नूंह: रविवार को नूंह में रफ्तार का कहर देखने को मिला. पुन्हाना सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. खबर है कि शिकरावा मार्ग पर बलराज डेयरी के पास स्विफ्ट कार ने साइड में चल रही बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पर पांच लोग सवार थे. जिनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए. घायलों में एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. जिसका दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है.
नूंह सड़क हादसे में 30 साल के शहजाद उसकी पांच साल की बेटी सेहरीन और 6 महीने की बोटी जारा की मौत हो गई. इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. मृतक परिजनों के बयान पर कार चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कार चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी की कार को कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि कार चालक शराब के नशे में था.
ये भी पढ़ें- रोहतक में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने 8 वर्षीय मासूम को कुचला, हादसे में बच्चे की दर्दनाक मौत
नशे में होने की वजह से कार जरूरत से ज्यादा रफ्तार में थी. जिसकी वजह से उनका कार से संतुलन हट गया और उन्होंने बाइक को टक्कर मार दी. पूरा परिवार किसी काम से पुन्हाना आया हुआ था. इस सड़क हादसे में शहजाद और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई, जबकि शहजाद की पत्नी और एक अन्य घायल हैं. इस घटना के बाद नूंह गुलालता गांव में मातम पसरा है. मृतकों के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और आर्थिक सहायता देने की मांग की है.