नूंह: हरियाणा के नूंह में दो युवकों की पानी में डूबने से मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि तावडू उपमंडल की ग्राम पंचायत सेहसोला पट्टी में स्थित एक पहाड़ की खान में भरे पानी में रविवार शाम दो युवक डूब गए. दोनों मृतक छुट्टी के दिन दोस्तों के साथ सेहसोला पट्टी में पहाड़ पर घूमने के लिए गए थे.
ये भी पढ़ें: Nuh Crime News: राजस्थान पुलिस का 5 हजार का इनामी बदमाश नूंह में गिरफ्तार, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद
तावडू सदर थाना पुलिस और ग्रामीणों ने बताया कि मरने वालों में एक अयास (19) पुत्र कमरुद्दीन निवासी रोजका मेव है और दूसरा युवक मेहताब (20) पुत्र मोहम्मद निवासी मोती बिहार है. रविवार शाम करीब 5 बजे दोनों युवक अपने साथियों के साथ घूमने गए थे. सेहसोला पट्टी पहाड़ में एक पुरानी खान के पास पानी भरा हुआ था. दोनों युवक पानी में नहाने के लिए उतर गए लेकिन उन्हें पानी की गहराई का अंदाजा नहीं था.
पानी में उतरने के थोड़ी ही देर बाद युवक डूबने लगे तो आवाज लागनी शुरू कर दी. बाहर खड़े साथियों ने भी शोर मचाना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. लेकिन तब तक दोनों गहरे पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई. भारी भीड़ मौके पर पहुंची तो मामले की सूचना पुलिस को दी. लेकिन स्थानीय युवकों ने ही पानी में कूदकर दोनों युवकों के शवों को किसी तरह से बाहर निकाला.
जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक एक निजी कंपनी में काम करते थे. जांच अधिकारी शिव डाबला ने बताया कि रविवार शाम साढ़े 5 बजे के करीब यह हादसा हो गया था. सेहसोला पहाड़ में एक खान बनी हुई थी. जिसमें बरसात के कारण गहरा पानी भरा हुआ था. दोनों युवक नहाने के लिए जैसे ही पानी में उतरे तो वह डूबने लगे. युवकों को तैरना नहीं आता था. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. शवों का पोस्टमार्टम करा दिया है. जिसके बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए हैं.
ये भी पढ़ें: Nuh Crime News: नूंह में मोबाइल चोरी को लेकर हुए झगड़े में युवक की मौत, परिजनों ने कहा- आरोपियों ने घर बुलाकर पीटा