ETV Bharat / state

नूंह में नाबालिग से रेप-हत्या मामले पर बैठी पंचायत, हैदराबाद की तरह एनकाउंटर की मांग

मंगलवार तिजारा मोड़ फिरोजपुर झिरका में हुई पंचायत में हिन्दू-मुस्लिम समाज के लोगों ने भाग लिया. इसके अलावा आरोपी के गांव के पड़ोस में बसे राजस्थान के कुछ गांव के लोग भी पंचायत में शामिल हुए. इस जघन्य अपराध की निंदा करते हुए पंचायत ने केस में आगे की पैरवी के लिए 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया. पंचायत ने एसडीएम रीगन कुमार फिरोजपुर झिरका को पंचायत स्थल में ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम ज्ञापन सौंपा.

minor girl rape murder nuh
नूंह में नाबालिग से रेप-हत्या मामले पर बैठी पंचायत
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 9:19 PM IST

नूंहः फिरोजपुर झिरका शहर के पास अरावली की पहाड़ियों में आठ साल की तीसरी कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले में आज पंचायत बैठी. पंचायत दोषी को तत्काल सजा दिलाने, पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाने, परिवार के सदस्य को नौकरी दिलाने और अरावली में दोबारा ऐसी हैवानियत ना हो इसको लेकर बुलाई गई थी. पंचायत की अध्यक्षता पूर्व नगर पालिका चेयरमैन अर्जुन देव चावला ने की.

मंगलवार को तिजारा मोड़ फिरोजपुर झिरका में हुई इस पंचायत में हिन्दू - मुस्लिम समाज के लोगों ने भाग लिया. इसके अलावा आरोपी के गांव के पड़ोस में बसे राजस्थान के कुछ गांव के लोग भी पंचायत में शामिल हुए. इस जघन्य अपराध की निंदा करते हुए पंचायत ने केस में आगे की पैरवी के लिए 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया. पंचायत ने एसडीएम रीगन कुमार फिरोजपुर झिरका को पंचायत स्थल में ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. पंचायत ने मुख्यमंत्री से आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

नूंह में नाबालिग से रेप-हत्या मामले पर बैठी पंचायत

ज्ञापन में पंचायत की मांगेंः

  • केस फास्टट्रैक कोर्ट में चले, ताकि आरोपी को जल्द से जल्द सजा हो सके.
  • कम से कम 50 लाख रुपये की निर्भया फंड से आर्थिक मदद दी जाए.
  • पीड़ित परिवार को नौकरी मिले.
  • दोबारा इस तरह के अपराध पर रोक लगे.
  • कुछ लोगों ने पंचायत में हैदराबाद की तरफ शूट करने की बात कही.
  • वहीं किसी ने कहा कि उन्हें फांसी से कम सजा मंजूर नहीं है.

10 दिनों का दिया समय

ग्रामीणों का कहना है कि नूंह के इतिहास में हुए सबसे जघन्य कांड में अब तक किसी सिविल या प्रशासनिक अधिकारी ने घर पहुंचकर सहानुभूति नहीं जताई है. साथ ही सरकार की ओर कोई प्रतिक्रिया नहीं आने से भी लोग नाराज दिखाई दे रहे हैं. पंचायत ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर दस दिनों में उनकी मांगों को अमलीजामा नहीं पहनाया गया तो दस जनवरी को फिरोजपुर झिरका में ही महापंचायत की जाएगी. इस महापंचायत में कोई भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है और अगर कुछ अनहोनी हुई तो उसकी जिम्मेदार सरकार होगी.

अरावली में बढ़ाई जाएगी सुरक्षा- डीएसपी

वहीं डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया है कि वारदात को अंजाम देने वाला शख्स अकेला था, जिसे पकड़ लिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. इसके अलावा अरावली में सुरक्षा को लेकर जल्द ही पर्वतमाला के साथ बसे गांवों के सरपंच, पंच, नंबरदार और मौजिज लोगों की सामूहिक बैठक बुलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि निर्देश दिए जाएंगे कि कोई बच्चा या महिला अकेले पहाड़ में नहीं जाएगा. पीसीआर की तैनाती भी पहाड़ के साथ लगते गांवों में की जाएगी.

ये है मामलाः युवक कर रहा था बकरी चोरी, बच्ची ने रोका तो रेप के बाद कर दी हत्या

बता दें कि तीन दिन पहले नूंह में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था, अरावली की पहाड़ियों में आठ साल की बच्ची की लाश मिली थी. बच्ची का रेप करने के बाद उसकी हत्या की गई थी. पुलिस ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

नूंहः फिरोजपुर झिरका शहर के पास अरावली की पहाड़ियों में आठ साल की तीसरी कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले में आज पंचायत बैठी. पंचायत दोषी को तत्काल सजा दिलाने, पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाने, परिवार के सदस्य को नौकरी दिलाने और अरावली में दोबारा ऐसी हैवानियत ना हो इसको लेकर बुलाई गई थी. पंचायत की अध्यक्षता पूर्व नगर पालिका चेयरमैन अर्जुन देव चावला ने की.

