ETV Bharat / state

Palwal Honeytrap Case: डायल 112 का थानेदार गिरफ्तार, अब तक तीन महिलाओं सहित 5 गिरफ्तार, पढ़ें पूरी डिटेल

पलवल हनीट्रैप मामले में पुलिस ने फरार चल रहे चांदहट पुलिस थाना के ईएसआई को गिरफ्तार (ESI arrested in palwal honeytrap case) कर लिया है. पुलिस इस मामले में अब तक तीन महिलाओं सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

ESI arrested in palwal honeytrap case
पलवल हनीट्रैप मामला: डायल 112 का थानेदार गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 6:59 PM IST

पलवल: पलवल कैंप पुलिस थाना ने चांदहट पुलिस थाना में तैनात ईएसआई को गिरफ्तार किया है. पलवल में हनीट्रैप मामले में फंसा कर 20 लाख रुपये की मांग करने के मामले में ईएसआई को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में 3 महिलाओं सहित पांच आरोपी अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं. पलवल हनीट्रैप मामला के तार कई लोगों से जुड़ते जा रहे हैं. पुलिस को अंदेशा है कि इस नेटवर्क में कुछ प्रभावशाली लोग भी शामिल हो सकते हैं. पुलिस अब गिरफ्तार थानेदार को रिमांड पर लेकर उससे हनीट्रैप नेटवर्क के हिस्से में आए रुपये बरामद करने का प्रयास करेगी.



डीएसपी साकिर हुसैन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हनीट्रैप में शामिल फरार आरोपी थानेदार ( ईएएसआई ) हंसराज को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया है. मोहन नगर निवासी हंसराज डायल 112 पर तैनात था. आरोपी थानेदार 18 फरवरी से गैरहाजिर चल रहा था. इस मामले में इससे पहले जेवर यूपी निवासी नगीना उर्फ नगमा, भरतपुर राजस्थान निवासी इंद्रा, गोविंदपुर राजस्थान निवासी प्रीति व रूपडाका हथीन निवासी अमित को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें : पलवल में हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश, ESI का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर मांगे 20 लाख रुपये, 4 आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि चांदहट थाने में तैनात में ईएसआई होशियार सिंह ने 22 मई को मुकदमा दर्ज कराया था कि पिछले वर्ष नवंबर में वह डायल 112 की गाड़ी पर तैनात था. उसी दौरान रात को उसके पास चंडीगढ़ से फोन आया कि अलीगढ़ रोड पर नगीना उर्फ नगमा नामक महिला की गाड़ी खराब हो गई है. वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचा और दोनों महिलाओं नगीना और प्रीति की मदद की.



2 दिन बाद उसके पास नगीना ने फोन करके अश्लील बातचीत की और बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया. रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देकर नगीना ने उससे 10 हजार रुपये ले लिए. 12 मई को रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देकर नगीना और प्रीति उससे उसकी गाड़ी और 4 हजार रुपये ले गई. होशियार सिंह के अनुसार इसके बाद नगीना और प्रीति गाड़ी लेकर अमरपुर आई और उन्हें घर छोड़ने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें : पलवल में हनीट्रैप गिरोह का भंडाफोड़: जेई को हनीट्रैप में फंसाने के आरोप में 2 महिलाओं सहित 3 गिरफ्तार

जब वह उन्हें छोड़ने के लिए चल दिया तो महिलाओं ने जबरदस्ती नशीला पदार्थ मिलाकर शराब पिला दी और उसे कॉलोनी स्थित एक मकान में ले गई. जहां उसे अमित, इंद्रा नाम की महिला और एक व्यक्ति मिला था. इसके बाद आरोपियों ने नशे की हालत में इंद्रा के साथ उसकी अश्लील वीडियो बना ली. 16 मई को नगीना व इंद्रा ने उससे उसकी गाड़ी ले ली और धमकी देते हुए कहा कि 20 लाख रुपये नहीं दिए तो उसे दुष्कर्म के मुकदमे में फंसा देंगे.

होशियार सिंह के अनुसार 18 मई को आरोपी महिलाओं ने पुलिसकर्मी की शिकायत सीएम विंडो पर दी. जिससे वह बुरी तरह से डर गया. सदर थाने में तैनात होशियार सिंह के साथी पुलिसकर्मी ने उससे उसकी परेशानी का कारण पूछा तो उसने आप बीती सुनाई. इसके बाद होशियार ने साथी की सलाह पर पलवल कैंप पुलिस थाना में 3 महिलाओं और 2 पुरुषों के खिलाफ अपनी शिकायत देकर हनीट्रैप का मुकदमा दर्ज करा दिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके घरों में 25 लोग शामिल हैं. जिनमें 15 महिलाएं व 10 पुरुष है.

