नूंह: जिले के बिछोर थाना पुलिस नूंह ने 25 हजार के इनामी बदमाश को देशी कट्टे के साथ पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपी पर उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस ने इनाम घोषत कर रखा था. शुक्रवार को नूंह पुलिस ने इस इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया. नूंह पुलिस इस बदमाश को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. हरियाणा पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के बारे में उत्तर प्रदेश पुलिस को सूचना दे दी है.
नूंह के डीएसपी मुख्यालय अशोक कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पुलिस को मुखबिर ने इस संबंध में सूचना दी थी कि इनामी बदमाश हकमुद्दीन पुत्र नसरुद्दीन निवासी बिछोर देशी कट्टे के साथ बिछोर मोड़ इंदाना से गुजरेगा. इस दौरान उसे दबिश देकर हथियार सहित काबू किया जा सकता है. इस पर पुलिस ने रेड करने के बाद हकमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: यमुनानगर में नकली नोटों के 2 सप्लायर गिरफ्तार, साढ़े 8 लाख के नकली नोट बरामद
जिसके कब्जे से एक देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने इस संबंध में अवैध हथियार की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. नूंह डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि यूपी के इनामी बदमाश को नूंह में अवैध हथियार के साथ पकड़ा है. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पर बीते साल 2022 में लूट, डकैती के एक मामले में 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है.
पढ़ें: पानीपत में बुजुर्ग से 30 हजार की ठगी, सीमा विवाद में उलझी गन्नौर व समालखा पुलिस