ETV Bharat / state

पलवल में अवैध रूप से चल रहे ईंट भट्टे पर सीएम फ्लाइंग का छापा, पहले भी किया जा चुका सील

author img

By

Published : Mar 18, 2023, 6:19 PM IST

पलवल में फरीदाबाद सीएम फ्लाइंग का छापा पड़ा (Faridabad CM Flying Raid in Palwal) है. टीम ने ये छापा ईंट के भट्ठे पर मारा है. बताया जा रहा है कि ईंट का भट्ठा अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था.

Faridabad CM Flying Raid in Palwal
Faridabad CM Flying Raid in Palwal

पलवल: मित्रोल गांव पलवल के पास अवैध रूप से चलाए जा रहे एक ईंटों के भट्ठे पर फरीदाबाद सीएम फ्लाइंग का छापा पड़ा है. छापेमारी के दौरान टीम के साथ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, खनन विभाग पलवल और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस बात की जानकारी फरीदाबाद सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश चेची ने दी. उन्होंने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि गांव टीकरी ब्राह्मण से औरंगाबाद वाले रास्ते में में योगी राज भट्ठा बिना अनुमति के संचालित हो रहा है.

सूचना के आधार पर उनकी टीम ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, खनन विभाग और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर उस भट्ठे पर छापामार कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान ईंट भट्ठा पर मुंशी ओमप्रकाश मिला. मुंशी ने बताया कि भट्ठे का संचालक योगेश कलसाडा गांव का रहने वाला है, जो योगीराज कंपनी औरंगाबाद के नाम से भट्ठा चला रहा है और यह भट्ठा जनवरी 2023 से संचालित हो रहा है. जिसमें अब तक करीब 14 लाख कच्ची ईंट तैयार हो चुकी है.

भट्ठा के संबंध में खनन निरीक्षक ने बताया कि भट्ठा संचालक ने मिट्टी उठान की कोई अनुमति नहीं ली गई है, जबकि 5000 एमटी मिट्टी का उठान किया जा चुका है. इस संबंध में विभाग की ओर से नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसडीओ रणदीप संधू ने बताया कि विभाग द्वारा भट्टा संचालक को भट्ठा लगाने की अनुमति दी गई है. लेकिन भट्ठा चलाने के लिए सीटीयू नहीं दिया गया है. जिस कारण वर्ष 2021 में इस भट्टे को सील कर दिया गया था, लेकिन मौके पर सील टूटी मिली और भट्ठा संचालित होता पाया गया है.

यह भी पढ़ें-फरीदाबाद में मंदिर की जमीन पर विवाद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

जिस संबंध में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए भट्टे के इंजन आईडी फैन को उन्हें सील कर दिया गया है व विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. भट्ठा संचालक की ओर से खाद्य आपूर्ति विभाग से 31 मार्च वर्ष 2023 तक का लाइसेंस लिया हुआ था. उसके बाद विभाग से नियमानुसार लाइसेंस रिन्यू ना करके और संबंधित विभागों से बिना अनुमति लिए अवैध रूप से भट्टा चलाया जा रहा था. मामले पर संचालक योगेश कुमार के खिलाफ अभियोग अंकित कराये जाने की खबर है.

पलवल: मित्रोल गांव पलवल के पास अवैध रूप से चलाए जा रहे एक ईंटों के भट्ठे पर फरीदाबाद सीएम फ्लाइंग का छापा पड़ा है. छापेमारी के दौरान टीम के साथ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, खनन विभाग पलवल और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस बात की जानकारी फरीदाबाद सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश चेची ने दी. उन्होंने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि गांव टीकरी ब्राह्मण से औरंगाबाद वाले रास्ते में में योगी राज भट्ठा बिना अनुमति के संचालित हो रहा है.

सूचना के आधार पर उनकी टीम ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, खनन विभाग और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर उस भट्ठे पर छापामार कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान ईंट भट्ठा पर मुंशी ओमप्रकाश मिला. मुंशी ने बताया कि भट्ठे का संचालक योगेश कलसाडा गांव का रहने वाला है, जो योगीराज कंपनी औरंगाबाद के नाम से भट्ठा चला रहा है और यह भट्ठा जनवरी 2023 से संचालित हो रहा है. जिसमें अब तक करीब 14 लाख कच्ची ईंट तैयार हो चुकी है.

भट्ठा के संबंध में खनन निरीक्षक ने बताया कि भट्ठा संचालक ने मिट्टी उठान की कोई अनुमति नहीं ली गई है, जबकि 5000 एमटी मिट्टी का उठान किया जा चुका है. इस संबंध में विभाग की ओर से नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसडीओ रणदीप संधू ने बताया कि विभाग द्वारा भट्टा संचालक को भट्ठा लगाने की अनुमति दी गई है. लेकिन भट्ठा चलाने के लिए सीटीयू नहीं दिया गया है. जिस कारण वर्ष 2021 में इस भट्टे को सील कर दिया गया था, लेकिन मौके पर सील टूटी मिली और भट्ठा संचालित होता पाया गया है.

यह भी पढ़ें-फरीदाबाद में मंदिर की जमीन पर विवाद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

जिस संबंध में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए भट्टे के इंजन आईडी फैन को उन्हें सील कर दिया गया है व विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. भट्ठा संचालक की ओर से खाद्य आपूर्ति विभाग से 31 मार्च वर्ष 2023 तक का लाइसेंस लिया हुआ था. उसके बाद विभाग से नियमानुसार लाइसेंस रिन्यू ना करके और संबंधित विभागों से बिना अनुमति लिए अवैध रूप से भट्टा चलाया जा रहा था. मामले पर संचालक योगेश कुमार के खिलाफ अभियोग अंकित कराये जाने की खबर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.