ETV Bharat / state

आज देशभर में मनाई जा रही है ईद, नूंह में एक दिन पहले दिखी ऐसी रौनक - नजर आया चांद

जिले में नूंह, नगीना, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, तावडू , पिनगवां बाजार मुख्य हैं.  इन बाजारों में खानपान के सामान से लेकर नए कपड़े और जूतों से लेकर फल इत्यादि की खरीददारी बढ़ गई है.

डीजाइन फोटो
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 12:07 AM IST

Updated : Jun 5, 2019, 7:42 AM IST

नूंह: देश भर में आज ईद धूमधाम से मनाई जा रही है. मंगलवार को ईद का चांद नज़र आ गया. जिसके बाद बाजारों में रौनक देखने को मिली.

क्लिक कर देखें वीडियो

नूंह, नगीना, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, तावडू , पिनगवां बाजार मुख्य हैं. इन बाजारों में खानपान के सामान से लेकर नए कपड़े, जूतों से लेकर फल इत्यादि की खरीददारी बढ़ गई है.

नूंह: देश भर में आज ईद धूमधाम से मनाई जा रही है. मंगलवार को ईद का चांद नज़र आ गया. जिसके बाद बाजारों में रौनक देखने को मिली.

क्लिक कर देखें वीडियो

नूंह, नगीना, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, तावडू , पिनगवां बाजार मुख्य हैं. इन बाजारों में खानपान के सामान से लेकर नए कपड़े, जूतों से लेकर फल इत्यादि की खरीददारी बढ़ गई है.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात

स्टोरी ;- ईद की तैयारियों में गुलजार हुए बाजार , धूम धाम से मनाई जाएगी ईद ,आठ बजे होगी ईद की नमाज।

मुसलमानों का सबसे बड़ा त्यौहार ईद उल फितर नजदीक है। कुछ घंटों का समय बचा है। लगभग 99 % ईद बुधवार को मनाई जाएगी , लेगी इसके अलावा चांद दिखाई देने के बाद ही ईद का त्यौहार मनाया जायेगा लेकिन इलाके में मीठी ईद को लेकर तैयारियां जोरो पर है। खरीददारों के मुताबिक महंगाई भी बाजारों में देखने को मिल रही है।

आपको बतादें कि नूंह मेवात मुस्लिम बाहुल्य जिला है। जिले की करीब 14 लाख आबादी में से करीब 10 लाख मुस्लिम समुदाय से हैं। जिले में नूंह , नगीना , फिरोजपुर झिरका , पुन्हाना , तावडू , पिनगवां बाजार मुख्य हैं। इन बाजारों में इन दिनों खासी गहमागहमी है। खानपान के सामान से लेकर नए कपडे , जूते इत्यादि से लेकर फल इत्यादि की खरीददारी बढ़ गई है। रमजान के महीने की मीठी ईद में अब कुछ समय ही बचा है। । इन दिनों में मुसलमान ज्यादा से ज्यादा धनराशि खर्च करने की भरपूर कोशिश करता है। त्यौहार की खुशियों में कोई खलल न पड़े , गरीब - अमीर सब मिलकर पूरी कोशिश करते हैं। बच्चा , जवान , बुजुर्ग , महिला सभी त्यौहार को लेकर बाजार में खरीददारी के लिए सुबह से ही निकल पड़ते हैं। पिनगवां -पुन्हाना , नूंह सहित कई बाजारों में भीड़ की वजह से जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। मस्जिद - बाजार से लेकर घरों तक में इन दिनों त्यौहार की नजदीकी की वजह से पूरी चहल - पहल है। तापमान भी 46 डिग्री पर पहुंचकर खूब शितम ढा रहा है ,
आज 29 वां रोजा है। सऊदी अरब सहित कई मुस्लिम देशों में ईद मंगलवार को मनाई गई। 99 प्रतिशत बुधवार को ईद रहेगी , लेकिन शाम सात बजे के बाद हिलाल कमेटी नूंह ईद उल फितर मनाने का फैसला लेगी। वैसे मुस्लिम समाज के लोगों ने बुधवार को ईद पक्की मानकर खरीददारी तेज कर दी है।
बाइट ;- मोहन सिंह दुकानदार।
बाइट ;- फकरु रोजेदार। खरीददार
बाइट ;- हामिद रोजेदार। खरीददार
बाइट ;- अजमेरी खान दुकानदार।
बाइट ;- परवेज सिंगला दुकानदार।
बाइट ;- इब्राहिम खान रोजेदार।
बाइट ;- सुंदरलाल दुकानदार।
बाइट ;- दिनेश सिंगला दुकानदार।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Body:संवाददाता नूंह मेवात

स्टोरी ;- ईद की तैयारियों में गुलजार हुए बाजार , धूम धाम से मनाई जाएगी ईद ,आठ बजे होगी ईद की नमाज।

मुसलमानों का सबसे बड़ा त्यौहार ईद उल फितर नजदीक है। कुछ घंटों का समय बचा है। लगभग 99 % ईद बुधवार को मनाई जाएगी , लेगी इसके अलावा चांद दिखाई देने के बाद ही ईद का त्यौहार मनाया जायेगा लेकिन इलाके में मीठी ईद को लेकर तैयारियां जोरो पर है। खरीददारों के मुताबिक महंगाई भी बाजारों में देखने को मिल रही है।

