पलवल: नायब तहसीलदार का पेपर देकर लौट रहे 1 छात्र की मौत हो गई, जबकि एक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है. पत्थर आने की वजह से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. जिस वजह से ये हादसा हुआ.
पेपर देकर बाइक से लौट रहे थे छात्र
पुलिस ने बताया कि गौरव और रविकरण नायब तहसीलदार का पेपर देने आए थे. पेपर देने के बाद दोनों बाइक पर केएमपी से होते हुए वापस आ रहे थे, तो गांव महेशपुर के पास बाइक के आगे पत्थर आ गया. पत्थर से बाइक बचाते वक्त स्लिप हो गई और सड़क किनारे डिवाइडर से जा टकराई.
बाइक के टायर के नीचे पत्थर आने से हुआ हादसा
बाइक की तेज स्पीड की वजह से गौरव संतुलन खो बैठा और बाइक डिवाइडर से जा टकराई. दुर्घटना में गौरव और रविकरण गंभीर रुप से घायल हो गए. राहगीरों ने दोनों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गौराव की मौत हो गई.