पलवल: हथीन के एसएमओ रह चुके डाक्टर मनीष गर्ग द्वारा अपनी ही पत्नी पर जान से मारने की नियत से पत्थरों से हमला करने का मामला सामने आया है. उन्होंने हथियार दिखाकर व्हाट्सएप पर वीडियो भी भेजी है.
डॉक्टर द्वारा पत्थरबाजी करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कैंप थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी डॉक्टर व उसके कुछ अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- पानीपत: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाए दहेज के लिए हत्या करने के आरोप
कैंप थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि न्यू कॉलोनी निवासी चारू गर्ग ने शिकायत दर्ज कराई है कि मेरा पति डॉक्टर मनीष गर्ग लड़ाई-झगड़ा करता रहता है. जिसको लेकर पीड़िता अपने तीन बच्चों के साथ अलग रहती है. गत 5 जून की दोपहर 2 बजे डॉक्टर मनीष गर्ग अपने नौकर व कुछ अन्य साथियों के साथ घर पर आया और पत्थरबाजी करने लगा.
नौकर भी डंडा लेकर मारने के लिए पीछे भागा. पीड़िता व बच्चों ने घर में छिपकर अपनी जान बचाई. इतना ही नहीं डाक्टर मनीष गर्ग ने पीड़िता को फोन पर एक वीडियो भी भेजी. जिसमें वह हथियार दिखाकर कह रहा है कि मैंने तुझे मरवाने की सुपारी दे दी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- शादी कर डेढ़ साल अलग घर में रखा, जबरन गर्भपात कराया, फिर पत्नी को अकेले छोड़ हो गया फरार