नूंह : मेवात के खिलाड़ियों का धाकड़ प्रदर्शन जारी है. पंजाब के लुधियाना में आयोजित की गई सीबीएसई नॉर्थ क्लस्टर मुक्केबाजी कॉम्पिटिशन में दो महिला खिलाड़ियों ने गोल्ड और ब्राॉन्ज जीतकर मेवात का नाम रौशन कर दिया है.
दीपिका ने जीता गोल्ड मेडल : मेवात मॉडल स्कूल नगीना में 12वीं की छात्रा दीपिका ने मुक्केबाज़ी में दमदार प्रदर्शन करते हुए दूसरी छात्राओं को परास्त कर गोल्ड मेडल जीता है.
सिद्धि जैन ने जीता ब्रॉन्ज मेडल : वहीं जिले की दूसरी छात्रा की बात करें तो सिद्धि जैन ने अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया है.
राजीव गांधी खेल परिसर में प्रैक्टिस : दोनों खिलाड़ी दीपिका और सिद्धि जैन राजीव गांधी खेल परिसर नगीना के मुक्केबाजी सेंटर में प्रैक्टिस करते हैं. वहीं उनके मुक्केबाजी ट्रेनर मनोज कुमार ने भी दोनों खिलाड़ियों को मेडल जीतने पर बधाई दी है. साथ ही उन्होंने आगे हरियाणा के महेंद्रगढ़ में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए दीपिका को शुभकामनाएं दी है.
बॉक्सिंग में मेवात का दबदबा : इससे पहले मेवात मुक्केबाजी सेंटर के तीन खिलाड़ियों ने फरीदाबाद में आयोजित स्कूल स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी एक गोल्ड और और दो ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए थे. गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी मनीष कौशिक भी आगे होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हरियाणा की तरफ से पार्टिसिपेट करेगा. कांस्य पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में अमरजीत और आफताब हैं. दोनों खिलाड़ी मेवात के मुक्केबाजी खेल अकादमी में अभ्यास करते हैं.
ये भी पढ़ें : Bronze medalist Anish Yadav: एशियन गेम्स में कांस्य पदक विजेता अनीश बनवाला का करनाल पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
अच्छे प्रदर्शन पर खुशी : आपको बता दें कि मेवात क्षेत्र में मुक्केबाजी अकादमी के खिलाड़ी लगातार अपनी लगन और मेहनत से मेवात का नाम मुक्केबाजी के क्षेत्र में रौशन कर रहे हैं.