नूंह: जिले के पिनगवां-तेड मार्ग की हालत इन दिनों खस्ते हालत के दौर से गुजर रही है. सड़क जर्जर होने की वजह से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ये समस्या आज की नहीं बल्कि बरसों पुरानी है. इसी मार्ग पर विधायक मोहम्मद इलियास का पैतृक गांव है. इसके बाद भी सड़कों की हालत खराब है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर यदि एम्बुलेंस को गुजरना पड़ जाए तो मरीज की मौत अस्पताल में जाने से पहले ही हो जाएगी. रास्ता काफी लंबा है. इस सड़कों पर काफी गड्ढे हैं. लगातार धूल मिट्टी उड़ती रहती है. चंद मिनटों का सफर सड़क खराब होने की वजह से काफी लंबा हो जाता है. खस्ता हालत के चलते इस मार्ग पर कई सड़क हादसे भी हो चुके हैं.
ग्रामीण इससे पहले लोक निर्माण विभाग से लेकर विधायक तक इस समस्या को बता चुके हैं. बावजूद इसके आज तक सड़क ठीक नहीं हुई है. कुल मिलाकर विधायक के गांव को जोड़ने वाली सड़क की हालत बद से बदतर है, तो आम गांव को जोड़ने वाली सड़कों का अंदाजा आप सहज ही लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- हिसार: लापरवाही को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की रेंडम सैंपलिंग
लोगों की मांग है कि इस सड़क को जल्द से जल्द ठीक किया जाए ताकि ओर हादसे न हो. लोगों ने बताया इस मार्ग पर नूंह के दर्जनभर गांव पड़ते हैं. अब वे दुष्यंत चौटाला की होने वाली रैली में अपनी इन समस्या को उनके सामने रखेंगे.