नूंहः हरियाणा के नूंह में तुर्की का बाजरा लहलाह रहा है. जिले के झिमरावट गांव के किसान ने तुर्की से बाजरे का बीज मंगवा कर (Turkey millet cultivation In Nuh) खेती की है. किसान ने तुर्की से ऑनलाइन बाजरे के बीज का (Turkey millet seeds) पैकेट तकरीबन 700 रूपए में मंगवाया. इस बाजरे का बीज से शानदार फसल खड़ी है. जो मेवात की नहीं बल्कि देशभर के किसानों में आकर्षण का केंद्र बनी है. इस बाजरे के पौधे की लंबाई तकरीबन 14 फीट है.
इतना ही नहीं इस बाजरे के पौधा में करीब 5 फीट बाल की लंबाई है. अक्सर बाजरे में एक-दो फुट की बाल आती है. लेकिन बाजरे की लंबाई व बाल की लंबाई के बारे में सुनकर इलाके के किसान इस बाजरे की फसल को देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. किसान के बेटे तासिम ने पढ़ाई का फायदा उठाते हुए तुर्की से ऑनलाइन बाजरे का बीज मंगवाया था. किसान ने एक किला पट्टे पर लेकर उसमें बाजरे की बिजाई (millet cultivation In Nuh) की थी.
कम बरसात के बावजूद भी 1 किले में बाजरे का अच्छा उत्पादन होने की उम्मीद है. खास बात यह है कि बाजरे की लंबाई अधिक होने से पशुओं के लिए चारे भी पर्याप्त होगा. बाजरे की लंबाई के साथ-साथ उस में आने वाली बाल की करीब 5 फीट लंबाई आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. बाजरे की फसल पकने को है. उसके बाद ही किले में कितना उत्पादन होगा इसका आंकलन किया जा सकेगा.
फसल को देखकर किसान बेहद खुश है. किसान का कहना है कि अगर अच्छी पैदावार हुई तो इस किस्म के बाजरे की अगले साल ज्यादा खेती की जाएगी. ताकि जिले के किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो. किसानों का कहना है कि कई पीढ़ियों ने भी बाजरे की ऐसी खेती नही देखी. केंद्र सरकार ने इस बार बाजरे का एमएसपी 2350 रुपये प्रति क्विंटल (Millet MSP in Haryana) निर्धारित किया है.
इसे भी पढ़ें- हरियाणा में शुरू हुई साठी धान की खरीद, 3800 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहा भाव