पलवल: श्रीनगर गांव के पास नेशनल हाइवे पर एक 26 वर्षीय बीएमएस डॉक्टर का अपहरण करके हत्या (Doctor Murder in Palwal) कर दी गई. कार सवार बदमाशों ने कुसलीपुर गांव के पास डॉक्टर का अपहरण किया और उसके बाद उसको मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद श्रीनगर गांव के पास शव को कार के अंदर सड़क पर छोड़कर दुर्घटना दिखाने की कोशिश की गई. पलवल कैंप थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर एक नामजद सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं.
जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि गांव फुलवाड़ी निवासी ओमवीर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका भतीजा अभिषेक बीएमएस डॉक्टर था. वह शरीर के आर्टिफिशियल अंग बनाने का कार्य करता था. सोमवार देर शाम वह बाइक पर अपने काम से लौट रहा था. गांव कुसलीपुर के समीप कार सवार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया. बदमाशों ने बाइक को वहीं छोड़ दिया. आरोपियों ने कार में उसकी हत्या कर दी और श्रीनगर स्थित एक कॉलेज के पास कार को क्षतिग्रस्त कर मामले को सड़क दुर्घटना दिखाने का प्रयास किया गया.
पुलिस ने शिकायत पर गांव पिंगौड़ निवासी हीरा भाटी सहित अन्य के खिलाफ अपहरण व हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य पुलिस के हाथ लगते हैं. उसी आधार पर आगामी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी. वहीं मृतक के चाचा राज सिंह ने बताया कि प्रारंभ में सभी लोग इसे दुर्घटना मानकर चल रहे थे.
मृतक के चाचा ने कहा कि घटना के बाद परिवार को जानकारी मिली कि मृतक अभिषेक की कुसलीपुर के समीप शराब के ठेके पर कुछ लोगों के साथ हाथापाई हो गई थी. जिसके बाद हमलावर उसे अपनी गाड़ी में जबरन मारपीट करते हुए बैठाकर ले गए. जो गाड़ी देर रात श्रीनगर गांव के पास एक कॉलेज के सामने दुर्घटनाग्रस्त हुई मिली. जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी परिजनों ने प्राप्त कर ली है. परिजनों का कहना है कि अभिषेक की मौत सड़क दुर्घटना में नहीं हुई बल्कि उसकी हत्या की गई है.