ETV Bharat / state

जुर्म का बाजीगर चढ़ा पुलिस के हत्थे, कई वारदात को दे चुका है अंजाम

विभिन्न जिलों के दर्जनभर थानों में नामजद एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है.

author img

By

Published : Feb 13, 2019, 11:05 PM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.


नूंह: सीआईए पुलिस ने विभिन्न जिलों के दर्जनभर थानों में नामजद एक आरोपी को दबोचने में कामयाबी हासिल की है. बताया जा रहा है कि पुलिस पिछले लंबे समय से आरोपी की तलाश में जुटी थी. बता दें कि पिछले लंबे समय से पुलिस के लिए सिर्दद बना एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.

Thief Arrested by the Police
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
undefined

जनकारी के अनुसार आरोपी युवक थाना पिनगवां का रहने वाला है. जिस पर गोकशी, चोरी, अवैध हथियार रखना, सरकारी डयूटी में बाधा डालना, वाहन चोरी आदि के दर्जनभर मुकदमें दर्ज थे.आरोपी पर फरीदाबाद, पलवल और नूंह जिले के विभिन्न थानों में मामलें दर्ज थे. कई जिलों की पुलिस आरोपी तलाश में जुटी थी. फिलहाल पुलिस आरोपी सें पूछताछ में जुटी है.


नूंह: सीआईए पुलिस ने विभिन्न जिलों के दर्जनभर थानों में नामजद एक आरोपी को दबोचने में कामयाबी हासिल की है. बताया जा रहा है कि पुलिस पिछले लंबे समय से आरोपी की तलाश में जुटी थी. बता दें कि पिछले लंबे समय से पुलिस के लिए सिर्दद बना एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.

Thief Arrested by the Police
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
undefined

जनकारी के अनुसार आरोपी युवक थाना पिनगवां का रहने वाला है. जिस पर गोकशी, चोरी, अवैध हथियार रखना, सरकारी डयूटी में बाधा डालना, वाहन चोरी आदि के दर्जनभर मुकदमें दर्ज थे.आरोपी पर फरीदाबाद, पलवल और नूंह जिले के विभिन्न थानों में मामलें दर्ज थे. कई जिलों की पुलिस आरोपी तलाश में जुटी थी. फिलहाल पुलिस आरोपी सें पूछताछ में जुटी है.

एंकर
एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल आज झज्जर में 9वें दिन में प्रवेश कर गई। बुधवार को कर्मचारियों ने धरना स्थल पर हवन किया। उनका कहना है कि कहते हैं कि हवन से नकारात्मकता दूर होती है सकारात्मक का माहौल बनता है। इसलिए वे चाहते हूं कि हवन सरकार का मन बदले और सरकार उनकी मांगों के बारे में विचार करे। 
आपको बता दें कि अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर एनएचएम कर्मचारी प्रदेश भर में हड़ताल कर रहे हैं। झज्जर के नागरिक अस्पताल में उनका धरना पिछले 9 दिनों से जारी है। कर्मचारी नेता चंद्रकांता का कहना है कि उनकी अभी तक कि सारी बातचीत सरकार से विफल रही हैं। अगर सरकार नहीं मानती है तो अब उनका विरोध आंदोलन में बदल जायेगा। उन्होंने बताया कि कर्मचारी किसी भी सूरत में पीछे नहीं हटने वाले। ऐसे में आंदोलन की जिम्मेदारी सरकार की होगी। आज धरना स्थल पर जहां हवन कराया गया वहीं कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए। यहां यह भी बताना जरूरी है कि सरकार इन कर्मचारियों ही हड़ताल को तोड़ने के लिए कई कर्मचारियों को नोकरी से हटाने के पत्र भी जारी कर चुकी है। बावजूद इसके कर्मचारी हड़ताल पर डटे हुए हैं। हड़ताल का दूसरा पहलू यह भी है कि एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल के कारण अस्पताल में आने वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
बाइट, कर्मचारी नेता चंद्रकांता
प्रदीप धनखड़
झज्जर।

Link--------------------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/37469c3bd17e73e5047a1068d0e715c620190213084443/7ba376d18f76f7ded3da8a307912a7ad20190213084443/c68200
2 files 
NHM KARMCHARI PROTEST SHOT-1.mp4 
NHM KARMCHARI PROTEST BYTE- CHANDRKANTA.mp4 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.