मंगलवार को तिजारा मोड़ फिरोजपुर झिरका में हुई इस पंचायत में हिन्दू - मुस्लिम समाज के लोगों ने भाग लिया. इसके अलावा आरोपी के गांव के पड़ोस में बसे राजस्थान के कुछ गांव के लोग भी पंचायत में शामिल हुए. इस जघन्य अपराध की निंदा करते हुए पंचायत ने केस में आगे की पैरवी के लिए 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया. पंचायत ने एसडीएम रीगन कुमार फिरोजपुर झिरका को पंचायत स्थल में ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. पंचायत ने मुख्यमंत्री से आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

नूंह में नाबालिग से रेप-हत्या मामले पर बैठी पंचायत

ज्ञापन में पंचायत की मांगेंः

  • केस फास्टट्रैक कोर्ट में चले, ताकि आरोपी को जल्द से जल्द सजा हो सके.
  • कम से कम 50 लाख रुपये की निर्भया फंड से आर्थिक मदद दी जाए.
  • पीड़ित परिवार को नौकरी मिले.
  • दोबारा इस तरह के अपराध पर रोक लगे.
  • कुछ लोगों ने पंचायत में हैदराबाद की तरफ शूट करने की बात कही.
  • वहीं किसी ने कहा कि उन्हें फांसी से कम सजा मंजूर नहीं है.

10 दिनों का दिया समय

ग्रामीणों का कहना है कि नूंह के इतिहास में हुए सबसे जघन्य कांड में अब तक किसी सिविल या प्रशासनिक अधिकारी ने घर पहुंचकर सहानुभूति नहीं जताई है. साथ ही सरकार की ओर कोई प्रतिक्रिया नहीं आने से भी लोग नाराज दिखाई दे रहे हैं. पंचायत ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर दस दिनों में उनकी मांगों को अमलीजामा नहीं पहनाया गया तो दस जनवरी को फिरोजपुर झिरका में ही महापंचायत की जाएगी. इस महापंचायत में कोई भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है और अगर कुछ अनहोनी हुई तो उसकी जिम्मेदार सरकार होगी.

अरावली में बढ़ाई जाएगी सुरक्षा- डीएसपी

वहीं डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया है कि वारदात को अंजाम देने वाला शख्स अकेला था, जिसे पकड़ लिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. इसके अलावा अरावली में सुरक्षा को लेकर जल्द ही पर्वतमाला के साथ बसे गांवों के सरपंच, पंच, नंबरदार और मौजिज लोगों की सामूहिक बैठक बुलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि निर्देश दिए जाएंगे कि कोई बच्चा या महिला अकेले पहाड़ में नहीं जाएगा. पीसीआर की तैनाती भी पहाड़ के साथ लगते गांवों में की जाएगी.

ये है मामलाः युवक कर रहा था बकरी चोरी, बच्ची ने रोका तो रेप के बाद कर दी हत्या

बता दें कि तीन दिन पहले नूंह में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था, अरावली की पहाड़ियों में आठ साल की बच्ची की लाश मिली थी. बच्ची का रेप करने के बाद उसकी हत्या की गई थी. पुलिस ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

Intro:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी ;- आठ साल की तीसरी कक्षा की छात्रा रेप - हत्या मामले में हुई पंचायत
