक मंगला को आता देख जुआ खेल रहे कई लोग फरार होने में कामयाब हो गए, लेकिन भीड़ ने दो जुआरियों को दबोच लिया. जिसके बाद पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दीपक मंगला ने पुलिस को जुआरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़िए:CAA के समर्थन में उतरे शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, कहा- विरोधी कर रहे स्वार्थ की राजनीति
पुलिस अधिकारियों को एक्टिव रहने के निर्देश
इसके साथ ही विधायक दीपक मंगला ने पुलिसकर्मियों या अधिकारियों को भी एक्टिव रहने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाए. अगर उन्हें दोबारा जुआ खेले जाने की खबर मिली तो वो अब पुलिस अधिकारियों के खिलाफ ही एक्शन लेंगे.