ETV Bharat / state

नूंह: रेड लाइट जलने की बजाय नेताओं के होडिंग टांकने के काम आ रही है - बड़कली चौक नूंह

नूंह के बड़कली चौक पर लगी रेड लाइट जलने की बजाय नेताओं के होडिंग टांकने के काम आ रही है. इतना ही नहीं फ्रूट विक्रेताओं ने ट्रैफिक लाइटों को अपने कब्जे में ले लिया है.

traffic signal in not working in nuh
traffic signal in not working in nuh
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 6:04 AM IST

नूंह: जिला मुख्यालय नूंह स्थित हसन खान मेवाती चौक तथा मेवात की राजधानी कहलाने वाले बड़कली चौक में लाखों रुपये की लागत से रेड लाइट तो जरूर लगी लेकिन लाइटों को एक बार खराब होने के बाद प्रशासन ठीक कराना भूल गया. जिसकी वजह से कई सालों से ट्रैफिक नियमों का मखौल उड़ रहा है.

रेड लाइट खराब

बड़कली चौक पर लगी रेड लाइट जलने की बजाय नेताओं के होडिंग टांकने के काम आ रही है. इतना ही नहीं फ्रूट विक्रेताओं ने ट्रैफिक लाइटों को अपने कब्जे में ले लिया है. गुरुग्राम-अलवर मार्ग सबसे बिजी मार्ग होने की वजह से इस पर सड़क हादसे भी ज्यादा होते हैं. रेड लाइट बंद होने की वजह से चालक अपनी मनमानी करते हैं और वाहनों को अनाप-शनाप चलाते हैं. जिसके चलते रोजाना जाम लगा रहता है, इतना ही नहीं इस जाम में पुलिस वाहन भी फंसे रहते हैं.

रेड लाइट जलने की बजाय नेताओं के होडिंग टांकने के काम आ रही है, देखें वीडियो

पुलिस करती है वाहनों को इशारा

लोग हैरान और परेशान हैं कि पुलिस इस तरफ ध्यान नहीं दे रही. यहां लाल, पीली, हरी कोई सी भी बत्ती नहीं जलती. हसन खान मेवाती चौक नूंह पर पुलिस के जवान व होमगार्ड के जवान जरूर खड़े रहकर वाहनों को इशारा करते रहते हैं, लेकिन लाइट का कोई इस्तेमाल नहीं होने से इलाके की जनता परेशान है.

मेवाती चौक पर कई हादसे इसकी वजह से हो चुके हैं, मेवात जिले के आलाधिकारी इसी गुड़गॉव-अलवर मार्ग से रोजाना दफ्तर आते-जाते रहते हैं लेकिन किसी का भी ध्यान इस ओर नहीं है. अगर हालात ऐसे ही रहे तो लाइट के नियमों का पालन नहीं करने से कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी से मिले उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, हुई शिष्टाचार मुलाकात

नूंह: जिला मुख्यालय नूंह स्थित हसन खान मेवाती चौक तथा मेवात की राजधानी कहलाने वाले बड़कली चौक में लाखों रुपये की लागत से रेड लाइट तो जरूर लगी लेकिन लाइटों को एक बार खराब होने के बाद प्रशासन ठीक कराना भूल गया. जिसकी वजह से कई सालों से ट्रैफिक नियमों का मखौल उड़ रहा है.

रेड लाइट खराब

बड़कली चौक पर लगी रेड लाइट जलने की बजाय नेताओं के होडिंग टांकने के काम आ रही है. इतना ही नहीं फ्रूट विक्रेताओं ने ट्रैफिक लाइटों को अपने कब्जे में ले लिया है. गुरुग्राम-अलवर मार्ग सबसे बिजी मार्ग होने की वजह से इस पर सड़क हादसे भी ज्यादा होते हैं. रेड लाइट बंद होने की वजह से चालक अपनी मनमानी करते हैं और वाहनों को अनाप-शनाप चलाते हैं. जिसके चलते रोजाना जाम लगा रहता है, इतना ही नहीं इस जाम में पुलिस वाहन भी फंसे रहते हैं.