फिरोजपुर झिरका शहर के समीप अरावली की विशालकाय श्रृंखला में आठ साल की तीसरी कक्षा की छात्रा का चार दिन पहले रेप - हत्या मामले में दोषी को तत्काल सजा दिलाने , पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाने , परिवार के सदस्य को नौकरी दिलाने तथा अरावली में दोबारा ऐसे जघन्य कांड की पुनरावृति न हो इसको लेकर पंचायत हुई। मंगलवार तिजारा मोड़ फिरोजपुर झिरका में हुई पंचायत में हिन्दू - मुस्लिम समाज के लोगों ने भाग लिया। जघन्य कांड की निंदा करते हुए केस में आगे की पैरवी के लिए 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। पंचायत की अध्यक्षता पूर्व नपा चैयरमेन अर्जुन देव चावला ने की। पंचायत ने एसडीएम रीगन कुमार फिरोजपुर झिरका को पंचायत स्थल में ही ज्ञापन सीएम हरियाणा के नाम सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि केस फास्टट्रेक कोर्ट में चले , ताकि आरोपी को शीघ्र से शीघ्र सजा हो सके। कम से कम 50 लाख रुपये की निर्भया फंड से आर्थिक मदद की जाये , परिवार को नौकरी मिले। इसके अलावा जिले के इतिहास के सबसे जघन्य कांड में अब तक किसी सिविल प्रशासनिक अधिकारी के घर पहुंचकर सहानुभूति नहीं जताने , साथ ही सरकार नुमाईंदे की कोई प्रतिक्रिया इतने बड़े केस में नहीं आने से भी लोग नाराज दिखे। पंचायत ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर दस दिनों में उनकी मांगों को अमलीजामा नहीं पहनाया गया तो दस जनवरी को फिरोजपुर झिरका में ही महापंचायत की जाएगी। जिसमें कोई भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है। अगर कुछ अनहोनी हुई तो उसकी जिम्मेवार सरकार होगी । पंचायत में खास बात यह रही कि जल्द से जल्द महज 24 घंटे में केस को निपटाने वाले पुलिस अधिकारियों की जमकर सराहना हुई , तो एसपी संगीता कालिया के अरावली पर्वत के उबड़ - खाबड़ एवं ऊंचाई वाले घटनास्थल पर पहुंचने की भी पंचायत ने तारीफ की। पंचायत में आरोपी के गांव निमली के पड़ोस में बसे राजस्थान के गांवों के लोग भी पंचायत में शामिल हुए। एसडीएम रीगन कुमार ने ज्ञापन सरकार के पास भेजने की बात कही तो डीएसपी वीरेंद्र सिंह बोले की वारदात को अंजाम देने वाला अकेला शख्स था , जिसे पकड़ लिया है। कोर्ट में आज पेश कर रिमांड पर लिया है। जहां तक अरावली में सुरक्षा की बात है , तो जल्दी ही पर्वतमाला के साथ बसे गांवों के सरपंच , पंच , नंबरदार इत्यादि मौजिज लोगों की सामूहिक बैठक पुलिस विभाग बुलाएगा। उन्होंने कहा कि मौजिज लोगों को निर्देश दिए जाएंगे कि कोई बच्चा या महिला अकेले पहाड़ में पशु इत्यादि चराने नहीं जाएगी। अगर उसके बावजूद भी ग्रामीण नहीं माने तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी बोले कि पीसीआर की तैनाती भी पहाड़ के साथ लगते गांवों में की जाएगी। कुल मिलाकर मासूम बच्ची के साथ हुए रेप - हत्या मामले को लेकर लोगों में गुस्सा है। कुछ ने हैदराबाद की तरफ शूट करने की बात पंचायत में कही तो किसी ने कहा कि फांसी से कम सजा उन्हें मंजूर नहीं।

