नूंह: नगरपालिका कार्यालय रिकॉर्ड रूम में आग की घटना सामने आया है. आग लगने का कारण पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम जफरुद्दीन बताया जा रहा है.
नगरपालिका कार्यलय में आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार
जफरुद्दीन को शनिवार अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी नगरपलिका में ही इलैक्ट्रिशियन के पद पर पिछले कई सालों से कार्यरत था. अब पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से कुछ अहम राज उगलवाने की कोशिश करेगी. शिकायतकर्ता गुट के पार्षदों ने कहा कि अभी मामले में कुछ अन्य आरोपी भी है, जिनको जल्द गिरफ्तार किया जाये.
25-26 जनवरी की रात को लगी थी आग
आपको बता दें कि गत शनिवार - रविवार की रात को आग लगने से रिकॉर्ड रूम में रखी जरूरी फाइलें जलकर राख हो गई थी. दमकल विभाग का कार्यालय इसी परिसर में था. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने धुआं रात में देखा तो उन्होंने आग बुझानी शुरू की, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक रिकॉर्ड रूम जलकर राख हो चुका था. जिले के नगरपालिका कार्यालय के रिकॉर्ड में रूम में आग लग गई थी. ये घटना 25-26 जनवरी की रात है.
विवादों में रहा है नूंह नगरपालिका
आपको बता दें कि नगरपालिका नूंह में पिछले कई सालों से लगातार पार्षदों के दो गुट एक - दूसरे पर आरोप - प्रत्यारोप लगाते रहते हैं. आपके बता दें कि नाराज पार्षदों ने नगरपालिका चेयरपर्सन सीमा सिंगला और नगरपालिका स्टाफ पर विकास कार्यों में धांधली सहित कई प्रकार के गंभीर आरोप लगाते रहे है. इसको लेकर शिकायत भी की गई लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर शिकायकर्ता पार्षद नाराज ही दिखाई दिए. सीमा सिंगला और उनके प्रति विष्णु सिंगला सहित कई लोगों पर एक नहीं बल्कि कई-कई मुकदमे भी दर्ज हुए हैं. कई वर्षों से चले आ रहे इस विवाद के कारण यह नगरपालिका लगातार चर्चा में है.
अभी बंद है नगरपालिका कार्यालय
इस विवाद की वजह से शहर का विकास इतनी तेज गति से नहीं हो पाया, जितना तेज गति से होना चाहिए था. नगरपालिका कार्यालय नूंह आगजनी की घटना के दिन से ही बंद है. इलैक्ट्रिशियन जफरुद्दीन के पकड़े जाने से पुलिस ने केस की गुत्थी को लगभग सुलझा ही दिया है.
आरोपी दो दिन की रिमांड पर
एसएचओ भगवत प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि जफरुद्दीन गिरफ्तार कर लिया है. उसे दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि ज्वलनशील पदार्थ डालकर रिकॉर्ड रूम में आग लगाने का मामला सामने आया है. जफरुद्दीन के साथ कौन - कौन लोग इस आगजनी की घटना में शामिल है, इसका पूछताछ के बाद खुलासा हो पायेगा.