पलवल: बीजेपी नेत्री मुकेश चौधरी व उसके पुत्र रिंकू ने पलवल में इन दिनों अनपढ़ 70 वर्षीय बुजुर्ग दंपत्ति का जीवन जीना दुश्वार कर रखा है. पहले तो महिला मुकेश चौधरी ने बुजुर्ग महिला को सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन देकर एफिडेविट पर धोखाधड़ी से हस्ताक्षर करा लिए और अब बुजुर्ग दंपत्ति को फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है जिससे बुजुर्ग दंपत्ति की नींद व चैन उड़ी हुई हैं. मामला थाने में दर्ज होने के दस दिन बाद भी आरोपी महिला व उसका पुत्र पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.
मिली जानकारी के अनुसार पलवल के निजी अस्पताल में उपचाराधीन बुजुर्ग दंपत्ति निवासी गांव सुजवाड़ी का कोई वारिस नहीं है. बुजुर्ग दंपत्ति पिछले 18-20 वर्ष से गुरुग्राम में अपने रिश्तेदार के पास रहकर पशुओं की सेवा व खेतीबाड़ी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे. उसी दौरान उनके आसपास महिला मुकेश चौधरी व उसका पुत्र रिंकू किराए पर रहते थे. धीरे-धीरे शातिर महिला मुकेश ने बुजुर्ग दंपत्ति को अपने झांसे में ले लिया और कहा कि वह भाजपा की नेता हैं और सरकार में उसकी अच्छी पहुंच है.
मुकेश चौधरी व उसके पुत्र रिंकू ने बुजुर्ग दंपत्ति को सरकारी मदद (मकान) दिलाने का आश्वासन देकर 12 अक्टूबर को एफिडेविट पर धोखे से हस्ताक्षर करा लिए. बाद में पीड़िता को पता चला कि उससे हस्ताक्षर किसी मामले में कोर्ट में गवाही के लिए उस व्यक्ति के खिलाफ यूज किए गए हैं जो कि बुजुर्ग दंपत्ति का रिश्तेदार है और पिछले कई वर्षों से उनके लिए श्रवण कुमार बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी: नाबालिग युवती के अगवा करने का मामला, आरोपी राहुल खान सूरत से गिरफ्तार
हुंआ यूं कि मुकेश चौधरी गुरुग्राम स्थित जिस मकान में किराए पर रहती थी उसके मकान मालिक ने मुकेश के खिलाफ किराया न देने का कोर्ट में केस डाल रखा है जिसके लिए मुकेश ने बुजुर्ग दंपत्ति से धोखे से हस्ताक्षर कराकर गवाह बनाया कि उनके सामने मकान मालिक को किराए के पैसे दिए थे. जबकि बुजर्ग दंपत्ति मकान मालिक के खिलाफ नहीं जाना चाहते क्योंकि ऐसा कोई वाक्या उनके सामने हुआ ही नहीं था.
उनको तो केवल सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन देकर फर्जी हस्ताक्षर कराए गए थे. अब शातिर महिला बुुजुर्ग दंपत्ति को झूठे केस में फंसाने व जान से मारने की धमकी दे रही है. बुजुर्ग दंपत्ति की दिन-रात की नींद व चैन गायब हो गया है और वे भाजपा नेता मुकेश चौधरी के डर से पलवल में छिपकर रह रहे हैं.
मामले की शिकायत बुजुर्ग दंपत्ति ने चांदहट थाना पुलिस को दी. थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता बुजुर्ग महिला की शिकायत पर आरोपी महिला मुकेश चौधरी व उसके पुत्र रिंकू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. आरोपी महिला व उसके पुत्र को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- रोहतक में सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी करते हुए पकड़ी भारी मात्रा में अवैध शराब