गौरतलब है कि आरोपी का नाम मुकीम है , जिसकी उम्र करीब 20 वर्ष है। आरोपी ने नशे की हालत में इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया। नशे की लत ने उसे इतना बड़ा हैवान उस समय बना दिया , जब नशा करने के लिए जेब खाली थी। पहाड़ में से बकरी चोरी कर आरोपी उसे बेचकर नशे का सामान खरीदना चाहता था , लेकिन मृतक बच्ची ने आरोपी को बकरी पकड़े देखा तो वह बकरी छुड़ाने के लिए पहाड़ में अकेली आरोपी से उलझ गई। नशे के आदि शैतान का दिमाग ऐसा घूमा की उसने बकरी छोड़ने की जिद करने वाली मासूम को पहले अपनी हवस का शिकार बनाया और बाद में उसकी चुन्नी से ही उसका गला दबा दिया। आरोपी ने बच्ची को उस समय छोड़ा जब उसकी जबान तक बाहर आ गई। जैसे ही बच्ची ने दम तोडा तो आरोपी बकरी को लेकर फिरोजपुर झिरका शहर की तरफ चल दिया। डीएसपी वीरेंद्र सिंह एसआईटी प्रमुख ने पत्रकारों की बताया कि पुलिस ने वारदात का खुलासा करने के लिए 6 टीमें गठित की , जिनमें सीआईए नूह इंस्पेक्टर , फिरोजपुर झिरका सीआईए इंचार्ज , सिटी पुलिस चौकी इंचार्ज फिरोजपुर झिरका , महिला थाना एसएचओ सीमा , साईबर क्राइम टीम , फिरोजपुर झिरका एसएचओ हरिसिंह ने मोर्चा संभाला। उसी दौरान पुलिस को शहर में मकान के बाहर लगे सीसीटीवी में बकरी ले जाते समय एक संदिग्ध दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोचने के लिए जाल बिछाना शुरू किया और नूह बस अड्डा से सोमवार को आरोपी मुकीम उर्फ़ मुक्की उर्फ़ दुडकी को दिल्ली भागने से पहले ही दबोच लिया। अब आरोपी पुलिस के शिकंजे में है। डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी से बकरी एवं वारदात के समय पहने हुए कपडे , जूते इत्यादि की बरामदगी करनी है , साथ ही अन्य पूछताछ भी करनी है। इसके लिए आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी है। डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गत 26 दिसंबर को तीन लड़कियां अरावली पर्वत में बकरी चराने गई थी। उसके बाद तीनों अपनी बकरियों को पानी पानी पिलाने के लिए वापस चल दी। उसी दौरान तीसरी कक्षा की मासूम बच्ची की एक बकरी उसे दिखाई नहीं दी , तो वह अपनी दोनों सहेलियों से बकरी लाने की बात कहकर दोबारा पहाड़ में बकरी ढूंढने निकल पड़ी। बच्ची को एक व्यक्ति उसकी बकरी पकड़े दिखाई दिया तो वह उससे छोड़ने की गुहार लगाने लगी। नशेड़ी ने बकरी नहीं छोड़ी तो लड़की उससे उलझने लगी। बस उसकी यही नादानी उसकी जान की दुश्मन बन गई। दरिंदे ने मासूम को ऐसे जख्म दिए तो उसके परिवार के सीने में ही नहीं बल्कि इलाके के लोगों के सीने में भी किसी नासूर की तरफ चुभ रहे हैं। एसपी संगीता कालिया ने केवल घटना के दिन अरावली पर्वत में घटना स्थल पहुंची बल्कि केस का निपटान जल्द से जल्द करने के लिए गठित की गई 6 टीमों से पल - पल की अपडेट लेती रही।
गौरतलब है कि गुरुवार को ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टियाँ की हुई थी। तीसरी कक्षा की छात्रा अपने गांव के समीप स्थित अरावली पर्वत की श्रृंखला में अपनी बकरी को ढूंढने के लिए चली गई। शाम होते देख लड़की के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों - ग्रामीणों ने लड़की की तलाश शुरू की। करीब 40 - 50 ग्रामीणों ने लड़की को टॉर्च इत्यादि लेकर खूब ढूंढा , लेकिन ज्यादा ठंड के सामने उनके हौंसले टूटने लगे तो निराश होकर लौट आये। शुक्रवार को दिन निकलते ही लड़की की तलाश अरावली पर्वत में फिर शुरू हुई तो घर से करीब तीन किलोमीटर दूर बच्ची का शव नग्न अवस्था में मिला। शव की हालत देखकर परिजनों - ग्रामीणों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। रात्रि में ज्यादा ठंड होने से खून से सना लड़की का शव अकड़ा हुआ मिला। शव की हालत देखकर पुलिस को आशंका है कि किसी वहशी दरिंदे ने बच्ची के साथ रेप किया और बाद में उसकी चुन्नी से गला दबाकर उसकी जान ले ली। जान लेने से पहले बच्ची के साथ दरिंदगी की सभी सीमाओं को चूर - चूर किया गया। मामले जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी और पुलिस विभाग ने आला अधिकारियों को अवगत कराया। मामले की नजाकत को देखते हुए एसपी संगीता कालिया फिरोजपुर झिरका पहुंची और अरावली पर्वत स्थल का दौरा किया। पुलिस ने लड़की के शव को बरामद कर लिया है। पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप तथा गला दबाने की पुष्टि होने के साथ - साथ एसआईटी का गठन डीएसपी वीरेंद्र सिंह फिरोजपुर झिरका के नेतृत्व में किया।
संदिग्ध देखा , लेकिन किसी को शक नहीं हुआ ;- मृतक बच्ची के गांव के लोगों ने गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति को अरावली से एक बकरी लेकर नीचे उतरते हुए देखा , लेकिन गुरुवार को फिरोजपुर झिरका शहर में लगने वाली पशु पैठ की वजह से ग्रामीणों ने अज्ञात व्यक्ति से कोई पूछताछ नहीं की। बच्ची का शव मिलने के बाद ग्रामीणों को शक हुआ कि उनकी बेटी की हत्या बेरहमी से उसी शख्स ने की है। पुलिस ने ग्रामीणों से बातचीत के बाद संदिग्ध की तलाश तेज कर दी है। बस इसी संदिग्ध को तीसरी आंख ने बकरी ले जाते कैद कर लिया। जिसकी वजह से महज 24 घंटे में इस ब्लाइंड रेप - हत्या की बड़ी कड़ी सुलझ गई।
बाइट ;- आजाद मोहमद पूर्व डिप्टी स्पीकर
बाइट ;- अर्जुनदेव चावला सदर पंचायत
बाइट ;- फजरुद्दीन बेसर समाजसेवी एवं पूर्व सरपंच
बाइट ;- उमर मोहमद पाड़ला समाजसेवी
बाइट ;- वीरेंद्र सिंह डीएसपी एसआईटी प्रमुख एवं डीएसपी फिरोजपुर झिरका
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात

