नूंह: फिरोजपुर झिरका में तकरीबन 11 घंटे बाद जाम खुलने के बाद, गुस्साई भीड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 248 पर देर शाम दोबारा जाम लगाने पहुंच गई. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस और भीड़ के बीच जमकर नोकझोंक हुई. गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया.
पुलिस ने भीड़ पर बरसाई लाठियां
भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने खूब लाठियां भांजी, जिसके बाद भीड़ तितर बितर हो गई. इस पथराव में पुलिस के दो जवानों को चोट आई है और कुछ पत्थरबाज भी घायल हो गए.
मंगलवार को बाजार रह सकता है बंद
इस समय फिरोजपुर झिरका शहर के हालात ठीक नहीं हैं. मंगलवार को फिरोजपुर झिरका शहर, पड़ोस को शहर और कस्बों के बाजार बंद रह सकते हैं. फिलहाल पुलिस ने भीड़ और उत्पातियों से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम कर रखा हैं.
ये भी पढ़ें:-यमुना के उफान से फरीदाबाद में भी बाढ़ का खतरा, 4 हजार परिवारों से घर छोड़ने की अपील
नूंह में अलग-अलग समुदाय के प्रेमी युगल
दरअसल फिरोजपुर झिरका शहर की बीए की छात्रा गत 14 अगस्त को घर से गायब हो गई थी. खोजबीन के बाद पता चला कि टेलर का कार्य करने वाले विशेष समुदाय के युवक के साथ फरार हो गई थी. लड़की के परिजनों ने युवक पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है. इससे नाराज दो समुदाय के लोगों में जमकर बवाल मचा हुआ है. नाराज भीड़ ने राष्ट्रीय राजमार्ग 248 पर जाम लगा दिया.