ETV Bharat / state

पेपर देकर लौट रहे छात्रों की बाइक डिवाइडर से टकराई, 1 छात्र की मौत - haryana news

दोनों छात्र पेपर देकर केएमपी मार्ग से होते हुए घर लौट रहे थे. इस दौरान बाइक के नीचे पत्थर आने से बाइक डिवाइडर से जा टकराई.

पेपर देकर लौट रहे 2 छात्रों की बाइक पलटी, 1 छात्र की मौत
author img

By

Published : May 27, 2019, 8:55 PM IST

पलवल: नायब तहसीलदार का पेपर देकर लौट रहे 1 छात्र की मौत हो गई, जबकि एक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है. पत्थर आने की वजह से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. जिस वजह से ये हादसा हुआ.

पेपर देकर बाइक से लौट रहे थे छात्र
पुलिस ने बताया कि गौरव और रविकरण नायब तहसीलदार का पेपर देने आए थे. पेपर देने के बाद दोनों बाइक पर केएमपी से होते हुए वापस आ रहे थे, तो गांव महेशपुर के पास बाइक के आगे पत्थर आ गया. पत्थर से बाइक बचाते वक्त स्लिप हो गई और सड़क किनारे डिवाइडर से जा टकराई.

पेपर देकर लौट रहे छात्र को मिली मौत

बाइक के टायर के नीचे पत्थर आने से हुआ हादसा
बाइक की तेज स्पीड की वजह से गौरव संतुलन खो बैठा और बाइक डिवाइडर से जा टकराई. दुर्घटना में गौरव और रविकरण गंभीर रुप से घायल हो गए. राहगीरों ने दोनों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गौराव की मौत हो गई.

पलवल: नायब तहसीलदार का पेपर देकर लौट रहे 1 छात्र की मौत हो गई, जबकि एक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है. पत्थर आने की वजह से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. जिस वजह से ये हादसा हुआ.

पेपर देकर बाइक से लौट रहे थे छात्र
पुलिस ने बताया कि गौरव और रविकरण नायब तहसीलदार का पेपर देने आए थे. पेपर देने के बाद दोनों बाइक पर केएमपी से होते हुए वापस आ रहे थे, तो गांव महेशपुर के पास बाइक के आगे पत्थर आ गया. पत्थर से बाइक बचाते वक्त स्लिप हो गई और सड़क किनारे डिवाइडर से जा टकराई.

पेपर देकर लौट रहे छात्र को मिली मौत

बाइक के टायर के नीचे पत्थर आने से हुआ हादसा
बाइक की तेज स्पीड की वजह से गौरव संतुलन खो बैठा और बाइक डिवाइडर से जा टकराई. दुर्घटना में गौरव और रविकरण गंभीर रुप से घायल हो गए. राहगीरों ने दोनों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गौराव की मौत हो गई.


---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Mon 27 May, 2019, 14:13
Subject: 27_05_palwal_rsa chatr mout_dinesh kumar
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>






Download link 
https://we.tl/t-39XKiiNGN7  


script========================

एंकर :- पलवल नायब तहसीलदार की परीक्षा देकर वापस लौट रहे दो छात्रो की बाइक स्लिप होकर डिवाइडऱ से टकरा गई। जिससे एक 20 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। जबकि उसका दूसरा साथी घायल हो गया। सदर थाना पुलिस ने घायल की शिकायत पर धारा-174 की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो के हवाले कर दिया है।

वीओ :- पलवल सिविल अस्पताल में जांच अधिकारी हवलदार विरेंद्र ने बताया कि भिडूकी गांव निवासी गौरव ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह और उसका साथी रविकरण निवासी बरोट जिला मथुरा (यूपी) नोएडा स्थित एक ही कालेज में एमएसई की पढ़ाई करते थे। 26 मई को हरियाणा सरकार की तरफ से नायब तहसीलदार की परीक्षा आयोजित कराई गई थी। गौरव को भी परीक्षा देनी थी और उसका सेंटर नारनोल जिले में आया था। गौरव अपने साथी रविकरण को अपने साथ बाइक पर लेकर परीक्षा देने नारनोल गए थे। परीक्षा देकर गौरव व रविकरण बाइक पर केएमपी मार्ग होते हुए वापस आ रहे थे तो गांव महेशपुर के समीप बाइक के आगे पत्थर आ गया। पत्थर से बाइक बचाने समय व स्लिप हो गई और सडक़ किनारे डिवाइड से जा टकराई। जिससे गौरव व रविकरण गंभीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल कराया जहां चिकित्सकों ने रविकरण को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर धारा-174 की कार्रवाई कर सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।

बाइट :- हवलदार विरेंद्र, जांच अधिकारी, फाइल :- 2  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.