नूंह: सीआईए पुलिस ने विभिन्न जिलों के दर्जनभर थानों में नामजद एक आरोपी को दबोचने में कामयाबी हासिल की है. बताया जा रहा है कि पुलिस पिछले लंबे समय से आरोपी की तलाश में जुटी थी. बता दें कि पिछले लंबे समय से पुलिस के लिए सिर्दद बना एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.
जनकारी के अनुसार आरोपी युवक थाना पिनगवां का रहने वाला है. जिस पर गोकशी, चोरी, अवैध हथियार रखना, सरकारी डयूटी में बाधा डालना, वाहन चोरी आदि के दर्जनभर मुकदमें दर्ज थे.आरोपी पर फरीदाबाद, पलवल और नूंह जिले के विभिन्न थानों में मामलें दर्ज थे. कई जिलों की पुलिस आरोपी तलाश में जुटी थी. फिलहाल पुलिस आरोपी सें पूछताछ में जुटी है.