आपको बतादें कि नूंह मेवात मुस्लिम बाहुल्य जिला है। जिले की करीब 14 लाख आबादी में से करीब 10 लाख मुस्लिम समुदाय से हैं। जिले में नूंह , नगीना , फिरोजपुर झिरका , पुन्हाना , तावडू , पिनगवां बाजार मुख्य हैं। इन बाजारों में इन दिनों खासी गहमागहमी है। खानपान के सामान से लेकर नए कपडे , जूते इत्यादि से लेकर फल इत्यादि की खरीददारी बढ़ गई है। रमजान के महीने की मीठी ईद में अब कुछ समय ही बचा है। । इन दिनों में मुसलमान ज्यादा से ज्यादा धनराशि खर्च करने की भरपूर कोशिश करता है। त्यौहार की खुशियों में कोई खलल न पड़े , गरीब - अमीर सब मिलकर पूरी कोशिश करते हैं। बच्चा , जवान , बुजुर्ग , महिला सभी त्यौहार को लेकर बाजार में खरीददारी के लिए सुबह से ही निकल पड़ते हैं। पिनगवां -पुन्हाना , नूंह सहित कई बाजारों में भीड़ की वजह से जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। मस्जिद - बाजार से लेकर घरों तक में इन दिनों त्यौहार की नजदीकी की वजह से पूरी चहल - पहल है। तापमान भी 46 डिग्री पर पहुंचकर खूब शितम ढा रहा है ,
आज 29 वां रोजा है। सऊदी अरब सहित कई मुस्लिम देशों में ईद मंगलवार को मनाई गई। 99 प्रतिशत बुधवार को ईद रहेगी , लेकिन शाम सात बजे के बाद हिलाल कमेटी नूंह ईद उल फितर मनाने का फैसला लेगी। वैसे मुस्लिम समाज के लोगों ने बुधवार को ईद पक्की मानकर खरीददारी तेज कर दी है।
बाइट ;- मोहन सिंह दुकानदार।
बाइट ;- फकरु रोजेदार। खरीददार
बाइट ;- हामिद रोजेदार। खरीददार
बाइट ;- अजमेरी खान दुकानदार।
बाइट ;- परवेज सिंगला दुकानदार।
बाइट ;- इब्राहिम खान रोजेदार।
बाइट ;- सुंदरलाल दुकानदार।
बाइट ;- दिनेश सिंगला दुकानदार।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात

स्टोरी ;- ईद की तैयारियों में गुलजार हुए बाजार , धूम धाम से मनाई जाएगी ईद ,आठ बजे होगी ईद की नमाज।

मुसलमानों का सबसे बड़ा त्यौहार ईद उल फितर नजदीक है। कुछ घंटों का समय बचा है। लगभग 99 % ईद बुधवार को मनाई जाएगी , लेगी इसके अलावा चांद दिखाई देने के बाद ही ईद का त्यौहार मनाया जायेगा लेकिन इलाके में मीठी ईद को लेकर तैयारियां जोरो पर है। खरीददारों के मुताबिक महंगाई भी बाजारों में देखने को मिल रही है।

आपको बतादें कि नूंह मेवात मुस्लिम बाहुल्य जिला है। जिले की करीब 14 लाख आबादी में से करीब 10 लाख मुस्लिम समुदाय से हैं। जिले में नूंह , नगीना , फिरोजपुर झिरका , पुन्हाना , तावडू , पिनगवां बाजार मुख्य हैं। इन बाजारों में इन दिनों खासी गहमागहमी है। खानपान के सामान से लेकर नए कपडे , जूते इत्यादि से लेकर फल इत्यादि की खरीददारी बढ़ गई है। रमजान के महीने की मीठी ईद में अब कुछ समय ही बचा है। । इन दिनों में मुसलमान ज्यादा से ज्यादा धनराशि खर्च करने की भरपूर कोशिश करता है। त्यौहार की खुशियों में कोई खलल न पड़े , गरीब - अमीर सब मिलकर पूरी कोशिश करते हैं। बच्चा , जवान , बुजुर्ग , महिला सभी त्यौहार को लेकर बाजार में खरीददारी के लिए सुबह से ही निकल पड़ते हैं। पिनगवां -पुन्हाना , नूंह सहित कई बाजारों में भीड़ की वजह से जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। मस्जिद - बाजार से लेकर घरों तक में इन दिनों त्यौहार की नजदीकी की वजह से पूरी चहल - पहल है। तापमान भी 46 डिग्री पर पहुंचकर खूब शितम ढा रहा है ,
आज 29 वां रोजा है। सऊदी अरब सहित कई मुस्लिम देशों में ईद मंगलवार को मनाई गई। 99 प्रतिशत बुधवार को ईद रहेगी , लेकिन शाम सात बजे के बाद हिलाल कमेटी नूंह ईद उल फितर मनाने का फैसला लेगी। वैसे मुस्लिम समाज के लोगों ने बुधवार को ईद पक्की मानकर खरीददारी तेज कर दी है।
बाइट ;- मोहन सिंह दुकानदार।
बाइट ;- फकरु रोजेदार। खरीददार
बाइट ;- हामिद रोजेदार। खरीददार
बाइट ;- अजमेरी खान दुकानदार।
बाइट ;- परवेज सिंगला दुकानदार।
बाइट ;- इब्राहिम खान रोजेदार।
बाइट ;- सुंदरलाल दुकानदार।
बाइट ;- दिनेश सिंगला दुकानदार।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Last Updated : Jun 5, 2019, 7:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.