ETV Bharat / state

पलवल में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, महिला सहित 15 कर केस दर्ज

थीन के मलाई गांव में बच्चों के झगड़े के बाद एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया (Elderly murdered in Palwal of Haryana district) है. पुलिस ने इस संबंध में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Murder case in Palwal
पलवल में बुजुर्ग की हत्या
author img

By

Published : May 10, 2022, 2:25 PM IST

पलवल: हथीन के मलाई गांव में बच्चों के झगड़े के बाद एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया (Elderly murdered in Palwal of Haryana district) है. पुलिस ने इस संबंध में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच अधिकारी सुभाष ने बताया कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि मलाई गांव में बच्चों के झगड़े के बाद एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. इस सूचना पर पुलिस दल गांव में पहुंचा और लाश को कब्जे में लेकर उसको पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.

उन्होंने कहा कि इस मामले में मृतक अब्दुल के पुत्र हफीज ने मामला दर्ज कराया है. मृतक के भाई अबरनान ने बताया कि रविवार को शाम छह बजे के करीब 15 लोगों लाठी-डंडों और हथियार के साथ उनके घर पर पहुंचे और उसके भाई अब्दुल को पिटने लगे. इस दौरान एक महिला ने उसकी दाढ़ी पकड़ ली और उसके साथ मारपीट की. उन्होंने कहा कि इस झगड़े में अब्दुल को कई चोटें आईं और उसकी मौत हो गई.

इस दौरान आरोपियों ने परिवार के अन्य सदस्यों को भी (Murder case in Palwal) पीटा. जांच अधिकारी ने बताया कि इस मामले में फारूक, शकूर, आमीन सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि मृतक अब्दुल के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जांच में जो भी तथ्य पुलिस के हाथ लगते हैं, उसी आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: तेजिंदर बग्गा को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने 5 जुलाई तक गिरफ्तारी पर लगाई रोक

पलवल: हथीन के मलाई गांव में बच्चों के झगड़े के बाद एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया (Elderly murdered in Palwal of Haryana district) है. पुलिस ने इस संबंध में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच अधिकारी सुभाष ने बताया कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि मलाई गांव में बच्चों के झगड़े के बाद एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. इस सूचना पर पुलिस दल गांव में पहुंचा और लाश को कब्जे में लेकर उसको पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.

उन्होंने कहा कि इस मामले में मृतक अब्दुल के पुत्र हफीज ने मामला दर्ज कराया है. मृतक के भाई अबरनान ने बताया कि रविवार को शाम छह बजे के करीब 15 लोगों लाठी-डंडों और हथियार के साथ उनके घर पर पहुंचे और उसके भाई अब्दुल को पिटने लगे. इस दौरान एक महिला ने उसकी दाढ़ी पकड़ ली और उसके साथ मारपीट की. उन्होंने कहा कि इस झगड़े में अब्दुल को कई चोटें आईं और उसकी मौत हो गई.

इस दौरान आरोपियों ने परिवार के अन्य सदस्यों को भी (Murder case in Palwal) पीटा. जांच अधिकारी ने बताया कि इस मामले में फारूक, शकूर, आमीन सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि मृतक अब्दुल के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जांच में जो भी तथ्य पुलिस के हाथ लगते हैं, उसी आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: तेजिंदर बग्गा को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने 5 जुलाई तक गिरफ्तारी पर लगाई रोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.