ETV Bharat / state

आसिफ हत्याकांड: भोंडसी जेल भेजे गए 6 आरोपी, पुलिस जल्द कर सकती है बड़ा खुलासा - आसिफ हत्याकांड 6 आरोपी भोंडसी जेल

आसिफ हत्याकांड मामले के 6 आरोपियों को भोंडसी जेल भेज दिया गया है. इस मामले में पुलिस की ओर से 14 नामजद लोगों के अलावा 15-20 लोगों पर हत्या सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था.

asif murder case
आसिफ हत्याकांड
author img

By

Published : May 22, 2021, 6:19 PM IST

नूंह: बहुचर्चित आसिफ हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों को 4 दिन की रिमांड पूरी होने के बाद शनिवार को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने सभी आरोपियों को भोंडसी जेल भेज दिया है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए लाठी, डंडे और सरिये बरामद कर लिए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करने के लिए अहम सबूत भी पूछताछ में आरोपियों से जुटा लिए हैं, जल्द ही पुलिस इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है.

क्या है मामला?

रोजका मेव थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि बाकी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें कि सप्ताह भर पहले रोजका मेव थाना क्षेत्र अंतर्गत खेड़ा खलीलपुर गांव में आसिफ की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर जान ले ली थी. आसिक को उस समय मौत के घाट उतार दिया गया, जब वो अपने दो अन्य साथियों के साथ सोहना से दवाई लेकर अपने गांव खेड़ा खलील लौट रहा था.

आसिफ हत्याकांड: भोंडसी जेल भेजे गए 6 आरोपी, पुलिस जल्द कर सकती है बड़ा खुलासा

ये भी पढ़िए: आसिफ हत्याकांड: पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, ग्रामीणों से एसपी ने की शांति बनाए रखने की अपील

इस बीच हमलावरों ने प्लाईवुड फैक्ट्री के पास आसिफ की गाड़ी को टक्कर मारकर पहले तो उसकी जमकर पिटाई की और उसे गंभीर अवस्था में नंगली सोहना ले गए. जहां उसे मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस ने इस मामले में 14 नामजद लोगों के अलावा 15-20 लोगों पर हत्या सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस हत्याकांड के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर भोंडसी जेल भेजा गया है, जबकि बारी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

नूंह: बहुचर्चित आसिफ हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों को 4 दिन की रिमांड पूरी होने के बाद शनिवार को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने सभी आरोपियों को भोंडसी जेल भेज दिया है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए लाठी, डंडे और सरिये बरामद कर लिए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करने के लिए अहम सबूत भी पूछताछ में आरोपियों से जुटा लिए हैं, जल्द ही पुलिस इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है.

क्या है मामला?

रोजका मेव थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि बाकी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें कि सप्ताह भर पहले रोजका मेव थाना क्षेत्र अंतर्गत खेड़ा खलीलपुर गांव में आसिफ की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर जान ले ली थी. आसिक को उस समय मौत के घाट उतार दिया गया, जब वो अपने दो अन्य साथियों के साथ सोहना से दवाई लेकर अपने गांव खेड़ा खलील लौट रहा था.

आसिफ हत्याकांड: भोंडसी जेल भेजे गए 6 आरोपी, पुलिस जल्द कर सकती है बड़ा खुलासा

ये भी पढ़िए: आसिफ हत्याकांड: पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, ग्रामीणों से एसपी ने की शांति बनाए रखने की अपील

इस बीच हमलावरों ने प्लाईवुड फैक्ट्री के पास आसिफ की गाड़ी को टक्कर मारकर पहले तो उसकी जमकर पिटाई की और उसे गंभीर अवस्था में नंगली सोहना ले गए. जहां उसे मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस ने इस मामले में 14 नामजद लोगों के अलावा 15-20 लोगों पर हत्या सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस हत्याकांड के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर भोंडसी जेल भेजा गया है, जबकि बारी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.