ETV Bharat / state

Nuh News: नूंह में AAP नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

Nuh News: नूंह में आम आदमी पार्टी के नेता फखरुद्दीन पर जान से मारने की धमकी और सोने की चेन तथा नगदी छीनने के मामले में एफआईआर हो गई है. थाना शहर नूंह ने आप नेता के खिलाफ आर्म्स एक्ट तथा विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी नेता फरार बताए जा रहा है.

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 22, 2023, 5:59 PM IST

case registered against AAP leader
case registered against AAP leader

नूंह: आम आदमी पार्टी के नेता फखरुद्दीन एडवोकेट और दो नामजद समेत 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ सिटी थाना नूंह पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. घटना 20 सितंबर की बताई जा रही है. ARO ऑफिस शाहपुर नंगली रोड पर सरकारी नीलामी में भाग लेने के दौरान मारपीट व लूटपाट की घटना सामने आई था. आरोपी नेता फिलहाल फरार है.

ये भी पढ़ें: Aftab Ahmed Statement on Ramesh bidhuri: बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी पर बरसे आफताब अहमद, कहा- सांसद पर हो कड़ी कार्रवाई, पीएम मोदी मांगें माफी

जानकारी के मुताबिक, सिटी थाना नूंह में जकरिया निवासी वार्ड नंबर-9 ने आईटीआई कॉलोनी सोहना ने सिटी थाना नूंह में शिकायत देकर आरोप लगाया कि वो 20 सितंबर को एआरओ ऑफिस शाहपुर नंगली रोड पर एक सरकारी जमीन नीलामी में भाग लेने के लिए आया था. बोली का रिजर्व मूल्य 4 करोड़ 50 लाख 75 हजार रुपये था. जिसकी एवज में 22 लाख 53 हजार 750 रुपयी की डीडी उसके भाई रिजवान के नाम से नीलामी के लिए एआरओ ऑफिस में जमा कराई थी.

दोपहर करीब 2 बजे नीलामी ARO ऑफिस में शुरू की गई तो फखरुद्दीन निवासी हिदायत कॉलोनी नूंह व इक्का निवासी नूंह व 15-20 गांव सलाहेड़ी व चंदेनी के आदमी लेकर एआरओ ऑफिस आ गए और नीलामी के दौरान भीड़ न लगाने के लिए धमकाया. जब शिकायतकर्ता ने उनसे कहा कि सरकारी नीलामी है, बोली कोई भी लगा सकता है. तो वकीलों ने गाली गलौच और हाथापाई करनी शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, उधार पैसा वापस नहीं करने पर मार दी थी गोली

आरोप है कि आप नेता ने झगड़ा करके 47 हजार की नकदी व गले में दो तोले की सोने की चेन जबरदस्ती छीन ली. इस दौरान पीड़ित को मारपीट में चोट भी आई और जब विरोध किया तो आम आदमी पार्टी के नेता फखरुद्दीन ने रिवाल्वर तान कर जान से मारने की धमकी दी और कहा कि आज तो नीलामी कैंसिल करवा देंगे. लेकिन आगे से नीलामी में आए तो तुम्हें जान से मार देंगे.

शिकायतकर्ता ने बताया कि जो लोग वहां बोली लगाने के लिए पहुंचे थे उनकी और पार्टनर नवीन कुमार ने उक्त लोगों से बचाकर ऑफिस में बंद कर दिया. जिससे शिकायतकर्ता और अन्य लोगों की जान बच गई. इस दौरान पुलिस को फोन किया और 112 नंबर गाड़ी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद मारपीट में घायल व्यक्ति ने सीएचसी नूंह में अपनी Medical Loss Ratios कटवाई और सिटी नूंह पुलिस को शिकायत दी.

