नूंह: सीजेएम कोर्ट ने कांग्रेस विधायक मामन खान को 2 दिन की रिमांड पर भेजा है. इससे पहले पुलिस ने मामन खान को गिरफ्तार कर भारी सुरक्षा के बीच नूंह कोर्ट में पेश किया. आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ मामन खान को सीजेएम कोर्ट नूंह की अदालत में पेश किया गया. ताहिर हुसैन रुपडिया, ताहिर हुसैन देवला, रमजान चौधरी एडवोकेट सहित कई सीनियर अधिवक्ता कांग्रेस विधायक मामन खान की पैरवी कर रहे हैं. इस दौरान कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम: कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी के बाद से नूंह शहर, नगीना थाना, फिरोजपुर झिरका थाना सहित जिले में सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं. क्षेत्र में पुलिस जवान लाठी-डंडे, हेलमेट, जैकेट, हथियारों से पूरी तरह लैस हैं.
सीएलपी उपनेता ने उपायुक्त से की मुलाकात: इससे पहले सीएलपी उपनेता एवं विधायक आफताब अहमद एवं मोहम्मद इलियास विधायक पुनहाना लघु सचिवालय नूंह में उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा से मिलने के लिए पहुंचे. लघु सचिवालय नूंह स्थित डीसी कार्यालय में दोनों नेताओं की उपायुक्त के साथ बातचीत हुई. उनके साथी विधायक मामन खान को पुलिस ने देर रात नूंह हिंसा में गिरफ्तार किया है.
नूंह में धारा 144 लागू: फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद किसी प्रकार की क्षेत्र में अप्रिय घटना ना हो, इसलिए उपायुक्त धीरेंद्र खटखटा ने धारा 144 लगाई है. इसके अलावा इलाके में ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं. धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि 5 से अधिक व्यक्ति एक स्थान पर इकट्ठे ना हों. इसलिए धारा 144 लगाई गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके.
घरों में नमाज अदा करने की अपील: डीसी ने कहा कि, आज शुक्रवार का दिन है और जुम्मे की नमाज में काफी भीड़ होती है, इसलिए लोगों से मस्जिदों में ज्यादा भीड़ न करने की अपील की गई है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपने घरों में ही या अपने गांव की मस्जिद में जुम्मे की नमाज अदा करने की अपील की.
'नूंह हिंसा मामले में हुई है मामन खान की गिरफ्तारी': वहीं, पुलिस अधीक्षक नूंह नरेंद्र सिंह बिजारणिया ने कहा कि बडकली चौक पर जो आगजनी, लूटपाट, सरकारी वाहनों को आग के हवाले करने जैसी हिंसक घटना नूंह हिंसा के दौरान हुई थी. उसमें कांग्रेस विधायक मामन खान की भूमिका मिली है. एसपी नूंह ने कहा कि मामन खान लगातार अपने समर्थकों के संपर्क में थे और हिंसा वाले स्थानों के आसपास की उनकी लोकेशन जांच में सामने आई है. उन्होंने कहा कि मामन खान को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा जो भी इस मामले में दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसपी नूंह ने कहा कि, मामन खान को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उनसे पूरी बात का खुलासा किया जा सके.
नूंह हिंसा में 330 से अधिक लोग गिरफ्तार: एसपी नूंह ने कहा कि अब तक इस मामले में 60 से ज्यादा एफआईआर हो चुकी है. 330 से अधिक लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. 6 लोगों की मौत हुई थी. 88 लोग हिंसा के दौरान घायल हुए थे. एसपी नूंह ने कहा कि पाकिस्तान में बैठे कुछ लोग यूट्यूब के माध्यम से नूंह हिंसा के दौरान भ्रामक प्रचार कर रहे थे, ऐसा जांच में सामने आया है. सोशल मीडिया से संबंधित अब तक 11 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, जिनमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.