रेड लाइट जलने की बजाय नेताओं के होडिंग टांकने के काम आ रही है, देखें वीडियो

पुलिस करती है वाहनों को इशारा

लोग हैरान और परेशान हैं कि पुलिस इस तरफ ध्यान नहीं दे रही. यहां लाल, पीली, हरी कोई सी भी बत्ती नहीं जलती. हसन खान मेवाती चौक नूंह पर पुलिस के जवान व होमगार्ड के जवान जरूर खड़े रहकर वाहनों को इशारा करते रहते हैं, लेकिन लाइट का कोई इस्तेमाल नहीं होने से इलाके की जनता परेशान है.

मेवाती चौक पर कई हादसे इसकी वजह से हो चुके हैं, मेवात जिले के आलाधिकारी इसी गुड़गॉव-अलवर मार्ग से रोजाना दफ्तर आते-जाते रहते हैं लेकिन किसी का भी ध्यान इस ओर नहीं है. अगर हालात ऐसे ही रहे तो लाइट के नियमों का पालन नहीं करने से कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी से मिले उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, हुई शिष्टाचार मुलाकात

Intro:संवाददाता  नूंह मेवात स्टोरी ;- मेवात जिले में ट्रेफिक लाइट नहीं हुई ठीक जिला मुख्यालय नूंह स्थित हसन  खान मेवाती चौक नूंह  तथा मेवात की राजधानी कहलाने वाले बड़कली चौक , फिरोजपुर झिरका शहर में लाखों रुपये की लागत से रेड लाइट तो जरूर लगी ,लेकिन लाइटों को एक बार खराब होने के बाद प्रशासन ठीक कराना भूल गया । जिसकी वजह से कई सालों से ट्रेफिक नियमों का मखौल उड़ रहा है। बड़कली चौक पर लगी रेड लाइट जलने की बजाय नेताओं के होडिंग टांकने के काम आ रही है। इतना ही नहीं फ्रूट विक्रेताओं ने ट्रेफिक लाइटों को अपने कब्जे में ले लिया है। गुड़गॉव -अलवर मार्ग सबसे बिजी मार्ग होने की वजह से इस पर सड़क हादसे भी ज्यादा होते हैं। रेड लाइट बंद होने की वजह से चालक अपनी मनमानी करते हैं और वाहनों को अनाप - शनाप चलाते  हैं। जिसके चलते रोजाना जाम लगा रहता है , इतना ही नहीं इस जाम में पुलिस वाहन भी फसे रहते हैं । लोग हैरान व परेशान हैं कि पुलिस इस तरफ ध्यान नहीं दे रही। ये आलम करीब दस से है , जब से ये लाइट लगाई गई हैं। यहां लाल ,पीली ,हरी कोई सी भी बत्ती नहीं जलती। हसन खान मेवाती चौक नूंह पर  पुलिस के जवान व होमगार्ड के जवान जरूर खड़े रहकर वाहनों को इशारा करते रहते हैं ,लेकिन लाइट का कोई इस्तेमाल नहीं होने से इलाके की जनता परेशान है। मेवाती चौक पर कई हादसे इसकी वजह से हो चुके हैं ,मेवात जिले के आलाधिकारी इसी  गुड़गॉव -अलवर मार्ग  से रोजाना दफ्तर आते -जाते रहते हैं ,  लेकिन किसी का भी ध्यान इस और नहीं है। अगर हालात ऐसे ही रहे तो लाइट के नियमों का पालन नहीं करने से कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।   बाइट ;- मनोज गोयल बाइट ;-आशीन अली ग्रामीण बाइट ;-  मुजाहिद छात्र संवाददाता   कासिम खान  नूंह मेवातBody:संवाददाता  नूंह मेवात स्टोरी ;- मेवात जिले में ट्रेफिक लाइट नहीं हुई ठीक जिला मुख्यालय नूंह स्थित हसन  खान मेवाती चौक नूंह  तथा मेवात की राजधानी कहलाने वाले बड़कली चौक , फिरोजपुर झिरका शहर में लाखों रुपये की लागत से रेड लाइट तो जरूर लगी ,लेकिन लाइटों को एक बार खराब होने के बाद प्रशासन ठीक कराना भूल गया । जिसकी वजह से कई सालों से ट्रेफिक नियमों का मखौल उड़ रहा है। बड़कली चौक पर लगी रेड लाइट जलने