पलवल: आयुष्मान भारत योजना पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना के तहत गरीब परिवार के लोगों को 5 लाख रुपये तक का वार्षिक मेडिकल बीमा किया जाता है. वहीं पलवल के सिविल सर्जन प्रदीप ने बताया कि जिले में 58 हजारों परिवारों का आयुष्मान स्कीम के तहत चयन किया गया है.
वहीं प्रदेश के सीएम खट्टर सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अपील की है कि जिन लाभार्थियों का आष्युमान भारत योजना की सूची में नाम दर्ज है. वो लोग अपना गोल्डन कार्ड अवश्य बनवा लें. जिससे उनको जरूरत के वक्त योजना का लाभ मिल सके.
जिले में ढ़ाई लाख से ज्यादा हैं लाभार्थी
सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि पलवल जिले में 58 हजार परिवारों को आयुष्मान भारत स्कीम के तहत चयन किया गया है. चयनित परिवारों के 2 लाख 61 हजार सदस्यों को योजना का सीधा लाभ मिला है.
उन्होंने कहा है कि योजना का लाभ उठाने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए. सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप शर्मा के अनुसार जिले में 2 लाख 61 हजार मेंबरों में से केवल 45 हजार लोगों ने ही अपने गोल्डन कार्ड बनवाएं हैं.
'पलवल के 6 अस्पताल को लिया पैनल में'
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आयुष्मान योजना के तहत पलवल में 6 अस्पतालों को पैनल में लिया गया है. जहां चयनित परिवार अपने गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं. इसके अलावा सीएचसी पलवल, होडल व हथीन में गोल्डन कार्ड मुफ्त बनाया जा रहा है. उनका कहना है कि जो लोग यहां नहीं आ सकते वो अपने गांवों में कॉमन सर्विस सेंटरों पर तीस रुपये देकर गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:झज्जर: परचून की दुकान चलाने वाले के बेटे ने HCS की परीक्षा में किया टॉप