पलवल: होडल नगर परिषद के चेयरमैन पद के चुनाव को लेकर सोमवार को दिन भर होडल के लघु सचिवालय के सभागार के आसपास पार्षदों का जमघट लगा रहा, लेकिन चुनाव कराने के लिए ना तो कोई चुनाव अधिकारी पहुंचे और ना ही सभागार का ताला खोला गया.
उपमंडल अधिकारी द्वारा चुनाव का समय सुबह 11 बजे का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन निर्धारित समय को लेकर शाम तक कोई भी अधिकारी नगर परिषद में नहीं पहुंचा, जिसको लेकर मौके पर पहुंचे पार्षदों को शाम होने पर बेरंग ही लौटना पड़ा. चेयरमैन के पद का चुनाव नहीं होने से शहर के लोगों में मायूसी बनी हुई है. परिषद के अधिकारी कैमरे के सामने से अपना चेहरा छुपाते हुए नजर आए.
पूर्व चेयरमैन राजगोपाल ने बताया कि उपमंडल अधिकारी द्वारा 14 सितंबर को चेयरमैन पद का चुनाव कराने के लिए सभागार में 11 बजे पहुंचने का पत्र जारी किया था. जिसके अनुसार पार्षद निर्धारित समय पर सभागार पहुंच गए, लेकिन सभागार पर ताला लगा हुआ मिला और पार्षद सभागार के बाहर ही खड़े रहे. ये सभी पार्षद चुनाव होने का इंतजार करते रहे थे. लेकिन तय समय के काफी देर बाद ही चुनाव अधिकारी नहीं पहुंच सके जिसके कारण पार्षदों को बेरंग ही लौटना पड़ा.
ये भी पढ़ें- अब सैटेलाइट से पता चलेगी पशुओं की बीमारी, हिसार में देश की पहली प्रयोगशाला स्थापित
बाद में नगर परिषद कार्यालय द्वारा उपमंडल अधिकारी के बीमार होने के कारण अवकाश पर होने और इसी वजह से चेयरमैन पद का चुनाव कराने में असमर्थ होने का नोटिस चस्पा कर दिया गया. चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे. लघु सचिवालय के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.