पलवल: जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बदमाशों के अंदर पुलिस का कोई खौफ नहीं है. बदमाश जिले में कहीं ना कहीं आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बठी है.
बीती रात पलवल में बदमाशों ने नेशनल हाईवे-19 पर टोल प्लाजा के पास स्विफ्ट गाड़ी लगाकर एक कैंटर को रोक लिया और लेकर फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक स्विफ्ट में 5-6 हथियारबंद बदमाश सवार थे. जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया.
इस घटना के बारे में थाना प्रभारी उमर मोहम्मद ने बताया कि एक कैंटर मुरैना से दिल्ली जा रही थी. इसी दौरान हथियारबंद बदमाशों ने कैंटर को लूट लिया. बदमाशों ने कैंटर के ड्राइवर और हेल्पर को बंधक बनाकर दूसरी जगह जंगल में डालकर फरार हो गए.
सूचना पुलिस ने टीम का गठन किया और मेवात जिले के गांवों में बदमाशों का पीछा करते हुए जंगलों पहुंच गए, लेकिन बदमाश पुलिस को देखकर कैंटर को जंगल में छोड़ कर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि इस मामले में मुखबिर की सूचना के आधार पर गांव मलाई के पास के जंगलो से कैंटर बरामद की और उसके मालिक के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें:-बल्लभगढ़ः कंपनी में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से दो सगे भाइयों की मौत
पुलिस बदमाशों को पकड़ने के आश्वासन तो दे रही है, लेकिन अब देखना ये होगा कि पुलिस कब तक आरोपियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजती है और बदमाशों से वारदातों को उगलवाती.