पलवल: कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत नकाबपोश लूटेरे बाइक सवार किसान को गोली मारकर बाइक और 1200 रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए. घायल अवस्था में किसान को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने घायल किसान के पिता की शिकायत पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पलवल के निजी अस्पताल में उपचारधीन घायल किसान तीर्थ ने बताया कि वह मूलरूप से गांव बड़ौली का निवासी है. फिलहाल परिवार के साथ पलवल के रामनगर में रहता है और खेती-बाड़ी का काम करता है. 9 अप्रैल की सुबह गांव बड़ौली स्थित अपने खेतों में अनाज की फसल को कंबाइन मशीन से कटवाने के बाद पिता के साथ बाइक पर सवार होकर रामनगर स्थित अपने घर आ रहा था.
ये भी पढ़ें- हिसार में मामूली सी बात पर बुजुर्ग को मारा थप्पड़, हुई मौत..वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
सुबह 2 बजकर 50 मिनट पर जब पिता-पुत्र असावटा रोड़ पर पहुंचे तो सड़क किनारे झाड़ियों में से चार नकाबपोश युवक निकलकर आए और बाइक को रुकवाकर लूटपाट करने लगे. जब विरोध किया तो उक्त युवकों ने गोली चला दी जो कि पीड़ित की बाजू में लगी और वह लहुलुहान हो गया.
इसके बाद लूटेरे बाइक व जेब में रखे 1200 रुपये लूटकर फरार हो गए. पीड़ित के उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया. वहीं कैंप थाना प्रभारी यादराम का कहना है कि सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंच गए. घायल के पिता की शिकायत पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- OLX पर इश्तेहार देकर बिहार के स्कूल संचालक से की थी लूट, ऐसे हुआ गिरफ्तार