पलवल: पलवल कैंप पुलिस थाना ने चांदहट पुलिस थाना में तैनात ईएसआई को गिरफ्तार किया है. पलवल में हनीट्रैप मामले में फंसा कर 20 लाख रुपये की मांग करने के मामले में ईएसआई को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में 3 महिलाओं सहित पांच आरोपी अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं. पलवल हनीट्रैप मामला के तार कई लोगों से जुड़ते जा रहे हैं. पुलिस को अंदेशा है कि इस नेटवर्क में कुछ प्रभावशाली लोग भी शामिल हो सकते हैं. पुलिस अब गिरफ्तार थानेदार को रिमांड पर लेकर उससे हनीट्रैप नेटवर्क के हिस्से में आए रुपये बरामद करने का प्रयास करेगी.



डीएसपी साकिर हुसैन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हनीट्रैप में शामिल फरार आरोपी थानेदार ( ईएएसआई ) हंसराज को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया है. मोहन नगर निवासी हंसराज डायल 112 पर तैनात था. आरोपी थानेदार 18 फरवरी से गैरहाजिर चल रहा था. इस मामले में इससे पहले जेवर यूपी निवासी नगीना उर्फ नगमा, भरतपुर राजस्थान निवासी इंद्रा, गोविंदपुर राजस्थान निवासी प्रीति व रूपडाका हथीन निवासी अमित को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें : पलवल में हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश, ESI का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर मांगे 20 लाख रुपये, 4 आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि चांदहट थाने में तैनात में ईएसआई होशियार सिंह ने 22 मई को मुकदमा दर्ज कराया था कि पिछले वर्ष नवंबर में वह डायल 112 की गाड़ी पर तैनात था. उसी दौरान रात को उसके पास चंडीगढ़ से फोन आया कि अलीगढ़ रोड पर नगीना उर्फ नगमा नामक महिला की गाड़ी खराब हो गई है. वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचा और दोनों महिलाओं नगीना और प्रीति की मदद की.



2 दिन बाद उसके पास नगीना ने फोन करके अश्लील बातचीत की और बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया. रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देकर नगीना ने उससे 10 हजार रुपये ले लिए. 12 मई को रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देकर नगीना और प्रीति उससे उसकी गाड़ी और 4 हजार रुपये ले गई. होशियार सिंह के अनुसार इसके बाद नगीना और प्रीति गाड़ी लेकर अमरपुर आई और उन्हें घर छोड़ने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें : पलवल में हनीट्रैप गिरोह का भंडाफोड़: जेई को हनीट्रैप में फंसाने के आरोप में 2 महिलाओं सहित 3 गिरफ्तार

जब वह उन्हें छोड़ने के लिए चल दिया तो महिलाओं ने जबरदस्ती नशीला पदार्थ मिलाकर शराब पिला दी और उसे कॉलोनी स्थित एक मकान में ले गई. जहां उसे अमित, इंद्रा नाम की महिला और एक व्यक्ति मिला था. इसके बाद आरोपियों ने नशे की हालत में इंद्रा के साथ उसकी अश्लील वीडियो बना ली. 16 मई को नगीना व इंद्रा ने उससे उसकी गाड़ी ले ली और धमकी देते हुए कहा कि 20 लाख रुपये नहीं दिए तो उसे दुष्कर्म के मुकदमे में फंसा देंगे.

होशियार सिंह के अनुसार 18 मई को आरोपी महिलाओं ने पुलिसकर्मी की शिकायत सीएम विंडो पर दी. जिससे वह बुरी तरह से डर गया. सदर थाने में तैनात होशियार सिंह के साथी पुलिसकर्मी ने उससे उसकी परेशानी का कारण पूछा तो उसने आप बीती सुनाई. इसके बाद होशियार ने साथी की सलाह पर पलवल कैंप पुलिस थाना में 3 महिलाओं और 2 पुरुषों के खिलाफ अपनी शिकायत देकर हनीट्रैप का मुकदमा दर्ज करा दिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके घरों में 25 लोग शामिल हैं. जिनमें 15 महिलाएं व 10 पुरुष है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.