ETV Bharat / state

पलवल में कुत्तों ने मचाया आतंक, जनवरी से अब तक 7500 लोग हुए शिकार - palwal news

जिले में कुत्तों के काटने के बढ़ते मामलों ने शहरवासियों में चिंता का माहौल बना दिया है. आए दिन कोई न कोई कुत्तों का शिकार बन ही जाता है. जिले में हर दिन 50 लोग कुत्तों का शिकार बनते हैं. जो कि एक बड़ी समस्या है.

कुत्तों ने मचाया आतंक
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 7:59 AM IST

पलवल: आए दिन बढ़ रहे कुत्तों के काटने के मामलों ने जिलेभर में लोगों को परेशान किया हुआ है. जिला प्रशासन की तरफ से कुत्तों के नसबंदी की योजना भी सफल नहीं हो पाई है. पलवल शहर के जवाहर नगर कैंप, शेखपुरा मोहल्ला, शिव विहार कॉलोनी, कृष्ण कॉलोनी, देव नगर, काजीवाड़ा, कानूंगो क्षेत्र में कुत्तों का सबसे ज्यादा उत्पात है.

क्लिक कर देखें वीडियो

इन कॉलोनियों में जगह-जगह कुत्तों के झुंड घूमते रहते हैं. गली में किसी के भी प्रवेश करते ही कुत्ते उन पर भौंकने लगते हैं और काट लेते हैं. इस कारण कुत्तों से बचने के चक्कर में कई बार लोग वाहनों से गिर भी जाते हैं. आवारा कुत्तों से परेशान होकर कई बार लोग नगर परिषद के आला अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन परिषद के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं.

लोगों का कहना है कि जिले में शायद ही ऐसा कोई रिहायशी इलाका होगा. जहां कुत्तों का आतंक ना हो. ये कुत्ते अकेले आदमी को देखते ही उस पर टूट पड़ते हैं. मिली जानकारी के अनुसार पलवल जिले में प्रतिदिन 50 लोग कुत्ते के काटे जाने का शिकार हो रहे हैं. जिला नागरिक अस्पताल के आकड़ों के अनुसार साल 2019 जनवरी से अबतक करीब 7500 लोगों को कुत्तों ने अपना निशाना बनाया है.

पलवल: आए दिन बढ़ रहे कुत्तों के काटने के मामलों ने जिलेभर में लोगों को परेशान किया हुआ है. जिला प्रशासन की तरफ से कुत्तों के नसबंदी की योजना भी सफल नहीं हो पाई है. पलवल शहर के जवाहर नगर कैंप, शेखपुरा मोहल्ला, शिव विहार कॉलोनी, कृष्ण कॉलोनी, देव नगर, काजीवाड़ा, कानूंगो क्षेत्र में कुत्तों का सबसे ज्यादा उत्पात है.

क्लिक कर देखें वीडियो

इन कॉलोनियों में जगह-जगह कुत्तों के झुंड घूमते रहते हैं. गली में किसी के भी प्रवेश करते ही कुत्ते उन पर भौंकने लगते हैं और काट लेते हैं. इस कारण कुत्तों से बचने के चक्कर में कई बार लोग वाहनों से गिर भी जाते हैं. आवारा कुत्तों से परेशान होकर कई बार लोग नगर परिषद के आला अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन परिषद के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं.

लोगों का कहना है कि जिले में शायद ही ऐसा कोई रिहायशी इलाका होगा. जहां कुत्तों का आतंक ना हो. ये कुत्ते अकेले आदमी को देखते ही उस पर टूट पड़ते हैं. मिली जानकारी के अनुसार पलवल जिले में प्रतिदिन 50 लोग कुत्ते के काटे जाने का शिकार हो रहे हैं. जिला नागरिक अस्पताल के आकड़ों के अनुसार साल 2019 जनवरी से अबतक करीब 7500 लोगों को कुत्तों ने अपना निशाना बनाया है.




---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Thu 6 Jun, 2019
Subject: 06_06_palwal_dogs ka aatnak_dinesh kumar
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>





Download link 
https://we.tl/t-pdj0aQHx3q  


script ==============================================

एंकर :- पलवल जिले में प्रतिदिन 50 लोग कुत्ते काटे जाना का शिकार हो रहे है। लावारिस कुत्तो के उत्पात के कारण लोगो का घरो से भी निकलने में डर लगता है। जिला नागरिक अस्पताल के आकड़ो के अनुसार वर्ष 2019 जनवरी से अबतक करीब 7500 लोगो को कुत्तो ने अपना निशाना बनाया है। 

वीओ :- आए दिन बढ़ रहे कुत्तो के काटने के मामले के सामने आने के बाद भी जिला प्रशाशन द्वारा बनाई गई नसबंदी की योजना भी सिरे नहीं चढ़ पाई है। पलवल शहर में ें दिनों जवाहर नगर कैंप , शेखपुरा मोहल्ला , शिव विहार कॉलोनी , कृष्ण कॉलोनी , देव नगर, काजीवाड़ा मोहल्ला , कानूंगो मोहल्ला आदि क्षेत्रों में कुत्तो का अधिक उत्पात है। इसके आलावा होडल , हसनपुर और हथीन उपमंडल में भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लावारिश कुत्तो का उत्पात है।  इन कॉलोनी में जगह जगह कुत्तो के झुण्ड घूमते रहते है। गली में किसी के भी प्रवेश करते ही कुत्ते उन पर भोकने लगते है और काट लेते है। इस कारण कुत्तो से बचने के चक्कर में कई बार लोग वाहनों से गिर भी जाते है। यही नहीं कुत्तो के उत्पात के चलते गलियों में हाकर , सब्जी बेचने वाले या दफ्तर में साफ सफाई करने वाली महिलाए भी जाने से घबराने लगी है। आवरा कुत्तो से परेशान होकर कई बार लोग नगर परिषद के आला अधिकारियो से शिकायत कर चुके है। लेकिन परिषद के अधिकारी इस तरफ से चप्पी साधे हुए है। लोगो का कहना है कि जिले में शायद ही ऐसा कोई रिहाशी क्षेत्र होगा। जहां कुत्तो का आतंक ना हो। ये कुत्ते एकेले आदमी को देखते ही उस पर टूट पड़ते है। इस बारे में प्रशाशन को ध्यान देना चाहिए तथा कुत्तो को पकड़वाना चाहिए। एंटीरेबीज विभाग से डॉक्टर देवेंदर तेवतिया ने बताया कि कुत्ते के काटने के मरीजों के लिए अस्पताल में रेबीज के टीके की व्यस्था की गई है। उन्होंने कहा कि कुत्ते के काटने के 24 घंटे के अंदर मरीज को टीका जरूर लगवाना चाहिए।

बाईट :- लक्ष्मी निवासी गांव जटोली फाइल न. 2 

बाईट :-  सतीश भूटानी निवासी काजीवाड़ा मोहल्ला फाइल न. 3 

बाईट :-  एंटीरेबीज विभाग से डॉ देवेंदर तेवतिया फाइल न. 4 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.