Body:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी ;- आठ साल की तीसरी कक्षा की छात्रा रेप - हत्या मामले में हुई पंचायत
फिरोजपुर झिरका शहर के समीप अरावली की विशालकाय श्रृंखला में आठ साल की तीसरी कक्षा की छात्रा का चार दिन पहले रेप - हत्या मामले में दोषी को तत्काल सजा दिलाने , पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाने , परिवार के सदस्य को नौकरी दिलाने तथा अरावली में दोबारा ऐसे जघन्य कांड की पुनरावृति न हो इसको लेकर पंचायत हुई। मंगलवार तिजारा मोड़ फिरोजपुर झिरका में हुई पंचायत में हिन्दू - मुस्लिम समाज के लोगों ने भाग लिया। जघन्य कांड की निंदा करते हुए केस में आगे की पैरवी के लिए 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। पंचायत की अध्यक्षता पूर्व नपा चैयरमेन अर्जुन देव चावला ने की। पंचायत ने एसडीएम रीगन कुमार फिरोजपुर झिरका को पंचायत स्थल में ही ज्ञापन सीएम हरियाणा के नाम सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि केस फास्टट्रेक कोर्ट में चले , ताकि आरोपी को शीघ्र से शीघ्र सजा हो सके। कम से कम 50 लाख रुपये की निर्भया फंड से आर्थिक मदद की जाये , परिवार को नौकरी मिले। इसके अलावा जिले के इतिहास के सबसे जघन्य कांड में अब तक किसी सिविल प्रशासनिक अधिकारी के घर पहुंचकर सहानुभूति नहीं जताने , साथ ही सरकार नुमाईंदे की कोई प्रतिक्रिया इतने बड़े केस में नहीं आने से भी लोग नाराज दिखे। पंचायत ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर दस दिनों में उनकी मांगों को अमलीजामा नहीं पहनाया गया तो दस जनवरी को फिरोजपुर झिरका में ही महापंचायत की जाएगी। जिसमें कोई भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है। अगर कुछ अनहोनी हुई तो उसकी जिम्मेवार सरकार होगी । पंचायत में खास बात यह रही कि जल्द से जल्द महज 24 घंटे में केस को निपटाने वाले पुलिस अधिकारियों की जमकर सराहना हुई , तो एसपी संगीता कालिया के अरावली पर्वत के उबड़ - खाबड़ एवं ऊंचाई वाले घटनास्थल पर पहुंचने की भी पंचायत ने तारीफ की। पंचायत में आरोपी के गांव निमली के पड़ोस में बसे राजस्थान के गांवों के लोग भी पंचायत में शामिल हुए। एसडीएम रीगन कुमार ने ज्ञापन सरकार के पास भेजने की बात कही तो डीएसपी वीरेंद्र सिंह बोले की वारदात को अंजाम देने वाला अकेला शख्स था , जिसे पकड़ लिया है। कोर्ट में आज पेश कर रिमांड पर लिया है। जहां तक अरावली में सुरक्षा की बात है , तो जल्दी ही पर्वतमाला के साथ बसे गांवों के सरपंच , पंच , नंबरदार इत्यादि मौजिज लोगों की सामूहिक बैठक पुलिस विभाग बुलाएगा। उन्होंने कहा कि मौजिज लोगों को निर्देश दिए जाएंगे कि कोई बच्चा या महिला अकेले पहाड़ में पशु इत्यादि चराने नहीं जाएगी। अगर उसके बावजूद भी ग्रामीण नहीं माने तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी बोले कि पीसीआर की तैनाती भी पहाड़ के साथ लगते गांवों में की जाएगी। कुल मिलाकर मासूम बच्ची के साथ हुए रेप - हत्या मामले को लेकर लोगों में गुस्सा है। कुछ ने हैदराबाद की तरफ शूट करने की बात पंचायत में कही तो किसी ने कहा कि फांसी से कम सजा उन्हें मंजूर नहीं।

