सोनीपत: हरियाणा और पंजाब की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. पंजाब से किसान दिल्ली कूच की मांग पर अडिग है, लेकिन हरियाणा पुलिस किसानों को दिल्ली जाने नहीं दे रही है. वहीं, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं. ऐसे में अब इस आंदोलन का असर हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है. प्रदेश में भी किसान आंदोलन तूल पकड़ने लगा है. इसी कड़ी में आज सोनीपत रेलवे स्टेशन से किसानों का एक जत्था ट्रेन में सवार होकर खनौरी बॉर्डर के लिए निकला. सरकार से किसानों ने सवाल पूछा है कि देश में वन नेशन वन इलेक्शन हो सकता है तो फिर वन नेशन वन एमएसपी क्यों नहीं हो सकती
खनौरी और शंभू बॉर्डर पर बढ़े हरियाणा के किसान : दरअसल, हरियाणा में किसान आंदोलन का असर दिखाई नहीं दे रहा था, लेकिन इस बीच किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन से और फिर किसान संगठनों के ट्रैक्टर मार्च के बाद हरियाणा के कई किसान भी अब आंदोलन के मूड में हैं. खनौरी बॉर्डर के साथ-साथ शंभू बॉर्डर पर भी हरियाणा के किसानों का आवागमन बढ़ रहा है. आज सोनीपत से जींद जाने वाली ट्रेन में किसानों का एक जत्था खनौरी बॉर्डर पर रवाना हुआ. हरियाणा के किसान वहां एक दिन की भूख हड़ताल करेंगे. इस बीच किसान जगजीत सिंह डल्लेवाल के लिए अरदास करते हुए भी नजर आएंगे.
हमें वन नेशन वन एमएसपी चाहिए : वहीं किसानों ने सरकार से सवाल किया है कि अगर सरकार वन नेशन वन इलेक्शन देश में ला सकती है तो वन नेशन वन एमएसपी क्यों नहीं ला सकती. किसान बिजेंद्र और दलवीर ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के साथ वादाखिलाफी की है, और एमएसपी देने की मांग से मुकर गई. किसानों को दिल्ली जाने से भी रोका जा रहा है. हरियाणा और केंद्र सरकार ने जात-पात और धर्म पर जनता को बांटने का काम किया है. अब किसानों को बांटने का काम कर रही है. आज हम खनौरी बॉर्डर पर जा रहे हैं और वहां एक दिन की भूख हड़ताल करेंगे.
इसे भी पढ़ें : अभय चौटाला ने किसान नेता जगजीत डल्लेवाल से की मुलाकात, बोले- किसानों को भी फसलों की कीमत तय करने का अधिकार