पलवलः कृषि और किसान कल्याण विभाग द्वारा गेहूं की फसल की कटाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. उपायुक्त नरेश नरवाल ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी का जिक्र करते हुए बताया कि ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि अधिकतम क्षेत्र में कटाई कृषि मशीनों की मदद से ही की जाए. उन्होंने कहा कि हाथ से फसल कटाई को अंतिम विकल्प के तौर पर माना जाए.
फसल कटाई से पहले अलर्ट
पलवल जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि वैश्विक महामारी (Covid 19) कोरोना वायरस के संक्रमण और उसके प्रसार की रोकथाम को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. इसी को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, चण्डीगढ़ द्वारा फसल कटाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिले में गेहूं की फसल की कटाई का काम जल्द शुरू हो रहा है.
फसल कटाई के लिए जारी दिशा-निर्देशः
उन्होंने बताया कि रबी सीजन की फसल कटाई के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए इस घातक वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. जानें मुख्य बिंदुओं के बारे मेंः
- कृषि मशीनरी के संचालक और मशीनरी को खेत में लाने से पहले सैनिटाइज करें.
- हाथ की कटाई के मामले में भी उपकरण को दिन में कम से कम 3 से 5 बार साफ करें.
- एक व्यक्ति द्वारा उपयोग किए जाने वाले उपकरण का उपयोग अन्य द्वारा नहीं किया जाए.
- कटाई के दौरान लोगों के बीच 3 मीटर की दूरी होनी चाहिए.
- हर कंबाइन हार्वेस्टर सेल्फ प्रोपेल्ड का संचालन 2 से 5 व्यक्तियों से अधिक द्वारा नहीं किया जाना चाहिए.
- कटाई के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले कपड़ों को बिना धोए दोबारा ना पहनें.
- कटाई के दौरान मास्क और दस्तानों का उपयोग किया जाना चाहिए. इस दौरान हार्वेस्टर का सिर भी कवर होना चाहिए.
- हार्वेस्टर के पास आपातकालीन स्थितियों के लिए स्वास्थ्य और पुलिस कर्मयों के नंबर होने चाहिए.
- बुखार, सिर दर्द, शरीर दर्द, सर्दी, खांसी के लक्षण वाले व्यक्ति की तुंरत जांच करांए.
ये भी पढ़ेंः टूरिस्ट वीजा लेकर विदेशी धर्म का प्रचार करने वाले जमातियों पर होगी FIR: विज
फसल खरीद की सरकार ने की तैयारी!
उपायुक्त ने बताया कि आवश्यक मशीनों की मरम्मत, वितरण, कटाई, थ्रेसिंग जैसे कार्यों के साथ-साथ खाद-बीज की दुकानों पर सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखना होगा. उन्होंने ये भी बताया कि मंडियों में रबी सीजन की फसलों की खरीद के लिए सरकार की हिदायतों के अनुसार प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.