पलवल: पुराना कोर्ट स्थित बने अंतोदय भवन से करीब 65 दिनों में अब तक करीब 1500 लाभार्थी कई योजनाओं के लिए अपना पंजीकरण करा चुके है. इसके चलते लगातार लोग अंतोदय भवन में विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए आ रहे हैं.
अंतोदय भवन से करीब 30 लोग रोजाना अपना पंजीकरण करा रहे है. जिला अंतोदय भवन अधिकारी जयपान सिंह हुड्डा ने बताया कि अंतोदय भवन का मकसद हरियाणा सरकार की विभिन्न योजनाओं को कम से कम समय और कम कीमत पर लोगों तक पहुंचाना है.
उन्होंने कहा कि अंतोदय भवन से बुजुर्ग अपनी पेंशन और दूसरी योजनाओं के लिए मात्र 10 रूपये खर्च करके अपना पंजीकरण करा सकते हैं, जबकि बाहर इसी पंजीकरण के लिए 200 रूपये तक भुगतान करना पड़ता है. हरियाणा सरकार की ओर से भवन को सरल बनाया गया है.
उन्होंने बताया कि टोकन नंबर के जरिए अंतोदय भवन में आने वाले लोगों का पंजीकरण कराया जाता है. पलवल जिला से कोई भी आकर सरकार दवारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपने आपको पंजीकृत करा सकता है. उन्होंने कहा कि भवन में आने वाले लोगों के लिए पीने के पानी से लेकर बैठने तक की उचित व्यवस्था की गई है.
बता दें, अंतोदय भवन का शुभारंभ 25 दिसंबर 2018 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया गया था.