पलवल: उपायुक्त की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में मिशन इंद्रधनुष 2.0 के लिए डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया. उपायुक्त द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के साथ पूर्ण सहयोग करें ताकि इस अभियान के तहत जिले में जन्म से लेकर 2 साल तक के सभी बच्चों का पूर्ण रुप से टीकाकरण किया जा सके.
लोगों को टीकाकरण के प्रति किया जाएगा जागरुक
स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों में टीकाकरण के बारे में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरुक किया जा सके. लोगों को जागरुक करने के लिए ग्राम स्तर पर भी प्लान किया जाएगा. जिला उपायुक्त यशपाल ने बताया कि प्रत्येक फेज के बाद समीक्षा बैठक की जाएगी और प्रत्येक ग्राम सरपंच की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि ग्राम सरपंच अपने अंतर्गत आने वाले सभी बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करेंगे.
इसे भी पढ़ें: टीबी रोग को खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग गंभीर, नूंह दौरे पर डॉक्टरों की 14 सदस्यों की टीम
दिसंबर से शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष 2.0
मिशन इंद्रधनुष 2.0 दिसंबर माह से शुरू होगा. इस बारे में सिविल सर्जन प्रदीप शर्मा ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य दिसंबर माह से शुरू होने वाले मिशन इंद्रधनुष 2.0 को सफलतापूर्वक चलाना है. उन्होंने बताया कि यह मिशन दिसंबर 2019 से लेकर जनवरी, फरवरी और मार्च 2020 तक चार माह के दौरान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि मिशन के दौरान जन्म से 2 साल तक के सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण किया जाना है ताकि वैक्सीन से खत्म होने वाली सभी बीमारियों का खात्मा किया जा सके.
सफल मिशन था इंद्रधनुष
इस बारे में बताते हुए सिविल सर्जन प्रदीप शर्मा ने कहा कि इंद्रधनुष कार्यक्रम की शुरुआत 2014 से की गई थी और यह 2018 तक 6 भागों में चलाया गया. उन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष के तहत पलवल में टीकाकरण का स्तर 25 प्रतिशत से बढ़कर 72 प्रतिशत तक किया गया था.