ETV Bharat / state

नूंह के इस अस्पताल में 1 सप्ताह के भीतर बनकर तैयार होगा ऑक्सीजन प्लांट - कोरोना तीसरी लहर

नूंह जिले के अल आफिया सामान्य अस्पताल (Al Afiya General Hospital Nuh) में जल्द ही ऑक्सीजन लगाने का काम प्लांट शुरू हो जाएगा. इस प्लांट का काम एक सप्ताह के अंदर पूरा हो जाएगा.

Al Afiya General Hospital Nuh
Al Afiya General Hospital Nuh
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 11:44 AM IST

नूंह: जिले के अल आफिया सामान्य अस्पताल (Al Afiya General Hospital Nuh) मांडीखेड़ा में सीएम केयर्स फंड से लगाए जाने वाले ऑक्सीजन प्लांट का सामान पहुंच चुका है. 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले इस ऑक्सीजन प्लांट को सप्ताह भर में जनता के लिए समर्पित कर दिया जाएगा. ये जानकारी ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant Nuh) के जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रवीण राज तंवर ने दी. डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर प्रवीण ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में भी मेवात जिले में उतनी ऑक्सीजन की किल्लत नहीं हुई थी.

उन्होंने कहा कि दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की जितनी कमी प्रदेश और देश में देखने मिली उतनी नूंह में नहीं थी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को ही अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडी खेड़ा में लगने वाले 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का सामान पहुंच चुका है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा 60 लीटर प्रति मिनट तथा 40 लीटर प्रति मिनट के दो अलग-अलग ऑक्सीजन प्लांट पहले से ही मांडी खेड़ा अस्पताल में फंक्शलन किए जा चुके हैं.

नूंह के इस अस्पताल में 1 सप्ताह के भीतर बनकर तैयार होगा ऑक्सीजन प्लांट

ये भी पढ़ें - जायडस कैडिला की वैक्सीन को मंजूरी, 12 साल से ऊपर के बच्चों को लगेगा टीका, पीएम ने बताया उपलब्धि

जिले के तावडू सीएचसी में 167 लीटर का ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहा है. इसके अलावा सीएचसी नूंह में 60 लीटर प्रति मिनट सप्लाई देने वाला ऑक्सीजन प्लांट चालू हो चुका है. पुन्हाना, नूंह तथा फिरोजपुर झिरका में 167-167 लीटर क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट मंजूर हो चुके हैं. उनकी मशीनरी मिलते ही उनको भी जल्द ही जनता के लिए फंक्शनल कर दिया जाएगा. इसके अलावा राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में 1000 लीटर तथा 500 लीटर के दो ऑक्सीजन प्लांट पहले ही पूरे अस्पताल में परिसर में ऑक्सीजन की सप्लाई दे रहे हैं. जिनमें से एक ऑक्सीजन प्लांट सीएम केयर्स फंड की तरफ से लगाया गया है.

नूंह: जिले के अल आफिया सामान्य अस्पताल (Al Afiya General Hospital Nuh) मांडीखेड़ा में सीएम केयर्स फंड से लगाए जाने वाले ऑक्सीजन प्लांट का सामान पहुंच चुका है. 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले इस ऑक्सीजन प्लांट को सप्ताह भर में जनता के लिए समर्पित कर दिया जाएगा. ये जानकारी ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant Nuh) के जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रवीण राज तंवर ने दी. डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर प्रवीण ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में भी मेवात जिले में उतनी ऑक्सीजन की किल्लत नहीं हुई थी.

उन्होंने कहा कि दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की जितनी कमी प्रदेश और देश में देखने मिली उतनी नूंह में नहीं थी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को ही अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडी खेड़ा में लगने वाले 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का सामान पहुंच चुका है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा 60 लीटर प्रति मिनट तथा 40 लीटर प्रति मिनट के दो अलग-अलग ऑक्सीजन प्लांट पहले से ही मांडी खेड़ा अस्पताल में फंक्शलन किए जा चुके हैं.

नूंह के इस अस्पताल में 1 सप्ताह के भीतर बनकर तैयार होगा ऑक्सीजन प्लांट

ये भी पढ़ें - जायडस कैडिला की वैक्सीन को मंजूरी, 12 साल से ऊपर के बच्चों को लगेगा टीका, पीएम ने बताया उपलब्धि

जिले के तावडू सीएचसी में 167 लीटर का ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहा है. इसके अलावा सीएचसी नूंह में 60 लीटर प्रति मिनट सप्लाई देने वाला ऑक्सीजन प्लांट चालू हो चुका है. पुन्हाना, नूंह तथा फिरोजपुर झिरका में 167-167 लीटर क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट मंजूर हो चुके हैं. उनकी मशीनरी मिलते ही उनको भी जल्द ही जनता के लिए फंक्शनल कर दिया जाएगा. इसके अलावा राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में 1000 लीटर तथा 500 लीटर के दो ऑक्सीजन प्लांट पहले ही पूरे अस्पताल में परिसर में ऑक्सीजन की सप्लाई दे रहे हैं. जिनमें से एक ऑक्सीजन प्लांट सीएम केयर्स फंड की तरफ से लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.