गौरतलब है कि आरोपी का नाम मुकीम है , जिसकी उम्र करीब 20 वर्ष है। आरोपी ने नशे की हालत में इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया। नशे की लत ने उसे इतना बड़ा हैवान उस समय बना दिया , जब नशा करने के लिए जेब खाली थी। पहाड़ में से बकरी चोरी कर आरोपी उसे बेचकर नशे का सामान खरीदना चाहता था , लेकिन मृतक बच्ची ने आरोपी को बकरी पकड़े देखा तो वह बकरी छुड़ाने के लिए पहाड़ में अकेली आरोपी से उलझ गई। नशे के आदि शैतान का दिमाग ऐसा घूमा की उसने बकरी छोड़ने की जिद करने वाली मासूम को पहले अपनी हवस का शिकार बनाया और बाद में उसकी चुन्नी से ही उसका गला दबा दिया। आरोपी ने बच्ची को उस समय छोड़ा जब उसकी जबान तक बाहर आ गई। जैसे ही बच्ची ने दम तोडा तो आरोपी बकरी को लेकर फिरोजपुर झिरका शहर की तरफ चल दिया। डीएसपी वीरेंद्र सिंह एसआईटी प्रमुख ने पत्रकारों की बताया कि पुलिस ने वारदात का खुलासा करने के लिए 6 टीमें गठित की , जिनमें सीआईए नूह इंस्पेक्टर , फिरोजपुर झिरका सीआईए इंचार्ज , सिटी पुलिस चौकी इंचार्ज फिरोजपुर झिरका , महिला थाना एसएचओ सीमा , साईबर क्राइम टीम , फिरोजपुर झिरका एसएचओ हरिसिंह ने मोर्चा संभाला। उसी दौरान पुलिस को शहर में मकान के बाहर लगे सीसीटीवी में बकरी ले जाते समय एक संदिग्ध दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोचने के लिए जाल बिछाना शुरू किया और नूह बस अड्डा से सोमवार को आरोपी मुकीम उर्फ़ मुक्की उर्फ़ दुडकी को दिल्ली भागने से पहले ही दबोच लिया। अब आरोपी पुलिस के शिकंजे में है। डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी से बकरी एवं वारदात के समय पहने हुए कपडे , जूते इत्यादि की बरामदगी करनी है , साथ ही अन्य पूछताछ भी करनी है। इसके लिए आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी है। डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गत 26 दिसंबर को तीन लड़कियां अरावली पर्वत में बकरी चराने गई थी। उसके बाद तीनों अपनी बकरियों को पानी पानी पिलाने के लिए वापस चल दी। उसी दौरान तीसरी कक्षा की मासूम बच्ची की एक बकरी उसे दिखाई नहीं दी , तो वह अपनी दोनों सहेलियों से बकरी लाने की बात कहकर दोबारा पहाड़ में बकरी ढूंढने निकल पड़ी। बच्ची को एक व्यक्ति उसकी बकरी पकड़े दिखाई दिया तो वह उससे छोड़ने की गुहार लगाने लगी। नशेड़ी ने बकरी नहीं छोड़ी तो लड़की उससे उलझने लगी। बस उसकी यही नादानी उसकी जान की दुश्मन बन गई। दरिंदे ने मासूम को ऐसे जख्म दिए तो उसके परिवार के सीने में ही नहीं बल्कि इलाके के लोगों के सीने में भी किसी नासूर की तरफ चुभ रहे हैं। एसपी संगीता कालिया ने केवल घटना के दिन अरावली पर्वत में घटना स्थल पहुंची बल्कि केस का निपटान जल्द से जल्द करने के लिए गठित की गई 6 टीमों से पल - पल की अपडेट लेती रही।
गौरतलब है कि गुरुवार को ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टियाँ की हुई थी। तीसरी कक्षा की छात्रा अपने गांव के समीप स्थित अरावली पर्वत की श्रृंखला में अपनी बकरी को ढूंढने के लिए चली गई। शाम होते देख लड़की के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों - ग्रामीणों ने लड़की की तलाश शुरू की। करीब 40 - 50 ग्रामीणों ने लड़की को टॉर्च इत्यादि लेकर खूब ढूंढा , लेकिन ज्यादा ठंड के सामने उनके हौंसले टूटने लगे तो निराश होकर लौट आये। शुक्रवार को दिन निकलते ही लड़की की तलाश अरावली पर्वत में फिर शुरू हुई तो घर से करीब तीन किलोमीटर दूर बच्ची का शव नग्न अवस्था में मिला। शव की हालत देखकर परिजनों - ग्रामीणों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। रात्रि में ज्यादा ठंड होने से खून से सना लड़की का शव अकड़ा हुआ मिला। शव की हालत देखकर पुलिस को आशंका है कि किसी वहशी दरिंदे ने बच्ची के साथ रेप किया और बाद में उसकी चुन्नी से गला दबाकर उसकी जान ले ली। जान लेने से पहले बच्ची के साथ दरिंदगी की सभी सीमाओं को चूर - चूर किया गया। मामले जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी और पुलिस विभाग ने आला अधिकारियों को अवगत कराया। मामले की नजाकत को देखते हुए एसपी संगीता कालिया फिरोजपुर झिरका पहुंची और अरावली पर्वत स्थल का दौरा किया। पुलिस ने लड़की के शव को बरामद कर लिया है। पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप तथा गला दबाने की पुष्टि होने के साथ - साथ एसआईटी का गठन डीएसपी वीरेंद्र सिंह फिरोजपुर झिरका के नेतृत्व में किया।
संदिग्ध देखा , लेकिन किसी को शक नहीं हुआ ;- मृतक बच्ची के गांव के लोगों ने गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति को अरावली से एक बकरी लेकर नीचे उतरते हुए देखा , लेकिन गुरुवार को फिरोजपुर झिरका शहर में लगने वाली पशु पैठ की वजह से ग्रामीणों ने अज्ञात व्यक्ति से कोई पूछताछ नहीं की। बच्ची का शव मिलने के बाद ग्रामीणों को शक हुआ कि उनकी बेटी की हत्या बेरहमी से उसी शख्स ने की है। पुलिस ने ग्रामीणों से बातचीत के बाद संदिग्ध की तलाश तेज कर दी है। बस इसी संदिग्ध को तीसरी आंख ने बकरी ले जाते कैद कर लिया। जिसकी वजह से महज 24 घंटे में इस ब्लाइंड रेप - हत्या की बड़ी कड़ी सुलझ गई।
बाइट ;- आजाद मोहमद पूर्व डिप्टी स्पीकर
बाइट ;- अर्जुनदेव चावला सदर पंचायत
बाइट ;- फजरुद्दीन बेसर समाजसेवी एवं पूर्व सरपंच
बाइट ;- उमर मोहमद पाड़ला समाजसेवी
बाइट ;- वीरेंद्र सिंह डीएसपी एसआईटी प्रमुख एवं डीएसपी फिरोजपुर झिरका
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात

Conclusion:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी ;- आठ साल की तीसरी कक्षा की छात्रा रेप - हत्या मामले में हुई पंचायत
फिरोजपुर झिरका शहर के समीप अरावली की विशालकाय श्रृंखला में आठ साल की तीसरी कक्षा की छात्रा का चार दिन पहले रेप - हत्या मामले में दोषी को तत्काल सजा दिलाने , पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाने , परिवार के सदस्य को नौकरी दिलाने तथा अरावली में दोबारा ऐसे जघन्य कांड की पुनरावृति न हो इसको लेकर पंचायत हुई। मंगलवार तिजारा मोड़ फिरोजपुर झिरका में हुई पंचायत में हिन्दू - मुस्लिम समाज के लोगों ने भाग लिया। जघन्य कांड की निंदा करते हुए केस में आगे की पैरवी के लिए 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। पंचायत की अध्यक्षता पूर्व नपा चैयरमेन अर्जुन देव चावला ने की। पंचायत ने एसडीएम रीगन कुमार फिरोजपुर झिरका को पंचायत स्थल में ही ज्ञापन सीएम हरियाणा के नाम सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि केस फास्टट्रेक कोर्ट में चले , ताकि आरोपी को शीघ्र से शीघ्र सजा हो सके। कम से कम 50 लाख रुपये की निर्भया फंड से आर्थिक मदद की जाये , परिवार को नौकरी मिले। इसके अलावा जिले के इतिहास के सबसे जघन्य कांड में अब तक किसी सिविल प्रशासनिक अधिकारी के घर पहुंचकर सहानुभूति नहीं जताने , साथ ही सरकार नुमाईंदे की कोई प्रतिक्रिया इतने बड़े केस में नहीं आने से भी लोग नाराज दिखे। पंचायत ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर दस दिनों में उनकी मांगों को अमलीजामा नहीं पहनाया गया तो दस जनवरी को फिरोजपुर झिरका में ही महापंचायत की जाएगी। जिसमें कोई भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है। अगर कुछ अनहोनी हुई तो उसकी जिम्मेवार सरकार होगी । पंचायत में खास बात यह रही कि जल्द से जल्द महज 24 घंटे में केस को निपटाने वाले पुलिस अधिकारियों की जमकर सराहना हुई , तो एसपी संगीता कालिया के अरावली पर्वत के उबड़ - खाबड़ एवं ऊंचाई वाले घटनास्थल पर पहुंचने की भी पंचायत ने तारीफ की। पंचायत में आरोपी के गांव निमली के पड़ोस में बसे राजस्थान के गांवों के लोग भी पंचायत में शामिल हुए। एसडीएम रीगन कुमार ने ज्ञापन सरकार के पास भेजने की बात कही तो डीएसपी वीरेंद्र सिंह बोले की वारदात को अंजाम देने वाला अकेला शख्स था , जिसे पकड़ लिया है। कोर्ट में आज पेश कर रिमांड पर लिया है। जहां तक अरावली में सुरक्षा की बात है , तो जल्दी ही पर्वतमाला के साथ बसे गांवों के सरपंच , पंच , नंबरदार इत्यादि मौजिज लोगों की सामूहिक बैठक पुलिस विभाग बुलाएगा। उन्होंने कहा कि मौजिज लोगों को निर्देश दिए जाएंगे कि कोई बच्चा या महिला अकेले पहाड़ में पशु इत्यादि चराने नहीं जाएगी। अगर उसके बावजूद भी ग्रामीण नहीं माने तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी बोले कि पीसीआर की तैनाती भी पहाड़ के साथ लगते गांवों में की जाएगी। कुल मिलाकर मासूम बच्ची के साथ हुए रेप - हत्या मामले को लेकर लोगों में गुस्सा है। कुछ ने हैदराबाद की तरफ शूट करने की बात पंचायत में कही तो किसी ने कहा कि फांसी से कम सजा उन्हें मंजूर नहीं।