जब इस बारे में एआरओ अधिकारी जितेंद्र कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन करीब पौने चार एकड़ की नीलामी हुई थी. जिसमें करीब 11 डीलरों ने डिमांड ड्राफ्ट जमा करा दिए थे. लेकिन उन दिनों इंटरनेट बंद होने की वजह से कुछ लोग डिमांड ड्राफ्ट जमा नहीं कर पाए थे. इसलिए इस दिन नीलामी को पोस्टपोन करने की बात थी. लेकिन इस दौरान कार्यालय में झगड़ा हो गया. जिसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाया गया और पुलिस ने आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया. केस दर्ज होने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता फरार बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Faridabad Crime News: महिला के साथ रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सेक्टर 15 एसबीआई ब्रांच में गार्ड की नौकरी करता है शख्स

नूंह: आम आदमी पार्टी के नेता फखरुद्दीन एडवोकेट और दो नामजद समेत 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ सिटी थाना नूंह पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. घटना 20 सितंबर की बताई जा रही है. ARO ऑफिस शाहपुर नंगली रोड पर सरकारी नीलामी में भाग लेने के दौरान मारपीट व लूटपाट की घटना सामने आई था. आरोपी नेता फिलहाल फरार है.

ये भी पढ़ें: Aftab Ahmed Statement on Ramesh bidhuri: बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी पर बरसे आफताब अहमद, कहा- सांसद पर हो कड़ी कार्रवाई, पीएम मोदी मांगें माफी

जानकारी के मुताबिक, सिटी थाना नूंह में जकरिया निवासी वार्ड नंबर-9 ने आईटीआई कॉलोनी सोहना ने सिटी थाना नूंह में शिकायत देकर आरोप लगाया कि वो 20 सितंबर को एआरओ ऑफिस शाहपुर नंगली रोड पर एक सरकारी जमीन नीलामी में भाग लेने के लिए आया था. बोली का रिजर्व मूल्य 4 करोड़ 50 लाख 75 हजार रुपये था. जिसकी एवज में 22 लाख 53 हजार 750 रुपयी की डीडी उसके भाई रिजवान के नाम से नीलामी के लिए एआरओ ऑफिस में जमा कराई थी.

दोपहर करीब 2 बजे नीलामी ARO ऑफिस में शुरू की गई तो फखरुद्दीन निवासी हिदायत कॉलोनी नूंह व इक्का निवासी नूंह व 15-20 गांव सलाहेड़ी व चंदेनी के आदमी लेकर एआरओ ऑफिस आ गए और नीलामी के दौरान भीड़ न लगाने के लिए धमकाया. जब शिकायतकर्ता ने उनसे कहा कि सरकारी नीलामी है, बोली कोई भी लगा सकता है. तो वकीलों ने गाली गलौच और हाथापाई करनी शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, उधार पैसा वापस नहीं करने पर मार दी थी गोली

आरोप है कि आप नेता ने झगड़ा करके 47 हजार की नकदी व गले में दो तोले की सोने की चेन जबरदस्ती छीन ली. इस दौरान पीड़ित को मारपीट में चोट भी आई और जब विरोध किया तो आम आदमी पार्टी के नेता फखरुद्दीन ने रिवाल्वर तान कर जान से मारने की धमकी दी और कहा कि आज तो नीलामी कैंसिल करवा देंगे. लेकिन आगे से नीलामी में आए तो तुम्हें जान से मार देंगे.

शिकायतकर्ता ने बताया कि जो लोग वहां बोली लगाने के लिए पहुंचे थे उनकी और पार्टनर नवीन कुमार ने उक्त लोगों से बचाकर ऑफिस में बंद कर दिया. जिससे शिकायतकर्ता और अन्य लोगों की जान बच गई. इस दौरान पुलिस को फोन किया और 112 नंबर गाड़ी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद मारपीट में घायल व्यक्ति ने सीएचसी नूंह में अपनी Medical Loss Ratios कटवाई और सिटी नूंह पुलिस को शिकायत दी.

जब इस बारे में एआरओ अधिकारी जितेंद्र कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन करीब पौने चार एकड़ की नीलामी हुई थी. जिसमें करीब 11 डीलरों ने डिमांड ड्राफ्ट जमा करा दिए थे. लेकिन उन दिनों इंटरनेट बंद होने की वजह से कुछ लोग डिमांड ड्राफ्ट जमा नहीं कर पाए थे. इसलिए इस दिन नीलामी को पोस्टपोन करने की बात थी. लेकिन इस दौरान कार्यालय में झगड़ा हो गया. जिसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाया गया और पुलिस ने आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया. केस दर्ज होने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता फरार बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Faridabad Crime News: महिला के साथ रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सेक्टर 15 एसबीआई ब्रांच में गार्ड की नौकरी करता है शख्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.