नूंह: 2021 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ऐसे में नूंह जिले में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, ताकि रात के वक्त होने वाले हुड़दंग को रोका जा सके. इसके लिए दिन और रात पुलिस की ड्यूटी लगाए दी गई है. ये जानकारी नूंह मुख्यालय डीएसपी सुधरी तनेजा ने दी है.
डीएसपी सुधीर तनेजा ने बताया कि किसी को भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. पुलिस ने न केवल जवानों की ड्यूटी लगा दी है, बल्कि जगह-जगह नाके भी लगाए हैं. जिले में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटे इसको लेकर पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश एसपी नरेंद्र सिंह बिजारणिया द्वारा जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक-ठाक रहे इसी पर पुलिस विभाग का फोकस रहेगा.
ये भी पढ़िए: अलविदा 2020: कोरोना से प्रभावित रहे इस साल में हरियाणा ने क्या खोया और क्या पाया
इस बार ज्यादा सख्त रहेगी पुलिस
बता दें कि इस बार नव वर्ष 2021 पर कुछ अलग तरह के इंतजाम देखने को मिल सकते हैं, क्योंकि इस बार कोरोना महामारी की वजह से पहले ही बड़ी संख्या में एकत्रित होकर पार्टी करने पर पुलिस प्रशासन की सख्ती है. लिहाजा कोरोना का नया स्ट्रेन ज्यादा नुकसान ना करें इसको लेकर एहतियात बरतने की जरूरत है.