पलवल: भैंसों से भरे कंटेनर को लोगों ने रसूलपुर चौक पर काबू कर लिया. अपने आप को घिरता देख आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक दर्जनभर भैंसों को लोग वहां से ले जा चुके थे. पुलिस ने कंटेनर और भैंसों को पुलिस लाइन में छुड़वाया और अज्ञात चालक के खिलाफ पशु क्ररुता का मामला दर्ज कर लिया.
पलवल कैंप थाना प्रभारी यादराम ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सूचना मिली की रसूलपुर चौक पर भैंसों से भरे हुए कंटेनर को लोगों ने काबू कर रखा है. सूचना मिलते ही वो टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. जहां देखा कि कंटेनर को लोगों ने काबू कर रखा था, जिस पर पीछे नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी.
ये भी पढ़िए: दूसरे छात्र की जगह एग्जाम देने वाला छात्र गिरफ्तार, महेंद्रगढ़ में एक परीक्षा रद्द
उन्होंने आगे बताया कि कंटेनर से भैंसों को उतारकर गिनती की गई तो उनकी संख्या 40 से 42 थी. जबकि दर्जनभर भैंसों को लोग वहां से लेकर जा चुके थे. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इन भैंसों को राजस्थान से पलवल होते हुए अलीगढ़ ले जाया जा रहा था. फिलहाल अज्ञात चालक के खिलाफ पशु क्ररुता एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.