नूंहः शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे के बाद सालाहेड़ी और कोटला गांव के लोग नूंह-होडल मार्ग पर लघु सचिवालय के ठीक सामने एक-दूसरे से भिड़ गए. इस दौरान कई लोगों को गहरी चोटें भी आई.
हालात ये रहे कि झगड़े को दौरान जो लोग बीच बचाव के लिए आए. उन्हें भी नहीं बख्शा गया. सालाहेड़ी गांव के लोगों पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस जवान की मौजूदगी में बीच बचाव कर रहे हसन, आमिर, आजाद, नौशाद के अलावा एक महिला को भी पीटा. झगड़े के वक्त वहां पुलिस का एक जवान भी तैनात था, लेकिन वो झगड़े के दौरान महज तमाशबीन बनकर देखता रहा.
बीच बचाव करने के दौरान चोटिल हुए चाय की दुकान चलाने वाले हसन नाम के युवक ने बताया कि चाय की दुकान के पास कुछ लोग आपस में लड़ रहे थे. इस दौरान उन्होंने इनके बीच आकर झगड़े को रोकने की कोशिश की तो वो लोग उन्हीं पर टूट पड़े.
बता दें कुछ दिन पहले भी इसी जगह पर अपहरण से लेकर गाड़ी में तोड़ फोड़ जैसी घटना सामने आ चुकी है. वीआईपी जगह होने के बावजूद इस जगह पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद नहीं होना, खाकी की कार्यशैली पर सवालिया निशान जरूर खड़ा करती है.