की बजाय नेताओं के होडिंग टांकने के काम आ रही है। इतना ही नहीं फ्रूट विक्रेताओं ने ट्रेफिक लाइटों को अपने कब्जे में ले लिया है। गुड़गॉव -अलवर मार्ग सबसे बिजी मार्ग होने की वजह से इस पर सड़क हादसे भी ज्यादा होते हैं। रेड लाइट बंद होने की वजह से चालक अपनी मनमानी करते हैं और वाहनों को अनाप - शनाप चलाते  हैं। जिसके चलते रोजाना जाम लगा रहता है , इतना ही नहीं इस जाम में पुलिस वाहन भी फसे रहते हैं । लोग हैरान व परेशान हैं कि पुलिस इस तरफ ध्यान नहीं दे रही। ये आलम करीब दस से है , जब से ये लाइट लगाई गई हैं। यहां लाल ,पीली ,हरी कोई सी भी बत्ती नहीं जलती। हसन खान मेवाती चौक नूंह पर  पुलिस के जवान व होमगार्ड के जवान जरूर खड़े रहकर वाहनों को इशारा करते रहते हैं ,लेकिन लाइट का कोई इस्तेमाल नहीं होने से इलाके की जनता परेशान है। मेवाती चौक पर कई हादसे इसकी वजह से हो चुके हैं ,मेवात जिले के आलाधिकारी इसी  गुड़गॉव -अलवर मार्ग  से रोजाना दफ्तर आते -जाते रहते हैं ,  लेकिन किसी का भी ध्यान इस और नहीं है। अगर हालात ऐसे ही रहे तो लाइट के नियमों का पालन नहीं करने से कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।   बाइट ;- मनोज गोयल बाइट ;-आशीन अली ग्रामीण बाइट ;-  मुजाहिद छात्र संवाददाता   कासिम खान  नूंह मेवातConclusion:संवाददाता  नूंह मेवात स्टोरी ;- मेवात जिले में ट्रेफिक लाइट नहीं हुई ठीक जिला मुख्यालय नूंह स्थित हसन  खान मेवाती चौक नूंह  तथा मेवात की राजधानी कहलाने वाले बड़कली चौक , फिरोजपुर झिरका शहर में लाखों रुपये की लागत से रेड लाइट तो जरूर लगी ,लेकिन लाइटों को एक बार खराब होने के बाद प्रशासन ठीक कराना भूल गया । जिसकी वजह से कई सालों से ट्रेफिक नियमों का मखौल उड़ रहा है। बड़कली चौक पर लगी रेड लाइट जलने की बजाय नेताओं के होडिंग टांकने के काम आ रही है। इतना ही नहीं फ्रूट विक्रेताओं ने ट्रेफिक लाइटों को अपने कब्जे में ले लिया है। गुड़गॉव -अलवर मार्ग सबसे बिजी मार्ग होने की वजह से इस पर सड़क हादसे भी ज्यादा होते हैं। रेड लाइट बंद होने की वजह से चालक अपनी मनमानी करते हैं और वाहनों को अनाप - शनाप चलाते  हैं। जिसके चलते रोजाना जाम लगा रहता है , इतना ही नहीं इस जाम में पुलिस वाहन भी फसे रहते हैं । लोग हैरान व परेशान हैं कि पुलिस इस तरफ ध्यान नहीं दे रही। ये आलम करीब दस से है , जब से ये लाइट लगाई गई हैं। यहां लाल ,पीली ,हरी कोई सी भी बत्ती नहीं जलती। हसन खान मेवाती चौक नूंह पर  पुलिस के जवान व होमगार्ड के जवान जरूर खड़े रहकर वाहनों को इशारा करते रहते हैं ,लेकिन लाइट का कोई इस्तेमाल नहीं होने से इलाके की जनता परेशान है। मेवाती चौक पर कई हादसे इसकी वजह से हो चुके हैं ,मेवात जिले के आलाधिकारी इसी  गुड़गॉव -अलवर मार्ग  से रोजाना दफ्तर आते -जाते रहते हैं ,  लेकिन किसी का भी ध्यान इस और नहीं है। अगर हालात ऐसे ही रहे तो लाइट के नियमों का पालन नहीं करने से कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।   बाइट ;- मनोज गोयल बाइट ;-आशीन अली ग्रामीण बाइट ;-  मुजाहिद छात्र संवाददाता   कासिम खान  नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.