नूंह: हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद एवं हरियाणा योग परिषद के तत्व संयुक्त तत्वाधान में हरियाणा शिक्षा विभाग के डीपीएस, पीटीआईएस अध्यापकों के लिए सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन राजकीय माध्यमिक विद्यालय सौंख में किया गया.
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया ने शिरकत की प्रतिभाओं से आह्वान किया है कि वह स्कूलों में योग का जोर शोर से प्रचार प्रसार करते हुए छात्रों को लाभान्वित करें.
ये भी पढ़ें:हरियाणा के सभी गांवों में बनेगी योगशालाएं, कुरुक्षेत्र में बनेगा अंतरराष्ट्रीय योगा सेंटर
गोरिया ने कहा कि इस योग कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी अध्यापकों को योग सिखाना आयुर्वेद का लाभ बताना है ताकि योग हो वह अपने स्कूलों में बच्चों को निरोग रहने के बारे में जागरूक करें. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि योगा के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई पर भी ध्यान दिया जा रहा है. इस बार परीक्षा 10वीं , 12वीं परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहेगा बेहतर होगा.
ये भी पढ़ें:हरियाणा कैबिनेट की बैठक खत्म, थोड़ी देर में होगी मीडिया ब्रीफिंग