ETV Bharat / state

अंत्योदय भवन से कई योजनाओं का फायदा उठा रहें हैं लोग, लाभार्थी करा रहें है पंजीकरण - manohar lal khattar

पलवल में सरकार की ओर से बनाए गए अंतोदय भवन में काफी लोग योजनाओं का फायदा उठा रहे हैं. इस बारे में अंतोदय भवन अधिकारी का क्या कहना आइए जानते हैं.

अंतोदय भवन पलवल
author img

By

Published : Feb 28, 2019, 5:10 PM IST

पलवल: पुराना कोर्ट स्थित बने अंतोदय भवन से करीब 65 दिनों में अब तक करीब 1500 लाभार्थी कई योजनाओं के लिए अपना पंजीकरण करा चुके है. इसके चलते लगातार लोग अंतोदय भवन में विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए आ रहे हैं.


अंतोदय भवन से करीब 30 लोग रोजाना अपना पंजीकरण करा रहे है. जिला अंतोदय भवन अधिकारी जयपान सिंह हुड्डा ने बताया कि अंतोदय भवन का मकसद हरियाणा सरकार की विभिन्न योजनाओं को कम से कम समय और कम कीमत पर लोगों तक पहुंचाना है.


उन्होंने कहा कि अंतोदय भवन से बुजुर्ग अपनी पेंशन और दूसरी योजनाओं के लिए मात्र 10 रूपये खर्च करके अपना पंजीकरण करा सकते हैं, जबकि बाहर इसी पंजीकरण के लिए 200 रूपये तक भुगतान करना पड़ता है. हरियाणा सरकार की ओर से भवन को सरल बनाया गया है.


उन्होंने बताया कि टोकन नंबर के जरिए अंतोदय भवन में आने वाले लोगों का पंजीकरण कराया जाता है. पलवल जिला से कोई भी आकर सरकार दवारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपने आपको पंजीकृत करा सकता है. उन्होंने कहा कि भवन में आने वाले लोगों के लिए पीने के पानी से लेकर बैठने तक की उचित व्यवस्था की गई है.

undefined
अंतोदय भवन अधिकारी


बता दें, अंतोदय भवन का शुभारंभ 25 दिसंबर 2018 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया गया था.

पलवल: पुराना कोर्ट स्थित बने अंतोदय भवन से करीब 65 दिनों में अब तक करीब 1500 लाभार्थी कई योजनाओं के लिए अपना पंजीकरण करा चुके है. इसके चलते लगातार लोग अंतोदय भवन में विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए आ रहे हैं.


अंतोदय भवन से करीब 30 लोग रोजाना अपना पंजीकरण करा रहे है. जिला अंतोदय भवन अधिकारी जयपान सिंह हुड्डा ने बताया कि अंतोदय भवन का मकसद हरियाणा सरकार की विभिन्न योजनाओं को कम से कम समय और कम कीमत पर लोगों तक पहुंचाना है.


उन्होंने कहा कि अंतोदय भवन से बुजुर्ग अपनी पेंशन और दूसरी योजनाओं के लिए मात्र 10 रूपये खर्च करके अपना पंजीकरण करा सकते हैं, जबकि बाहर इसी पंजीकरण के लिए 200 रूपये तक भुगतान करना पड़ता है. हरियाणा सरकार की ओर से भवन को सरल बनाया गया है.


उन्होंने बताया कि टोकन नंबर के जरिए अंतोदय भवन में आने वाले लोगों का पंजीकरण कराया जाता है. पलवल जिला से कोई भी आकर सरकार दवारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपने आपको पंजीकृत करा सकता है. उन्होंने कहा कि भवन में आने वाले लोगों के लिए पीने के पानी से लेकर बैठने तक की उचित व्यवस्था की गई है.

undefined
अंतोदय भवन अधिकारी


बता दें, अंतोदय भवन का शुभारंभ 25 दिसंबर 2018 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया गया था.


---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Thu 28 Feb, 2019, 14:42
Subject: 28_2_PALWAL_ANTODAYA BHAWAN _
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>





28_2_PALWAL_ANTODAYA BHAWAN _
file ...1.2....by link

Download link 
https://we.tl/t-lUNqgoMfmZ  




एंकर-   पलवल पुराना कोर्ट स्थित बने अंतोदय भवन से करीब 65  दिनों में अब तक करीब 1500 लाभार्थी  वि‌भिन्न योजनाओं के लिए अपना पंजीकरण करा चुके है और लगातार लोग अंतोदय भवन में विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए आ रहे है। 
 अंतोदय भवन का शुभारंभ 25 दिसंबर 2018 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल  द्वारा किया गया था।

 वीओ-   अंतोदय भवन से करीब 30 लोग रोजाना अपना पंजीकरण करा रहे है। जिला अंतोदय भवन अधिकारी जयपान सिंह हुड्डा ने बताया कि अंतोदय भवन का मकसद हरियाणा सरकार की विभिन्न योजनाओं को कम  से कम  समय और कम कीमत पर लोगो तक पहुंचाना है  उन्होंने कहा कि अंतोदय भवन से बुजुर्ग अपनी पेंशन और दूसरी योजनाओं के लिए केवल मात्र 10 रूपये खर्च करके अपना पंजीकरण करा सकते है जबकि बाहर इसी पंजीकरण के लिए 200 रूपये तक भुगतान करना पडता है। हरियाणा सरकार दवारा भवन को सरल बनाया गया है। टोकन नंबर के जरिए अंतोदय भवन में आने वाले लोगो का पंजीकरण कराया जाता है पलवल जिला से कोई भी आकर सरकार दवारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपने आपको पंजीकृत करा सकता है।  उन्होंने कहा कि भवन में  आने वाले लोगो के लिए पीने के पानी से लेकर बैठने तक की उचित व्यवस्था की गई है।  

बाईट- जिला अंतोदय भवन अधिकारी जयपान सिंह हुड्डा 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.