ETV Bharat / state

अलग-अलग समुदाय के प्रेमी युगल की शादी पर नूंह में बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - नूंह में पुलिस पर पथराव

नूंह में अलग-अलग समुदाय के प्रेमी युगल के लव मैरिज पर हंगामा हो रहा है. दोनों समुदाय के लोगों के बीज माहौल गरम बना हुआ है. सोमावार शाम को मामला इतना बढ़ गया को पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ गया.

नूंह में पुलिस ने भीड़ पर किया लाठीचार्ज
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 1:08 AM IST

Updated : Aug 20, 2019, 7:35 AM IST

नूंह: फिरोजपुर झिरका में तकरीबन 11 घंटे बाद जाम खुलने के बाद, गुस्साई भीड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 248 पर देर शाम दोबारा जाम लगाने पहुंच गई. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस और भीड़ के बीच जमकर नोकझोंक हुई. गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया.

पुलिस ने भीड़ पर बरसाई लाठियां

भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने खूब लाठियां भांजी, जिसके बाद भीड़ तितर बितर हो गई. इस पथराव में पुलिस के दो जवानों को चोट आई है और कुछ पत्थरबाज भी घायल हो गए.

नूंह में पुलिस ने भीड़ पर किया लाठीचार्ज

मंगलवार को बाजार रह सकता है बंद

इस समय फिरोजपुर झिरका शहर के हालात ठीक नहीं हैं. मंगलवार को फिरोजपुर झिरका शहर, पड़ोस को शहर और कस्बों के बाजार बंद रह सकते हैं. फिलहाल पुलिस ने भीड़ और उत्पातियों से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम कर रखा हैं.

ये भी पढ़ें:-यमुना के उफान से फरीदाबाद में भी बाढ़ का खतरा, 4 हजार परिवारों से घर छोड़ने की अपील

नूंह में अलग-अलग समुदाय के प्रेमी युगल

दरअसल फिरोजपुर झिरका शहर की बीए की छात्रा गत 14 अगस्त को घर से गायब हो गई थी. खोजबीन के बाद पता चला कि टेलर का कार्य करने वाले विशेष समुदाय के युवक के साथ फरार हो गई थी. लड़की के परिजनों ने युवक पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है. इससे नाराज दो समुदाय के लोगों में जमकर बवाल मचा हुआ है. नाराज भीड़ ने राष्ट्रीय राजमार्ग 248 पर जाम लगा दिया.

नूंह: फिरोजपुर झिरका में तकरीबन 11 घंटे बाद जाम खुलने के बाद, गुस्साई भीड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 248 पर देर शाम दोबारा जाम लगाने पहुंच गई. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस और भीड़ के बीच जमकर नोकझोंक हुई. गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया.

पुलिस ने भीड़ पर बरसाई लाठियां

भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने खूब लाठियां भांजी, जिसके बाद भीड़ तितर बितर हो गई. इस पथराव में पुलिस के दो जवानों को चोट आई है और कुछ पत्थरबाज भी घायल हो गए.

नूंह में पुलिस ने भीड़ पर किया लाठीचार्ज

मंगलवार को बाजार रह सकता है बंद

इस समय फिरोजपुर झिरका शहर के हालात ठीक नहीं हैं. मंगलवार को फिरोजपुर झिरका शहर, पड़ोस को शहर और कस्बों के बाजार बंद रह सकते हैं. फिलहाल पुलिस ने भीड़ और उत्पातियों से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम कर रखा हैं.

ये भी पढ़ें:-यमुना के उफान से फरीदाबाद में भी बाढ़ का खतरा, 4 हजार परिवारों से घर छोड़ने की अपील

नूंह में अलग-अलग समुदाय के प्रेमी युगल

दरअसल फिरोजपुर झिरका शहर की बीए की छात्रा गत 14 अगस्त को घर से गायब हो गई थी. खोजबीन के बाद पता चला कि टेलर का कार्य करने वाले विशेष समुदाय के युवक के साथ फरार हो गई थी. लड़की के परिजनों ने युवक पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है. इससे नाराज दो समुदाय के लोगों में जमकर बवाल मचा हुआ है. नाराज भीड़ ने राष्ट्रीय राजमार्ग 248 पर जाम लगा दिया.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Mon, 19 Aug 2019, 20:50
Subject: Fwd: 19.8,19 _ MEWAT _ police _ lathi charj _ premi - joda vivad _ firozpur jhirka _ nuh _ script & story 3 sd
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Mon, 19 Aug 2019, 20:25
Subject: 19.8,19 _ MEWAT _ police _ lathi charj _ premi - joda vivad _ firozpur jhirka _ nuh _ script & story 3 sd
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>
Cc: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>



संवाददाता नूंह मेवात 

स्टोरी ;- पुलिस पर पथराव ,  दो पुलिस के जवान चोटिल , पुलिस ने भी भीड़ पर खूब  भांजी  लाठियां
 
नूंह।  फिरोजपुर झिरका में तकरीबन 11 घंटे बाद जाम खुलने के बाद जब गुस्साई भीड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 248a को दोबारा देर शाम जाम करने के लिए पहुंची तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया तो पुलिस ने भी भीड़ पर खूब लाठियां भांजी जिसके बाद सड़क जाम करने व आए लोगों को पूरी तरह से खाकी ने खदेड़ दिया और उनके इरादों पर पानी फिर दिया तकरीबन 10 मिनट तक चले इस घटनाक्रम में दो पुलिस के जवानों को चोट आने की खबर है तो कुछ भीड़ के लोगों को भी मामूली चोट आने का समाचार मिल रहा है फिरोजपुर झिरका शहर में हालात अभी ठीक नहीं कहे जा सकते हैं फिरोजपुर झिरका शहर में हरियाणा तथा राजस्थान के पड़ोसी शहरों व कस्बों के बाजार बंद कराने के लिए बैठक होने की भी खबर मिली है इसमें पड़ोसी शहरों के व्यापारियों से बाजार बंद करने के लिए सहयोग मांगा जा रहा है सूत्रों से पता चला है की मंगलवार से रोड जाम नहीं किया जाएगा बल्कि फिरोजपुर झिरका के लाल कुआं चौक पर सोमवार की तरह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा इसके साथ ही बाजार मंगलवार को भी बंद रहने की ख़बरें मिल रही हैं आपको बता दें कि एक समुदाय की लड़की को विशेष समुदाय के लड़के द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने के बाद यह विवाद खड़ा हुआ है जिसमें सुबह 7:00 बजे से ही राष्ट्रीय राजमार्ग 248 एक हो गुस्साए लोगों ने पूरी तरह जाम किया हुआ था बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन ने 11 घंटे बाद करीब शाम 6:00 बजे जाम खुलवा दिया लेकिन कुछ देर बाद ही सड़क जाम करने वाले लोग भारी संख्या में आए और सड़क को दोबारा जाम करने लगे जिसमें पुलिस और भीड़ आमने सामने हो गई फिरोजपुर झिरका शहर के हालात अभी अच्छे नहीं हैं लेकिन पुलिस प्रशासन किसी भी हरकत पर नजर बनाए रखने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है  
 संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात। 





Last Updated : Aug 20, 2019, 7:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.