पलवल: इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि अगर जाट समाज एकत्रित नहीं हुआ तो जाट समाज की हालात यूपी और राजस्थान जैसी हो जाएगी. परिवार के एकजुट होने पर उन्होंने कहा कि चाचा-भतीजे तो एक ही होते है समाज को एकजुट होने की जरुरत है.
बता दें, अभय सिंह चौटाला मनसा ग्रीन में पूर्व विधायक भगवान सहाय रावत के भाजपा छोड़कर इनेलो में शामिल होने पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला का पगड़ी बांधकर और फूल मालाओं से स्वागत किया गया.
अभय सिंह चौटाला ने पूर्व विधायक भगवान सहाय रावत के भाजपा छोड़कर इनेलो में शामिल होने पर कहा कि यह इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में इनेलो की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा फिर आपसी भाईचारे को खराब करने के लिए ओछे हथकंडे अपनाएगी, लेकिन हम सभी को एकजुट होकर लोकसभा में इनेलो प्रत्याशियों को विजयी बनाना है, जिससे चौधरी देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़़ाया जा सके.
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नही मिलेगा, इसलिए इनेलो कार्यकर्ता पूरी ताकत लगा दें. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में इनेलो में शामिल होने के लिए प्रतिदिन नेताओं की संख्या बढ़ रही है.
वहीं पूर्व विधायक भगवान सहाय रावत ने अपने हजारों समर्थकों के साथ इनेलो में शामिल होने की घोषणा करते हुए कहा कि वे इनेलो में पूरी मजबूती के साथ कार्य करेंगे और इनेलो को सत्ता में लाने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे.