पलवल: हसनपुर थाना इलाके में 35 वर्षीय युवक की हत्या कर उसके शव को नाले में फेंकने का मामला सामने आया है. मृतक के चेहरे और सिर पर चोट के निशान हैं. पुलिस पलवल में ब्लाइंड मर्डर की जांच में जुट गई है. मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की है. हत्या किन कारणों से की गई है और किसने की है. पुलिस अभी इस बारे में कोई सुराग नहीं लगा पाई है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
हसनपुर थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि चिकसौली थाना बरसाना जिला मथुरा निवासी गोवर्धन ने पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि उसके दो बेटे हैं. उसका छोटा बेटा राधेश्याम रिश्ते कराने का काम करता है. राधेश्याम 22 जनवरी को बाइक पर सवार होकर किसी काम से अपने घर से गया था. 23 जनवरी को जब उसके पिता ने उससे फोन पर बात की, तो उसने बताया कि वह किसी काम से बुखरारी आया हुआ है और वह अपने आप घर आ जाएगा.
पढ़ें: फरीदाबाद में हिट एंड रन केस: ओवरटेक के दौरान कार ने स्कूटी को टक्कर मारी, युवक को बेरहमी से कुचला
पुलिस ने मंगलवार को उन्हें सूचना दी कि उसके बेटे का शव गांव भिडूकी स्थित नाले में मिला है. सूचना मिलते ही पीड़ित पिता पलवल के नागरिक अस्पताल पहुंचा, जहां उसने मोर्चरी में अपने बेटे के शव को देखा, उनके बेटे के सिर व चेहरे पर काफी चोटों के निशान थे. पीड़ित पिता ने शिकायत में बेटे की हत्या करने का अंदेशा जताया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. पलवल के नागरिक अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया.
पढ़ें: फरीदाबाद में हिट एंड रन केस: ओवरटेक के दौरान कार ने स्कूटी को टक्कर मारी, युवक को बेरहमी से कुचला