पलवल: 26 जनवरी को लाल किले पर धार्मिक झंडे के फहराए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अब तिरंगा सम्मान यात्रा निकाली जा रही है. पलवल में निकाली गई इस यात्रा में जिले के तीनों विधानसभा के विधायक सहित बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: NH-24 दोनों तरफ से बंद, गाजीपुर बॉर्डर पर इंटरनेट सेवा बंद, उपवास पर बैठे किसान
वहीं इस यात्रा में दर्जनों की संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई, लेकिन जब इन महिलाओं से ये जानने की कोशिश की गई कि वो तिरंगा यात्रा में किस लिए आई है और ये तिरंगा यात्रा क्यों निकाली जा रही है तो इन महिलाओं के पास इन बातों का कोई जवाब नहीं था.
महिलाओं ने कहा कि उनको तो बीजेपी की रैली कहकर पार्टी के पदाधिकारी लेकर आए हैं. ना तो उन महिलाओं को ये पता है कि आखिर तिरंगा यात्रा क्यों निकाली गई है और ना ये पता कि लाल किले पर क्या हुआ था. महिलाओं को तो बस उनके नेताओं ने झंडे थमा दिए और वो झंडे को लेकर यात्रा में निकल पड़ी.
ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर रैली में हिंसा के लिए पहले से मिले थे आदेश, वायरलेस छीनने वाले आरोपी का खुलासा
वहीं जब महिलाओं से ये सवाल पूछे जा रहे थे तभी बीजेपी के कुछ पदाधिकारियों को लगा कि कहीं उनके लिए कोई परेशानी खड़ी ना हो जाए इसीलिए वो सवालों के बीच से महिलाओं को उठाकर ही ले गए और साथ ईटीवी भारत के संवाददाता से बहस करने लगे.