नूंह: जहां चाह है वहीं राह है...कुछ ऐसा ही कर दिखाया है नूंह जिले के नीमका गांव के रहने वाले इरफान (Irfan of Nuh Neemka village) ने. इरफान 28 साल का वह युवक है जिसने कॉन्स्टेबल पद पर रहते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखी. इरफान ने शिक्षा क्षेत्र में वो मुकाम हासिल किया है जिसका सपना हर दूसरा व्यक्ति देखता है. इरफान के प्रयासों औऱ सफलता की तारीफ हरियाणा पुलिस के तेजतर्रार अधिकारी पंकज नैन ने भी की है. बता दें कि इरफान 2019 में हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात हुआ था.
इरफान के नक्शे कदम पर चल रहा छोटा भाई: कांस्टेबल पद पर रहते हुए इरफान ने अपनी पढ़ाई जारी रखी. उन्हें देश के प्रतिष्ठित आईआईएम इंदौर और जम्मू से फैलोशिप के लिए निमंत्रण भी मिला है. बता दें कि अब इरफान अब हरियाणा पुलिस की नौकरी छोड़कर आईआईएम इंदौर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. बड़े भाई के नक्शे कदम पर चलते हुए छोटे भाई एहसान ने भी इसी साल हरियाणा पुलिस में सिलेक्शन पाया है. कांस्टेबल इरफान की हरियाणा ही नहीं बल्कि देशभर में तारीफ हो रही है. अगर कुछ कर गुजरने का जुनून व जज्बा हो तो कोई भी बाधा पार की जा सकती है और नौकरी में रहते हुए भी बड़े से बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है लाडले की इस उपलब्धि से नीमका गांव में जश्न का माहौल है तो माता पिता व भाई बहनों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.
सफलता के पीछे परिवार का श्रेय: इरफान अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को देते हैं. इरफान के पिता नसरूदीन नीमका सुगड़ा गांव के एक किसान ((Nuh constable Irfan)) हैं. उन्होंने 2019 में हरियाणा पलिस में ज्वाइनिंग की थी. सिपाही के पद पर रहते हुए इरफान ने IIM इंदौर से PHD की. छोटे भाई अहसान का भी हरियाणा पुलिस में 2022 में सेलेक्शन हुआ है. इरफान के परिवार में पांच भाई, 7 बहन हैं. कुल मिलाकर बात करें तो इरफान के 12 बहन-भाई है. इरफान अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को देते हैं.
इरफान की पढ़ाई रही रुचि: इरफान ने कला पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल होडल से 82 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास किया. उसके बाद जीवन ज्योति पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पलवल से 94 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पीसीएम-साइंस से उतीर्ण (Irfan achieved position in Haryana) किया. इसके बाद इरफान ने श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम (एच) में 70 फीसदी अंकों के साथ स्नातक किया. 2017 में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से एमबीए 78.8% के साथ सफलता हासिल की. इरफना ने नौकरी के साथ 2022 में जामिया मिलिया इस्लामिया से एम.कॉम में परास्नातक किया.
इरफान का कारवां यहीं नहीं रुका. इरफान ने सिटी ग्रुप में यूएस आधारित एमएनसी में फंड अकाउंटिंग ऑफिसर के रूप में शामिल हुए. उसके बाद 2019 में हरियाणा पुलिस विभाग में शामिल हुए और बैंक धोखाधड़ी मामलों की जांच के लिए आर्थिक प्रकोष्ठ, एसपी कार्यालय जींद में कार्यरत रहे. प्रबंधन और वाणिज्य दोनों विषयों में जेआरएफ नेट उत्तीर्ण किया. इरफान ने जॉब के साथ साथ इस परीक्षा को क्लियर किया.
इरफान को फेलोशिप के लिए चुना गया: इरफान को हाल ही में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), इंदौर और IIM जम्मू में प्रबंधन में फेलो प्रोग्राम के लिए चुना गया है. उन्होंने आईआईएम इंदौर को चुना जो भारत के शीर्ष बी-स्कूलों में से एक है और दुनिया का प्रतिष्ठित संस्थान भी है. अब इरफान इंदौर में मेवात जिले का नाम रौशन कर रहे हैं. साथ ही करोड़ों पुलिस के जवानों के लिए आगे बढ़ने की प्रेरणा का संदेश इरफान दे रहे हैं.