पलवल: एनएच-19 स्थित अटोहा चौक पर पिछले 27 दिनों से अपनी मांगों को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है. धरने पर बैठे किसानों को दूसरे राज्यों से आए किसानों और स्थानीय किसानों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. किसानों का कहना है कि जब तक कृषि कानून को वापस नहीं लिया जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
वहीं धरना स्थल पर सेवा सिंह ट्रस्ट की ओर से पीपल के पांच पेड़ लगाए गए. इस मौके पर किसान नेता बाबा देवेंद्र ने कहा कि ये पीपल के पांच पेड़ उनके आंदोलन के गवाह बनेंगे.
ये भी पढ़ें: हर खेत तक पानी पहुंचाकर पीएम का सपना करेंगे साकार- धर्मबीर सिंह
बता दें कि, पीपल के पेड़ हिंदू धर्म में पूजनीय होते हैं और ये 24 घंटे ऑक्सीजन देते हैं. एक पेड़ करीब दो सौ लोगों को ऑक्सीजन देने में सक्षम होता है.