नूंह: रमज़ान का पाक महीना आज से शुरू हो गया है. दरअसल, रमज़ान-उल-मुबारक के पाक महीने का चांद रविवार को नहीं दिखाई दिया, जिसके बाद 7 मई से रमज़ान शुरू किया गया. 30 दिनों के रोज़ों के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा.
दिन में सन्नाटा, शाम को बाजारों में रही रौनक
भीषण गर्मी में रमजान माह का आगाज हो चुका है. दिन में भीषण गर्मी की वजह से सड़क-बाजार में सन्नाटा पसरा रहा , लेकिन शाम होते ही बाजारों और मस्जिदों में भीड़ उमड़ गई. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा कर और इफ्तारी कर रोजा खोला.
फलों के दाम में इजाफा
रमजान के चलते फलों के दाम भी बढ़ गए हैं. साथ ही बर्फ, तरबूज और निंबू की डिमांड भी काफी बढ़ गई है,