ETV Bharat / state

पलवल में मिशन इंद्रधनुष के लिए हुई बैठक, नवजातों का टीकाकरण करना है उद्देश्य - Mission Indradhanush haryana

पलवल में उपायुक्त यशपाल की अध्यक्षता में लघु सचिवालय में मिशन इंद्रधनुष 2.0 के लिए डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया. इस अभियान के तहत जिले में जन्म से लेकर 2 साल तक के बच्चों का पूर्ण रूप से टीकाकरण किया जाएगा.

Mission Indradhanush Palwal
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 2:45 PM IST

पलवल: उपायुक्त की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में मिशन इंद्रधनुष 2.0 के लिए डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया. उपायुक्त द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के साथ पूर्ण सहयोग करें ताकि इस अभियान के तहत जिले में जन्म से लेकर 2 साल तक के सभी बच्चों का पूर्ण रुप से टीकाकरण किया जा सके.

पलवल में हुआ मिशन इंद्रधनुष 2.0 के लिए बैठक.

लोगों को टीकाकरण के प्रति किया जाएगा जागरुक
स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों में टीकाकरण के बारे में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरुक किया जा सके. लोगों को जागरुक करने के लिए ग्राम स्तर पर भी प्लान किया जाएगा. जिला उपायुक्त यशपाल ने बताया कि प्रत्येक फेज के बाद समीक्षा बैठक की जाएगी और प्रत्येक ग्राम सरपंच की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि ग्राम सरपंच अपने अंतर्गत आने वाले सभी बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करेंगे.

इसे भी पढ़ें: टीबी रोग को खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग गंभीर, नूंह दौरे पर डॉक्टरों की 14 सदस्यों की टीम

दिसंबर से शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष 2.0
मिशन इंद्रधनुष 2.0 दिसंबर माह से शुरू होगा. इस बारे में सिविल सर्जन प्रदीप शर्मा ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य दिसंबर माह से शुरू होने वाले मिशन इंद्रधनुष 2.0 को सफलतापूर्वक चलाना है. उन्होंने बताया कि यह मिशन दिसंबर 2019 से लेकर जनवरी, फरवरी और मार्च 2020 तक चार माह के दौरान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि मिशन के दौरान जन्म से 2 साल तक के सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण किया जाना है ताकि वैक्सीन से खत्म होने वाली सभी बीमारियों का खात्मा किया जा सके.

सफल मिशन था इंद्रधनुष
इस बारे में बताते हुए सिविल सर्जन प्रदीप शर्मा ने कहा कि इंद्रधनुष कार्यक्रम की शुरुआत 2014 से की गई थी और यह 2018 तक 6 भागों में चलाया गया. उन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष के तहत पलवल में टीकाकरण का स्तर 25 प्रतिशत से बढ़कर 72 प्रतिशत तक किया गया था.

पलवल: उपायुक्त की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में मिशन इंद्रधनुष 2.0 के लिए डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया. उपायुक्त द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के साथ पूर्ण सहयोग करें ताकि इस अभियान के तहत जिले में जन्म से लेकर 2 साल तक के सभी बच्चों का पूर्ण रुप से टीकाकरण किया जा सके.

पलवल में हुआ मिशन इंद्रधनुष 2.0 के लिए बैठक.

लोगों को टीकाकरण के प्रति किया जाएगा जागरुक
स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों में टीकाकरण के बारे में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरुक किया जा सके. लोगों को जागरुक करने के लिए ग्राम स्तर पर भी प्लान किया जाएगा. जिला उपायुक्त यशपाल ने बताया कि प्रत्येक फेज के बाद समीक्षा बैठक की जाएगी और प्रत्येक ग्राम सरपंच की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि ग्राम सरपंच अपने अंतर्गत आने वाले सभी बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करेंगे.

इसे भी पढ़ें: टीबी रोग को खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग गंभीर, नूंह दौरे पर डॉक्टरों की 14 सदस्यों की टीम

दिसंबर से शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष 2.0
मिशन इंद्रधनुष 2.0 दिसंबर माह से शुरू होगा. इस बारे में सिविल सर्जन प्रदीप शर्मा ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य दिसंबर माह से शुरू होने वाले मिशन इंद्रधनुष 2.0 को सफलतापूर्वक चलाना है. उन्होंने बताया कि यह मिशन दिसंबर 2019 से लेकर जनवरी, फरवरी और मार्च 2020 तक चार माह के दौरान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि मिशन के दौरान जन्म से 2 साल तक के सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण किया जाना है ताकि वैक्सीन से खत्म होने वाली सभी बीमारियों का खात्मा किया जा सके.

सफल मिशन था इंद्रधनुष
इस बारे में बताते हुए सिविल सर्जन प्रदीप शर्मा ने कहा कि इंद्रधनुष कार्यक्रम की शुरुआत 2014 से की गई थी और यह 2018 तक 6 भागों में चलाया गया. उन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष के तहत पलवल में टीकाकरण का स्तर 25 प्रतिशत से बढ़कर 72 प्रतिशत तक किया गया था.

Intro:एंकर : पलवल, उपायुक्त यशपाल की अध्यक्षता मे लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 के लिए डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के साथ पूर्ण सहयोग करें ताकि इस अभियान के तहत जिला पलवल के 0 से 2 साल तक के सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण किया जा सके।

वीओं : जिला उपायुक्त यशपाल ने कहा कि इस टीकाकरण के बारे में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि जनमानस में टीकाकरण के प्रति जागरुकता उत्पन्न की जा सके। इसका ग्राम स्तर पर एक प्लान भी तैयार किया जाए। प्रत्येक फेज के बाद समीक्षा बैठक भी की जाए। प्रत्येक ग्राम सरपंच की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी। अपने ग्राम के अंतर्गत आने वाले सभी बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करें। सिविल सर्जन डा. प्रदीप शर्मा ने इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस मिशन का मुख्य उद्देश्य दिसंबर माह से शुरू होने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष को सफलतापूर्वक चलाना है। सिविल सर्जन ने बताया कि यह अभियान दिसंबर 2019 से लेकर जनवरी, फरवरी व मार्च 2020 तक चार माह के दौरान चलाया जाना है, जिसके अंतर्गत 0 से 2 साल तक के सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण किया जाना है ताकि वैक्सीन से खत्म होने वाली सभी बीमारियों का खात्मा किया जा सके। उन्होंने ने बताया कि इंद्रधनुष कार्यक्रम की शुरुआत 2014 से की गई थी व 2018 तक यह कार्यक्रम 6 भागों में चलाया गया, जिसके अंतर्गत जिला पलवल में पूर्ण टीकाकरण के स्तर को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 72 प्रतिशत तक किया गया था। उन्होंने लोगों से आह्वïान किया कि सभी आमजन उक्त माह के दौरान अपने 0 से 2 साल तक के समस्त बच्चों का पूर्ण टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें ताकि वे सभी बीमारियों से बचे रहें और उनका बचपन व जीवन खुशहाल बन सके।

बाइट : डा. प्रदीप शर्मा जिला चिकित्सा अधिकारी पलवल फाइल नं 3Body:hr_pal_01_inder_dahnush_beethak_vis_bite_hrc10002Conclusion:hr_pal_01_inder_dahnush_beethak_vis_bite_hrc10002
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.