गौरतलब है कि आरोपी का नाम मुकीम है , जिसकी उम्र करीब 20 वर्ष है। आरोपी ने नशे की हालत में इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया। नशे की लत ने उसे इतना बड़ा हैवान उस समय बना दिया , जब नशा करने के लिए जेब खाली थी। पहाड़ में से बकरी चोरी कर आरोपी उसे बेचकर नशे का सामान खरीदना चाहता था , लेकिन मृतक बच्ची ने आरोपी को बकरी पकड़े देखा तो वह बकरी छुड़ाने के लिए पहाड़ में अकेली आरोपी से उलझ गई। नशे के आदि शैतान का दिमाग ऐसा घूमा की उसने बकरी छोड़ने की जिद करने वाली मासूम को पहले अपनी हवस का शिकार बनाया और बाद में उसकी चुन्नी से ही उसका गला दबा दिया। आरोपी ने बच्ची को उस समय छोड़ा जब उसकी जबान तक बाहर आ गई। जैसे ही बच्ची ने दम तोडा तो आरोपी बकरी को लेकर फिरोजपुर झिरका शहर की तरफ चल दिया। डीएसपी वीरेंद्र सिंह एसआईटी प्रमुख ने पत्रकारों की बताया कि पुलिस ने वारदात का खुलासा करने के लिए 6 टीमें गठित की , जिनमें सीआईए नूह इंस्पेक्टर , फिरोजपुर झिरका सीआईए इंचार्ज , सिटी पुलिस चौकी इंचार्ज फिरोजपुर झिरका , महिला थाना एसएचओ सीमा , साईबर क्राइम टीम , फिरोजपुर झिरका एसएचओ हरिसिंह ने मोर्चा संभाला। उसी दौरान पुलिस को शहर में मकान के बाहर लगे सीसीटीवी में बकरी ले जाते समय एक संदिग्ध दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोचने के लिए जाल बिछाना शुरू किया और नूह बस अड्डा से सोमवार को आरोपी मुकीम उर्फ़ मुक्की उर्फ़ दुडकी को दिल्ली भागने से पहले ही दबोच लिया। अब आरोपी पुलिस के शिकंजे में है। डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी से बकरी एवं वारदात के समय पहने हुए कपडे , जूते इत्यादि की बरामदगी करनी है , साथ ही अन्य पूछताछ भी करनी है। इसके लिए आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी है। डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गत 26 दिसंबर को तीन लड़कियां अरावली पर्वत में बकरी चराने गई थी। उसके बाद तीनों अपनी बकरियों को पानी पानी पिलाने के लिए वापस चल दी। उसी दौरान तीसरी कक्षा की मासूम बच्ची की एक बकरी उसे दिखाई नहीं दी , तो वह अपनी दोनों सहेलियों से बकरी लाने की बात कहकर दोबारा पहाड़ में बकरी ढूंढने निकल पड़ी। बच्ची को एक व्यक्ति उसकी बकरी पकड़े दिखाई दिया तो वह उससे छोड़ने की गुहार लगाने लगी। नशेड़ी ने बकरी नहीं छोड़ी तो लड़की उससे उलझने लगी। बस उसकी यही नादानी उसकी जान की दुश्मन बन गई। दरिंदे ने मासूम को ऐसे जख्म दिए तो उसके परिवार के सीने में ही नहीं बल्कि इलाके के लोगों के सीने में भी किसी नासूर की तरफ चुभ रहे हैं। एसपी संगीता कालिया ने केवल घटना के दिन अरावली पर्वत में घटना स्थल पहुंची बल्कि केस का निपटान जल्द से जल्द करने के लिए गठित की गई 6 टीमों से पल - पल की अपडेट लेती रही।
गौरतलब है कि गुरुवार को ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टियाँ की हुई थी। तीसरी कक्षा की छात्रा अपने गांव के समीप स्थित अरावली पर्वत की श्रृंखला में अपनी बकरी को ढूंढने के लिए चली गई। शाम होते देख लड़की के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों - ग्रामीणों ने लड़की की तलाश शुरू की। करीब 40 - 50 ग्रामीणों ने लड़की को टॉर्च इत्यादि लेकर खूब ढूंढा , लेकिन ज्यादा ठंड के सामने उनके हौंसले टूटने लगे तो निराश होकर लौट आये। शुक्रवार को दिन निकलते ही लड़की की तलाश अरावली पर्वत में फिर शुरू हुई तो घर से करीब तीन किलोमीटर दूर बच्ची का शव नग्न अवस्था में मिला। शव की हालत देखकर परिजनों - ग्रामीणों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। रात्रि में ज्यादा ठंड होने से खून से सना लड़की का शव अकड़ा हुआ मिला। शव की हालत देखकर पुलिस को आशंका है कि किसी वहशी दरिंदे ने बच्ची के साथ रेप किया और बाद में उसकी चुन्नी से गला दबाकर उसकी जान ले ली। जान लेने से पहले बच्ची के साथ दरिंदगी की सभी सीमाओं को चूर - चूर किया गया। मामले जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी और पुलिस विभाग ने आला अधिकारियों को अवगत कराया। मामले की नजाकत को देखते हुए एसपी संगीता कालिया फिरोजपुर झिरका पहुंची और अरावली पर्वत स्थल का दौरा किया। पुलिस ने लड़की के शव को बरामद कर लिया है। पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप तथा गला दबाने की पुष्टि होने के साथ - साथ एसआईटी का गठन डीएसपी वीरेंद्र सिंह फिरोजपुर झिरका के नेतृत्व में किया।
संदिग्ध देखा , लेकिन किसी को शक नहीं हुआ ;- मृतक बच्ची के गांव के लोगों ने गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति को अरावली से एक बकरी लेकर नीचे उतरते हुए देखा , लेकिन गुरुवार को फिरोजपुर झिरका शहर में लगने वाली पशु पैठ की वजह से ग्रामीणों ने अज्ञात व्यक्ति से कोई पूछताछ नहीं की। बच्ची का शव मिलने के बाद ग्रामीणों को शक हुआ कि उनकी बेटी की हत्या बेरहमी से उसी शख्स ने की है। पुलिस ने ग्रामीणों से बातचीत के बाद संदिग्ध की तलाश तेज कर दी है। बस इसी संदिग्ध को तीसरी आंख ने बकरी ले जाते कैद कर लिया। जिसकी वजह से महज 24 घंटे में इस ब्लाइंड रेप - हत्या की बड़ी कड़ी सुलझ गई।
बाइट ;- आजाद मोहमद पूर्व डिप्टी स्पीकर
बाइट ;- अर्जुनदेव चावला सदर पंचायत
बाइट ;- फजरुद्दीन बेसर समाजसेवी एवं पूर्व सरपंच
बाइट ;- उमर मोहमद पाड़ला समाजसेवी
बाइट ;- वीरेंद्र सिंह डीएसपी एसआईटी प्रमुख एवं डीएसपी फिरोजपुर झिरका
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.